राजस्थान के सीएम पद के प्रबल दावेदार बाबा बालकनाथ के पास कितना पैसा है, कितने पढ़े-लिखें

 0
राजस्थान के सीएम पद के प्रबल दावेदार बाबा बालकनाथ के पास कितना पैसा है, कितने पढ़े-लिखें

 

राजस्थान के सीएम पद के प्रबल दावेदार बाबा बालकनाथ के पास कितना पैसा है, कितने पढ़े-लिखें

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद अब नए मुख्यमंत्री को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इसमें राजस्थान के योगी और नाथ संप्रदाय से आने वाले बाबा बालकनाथ का नाम भी मजबूती से सामने आ रहा है। यह वही संप्रदाय है, जिससे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ  आते हैं। योगी की तरह बाबा बालकनाथ भी बीजेपी के फायरब्रांड नेता हैं। उनकी उम्र सिर्फ 39 साल ही है। आइए जानते हैं उनकी कुल संपत्ति और पढ़ाई-लिखाई...

सांसद रहेंगे या सीएम बनेंगे बाबा बालकनाथ

बाबा बालकनाथ राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर आए हैं। इस बार अलवर सांसद रहते हुए उन्होंने विधायकी का चुनाव जीता है। अब सवाल यह है कि वे सांसदी छोड़कर क्या विधायक बने रहेंगे और राज्य से नए मुख्यमंत्री बनेंगे या सांसद ही रहेंगे।

बाबा बालकनाथ कितने पढ़े-लिखे

16 अप्रैल, 1984 को बाबा बालकनाथ का जन्म अलवर के कोहराना गांव के यादव परिवार में हुआ था। परिवार खेती-किसानी का काम करता था। हालांकि, बाबा बालकनाथ का मन बचपन से ही साधु-संतों की सेवा में लग गया था। 6 साल की उम्र में ही वे अध्यात्म से जु़ड़ गए थे। 

बहुत कम उम्र में महंत चांदनाथ के साथ हनुमानगढ़ मठ चले गए और वहां से शिक्षादीक्षा ली। बाबा बालकनाथ हरियाणा के रोहतक में मस्तनाथ मठ के महंत हैं। वे इस संप्रदाय के 8वें संत माने जाते हैं। बाबा बालकनाथ साल 2016 में मस्तनाथ मठ के उत्तराधिकारी बने थे। उन्होने इंटर तक की पढ़ाई की है। वर्तमान में बाबा मस्तनाथ विश्व विद्यालय के चांसलर भी हैं। सर्वे में अशोक गहलोत के बाद राजस्थान के दूसरे सबसे लोकप्रिय सीएम कैंडिडेट माने गए।

बाबा बालकनाथ के पास कितना पैसा

बाबा बालकनाथ ने अपने चुनावी घोषणापत्र में बताया है कि उनके पास सिर्फ 45 हजार रुपए है। सांसद के तौर पर उन्हें जो वेतन मिलता है, उसे संसद में मौजूद स्टेटबैंक आफ इंडिया ब्रांच में जमा किए हैं, जो 13,29,558 रुपए हैं। SBI तिजारा में उनके नाम 5,000 रुपए जमा हैं।

How much money does Baba Balaknath, a strong contender for the post of CM of Rajasthan, have, how educated is he?

After the victory of Bharatiya Janata Party in Rajasthan, there is now a lot of discussion about the new Chief Minister. In this, the name of Baba Balaknath, who comes from the Yogi and Nath sect of Rajasthan, is also coming forward strongly. This is the same sect from which Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath comes. Like Yogi, Baba Balaknath is also a firebrand leader of BJP. His age is only 39 years. Let us know his net worth and education...

Will Baba Balaknath remain MP or become CM?

Baba Balaknath has won the election from Tijara assembly seat of Rajasthan. This time, while being Alwar MP, he has won the legislative elections. Now the question is whether he will leave the MP and remain an MLA and become the new Chief Minister of the state or will he remain an MP.

How educated is Baba Balaknath?

Baba Balaknath was born on April 16, 1984 in a Yadav family of Kohrana village of Alwar. The family was engaged in farming. However, Baba Balaknath's mind was engaged in the service of saints and sages since childhood. He got involved in spirituality at the age of 6.

At a very young age, Mahant went to Hanumangarh Math with Chandnath and took initiation from there. Baba Balaknath is the Mahant of Mastnath Math in Rohtak, Haryana. He is considered the 8th saint of this sect. Baba Balaknath became the successor of Mastnath Math in the year 2016. He has studied till Intermediate. Presently Baba is also the Chancellor of Mastnath University. In the survey, he was considered the second most popular CM candidate of Rajasthan after Ashok Gehlot.

How much money does Baba Balaknath have?

Baba Balaknath has said in his election manifesto that he has only 45 thousand rupees. The salary he receives as an MP has been deposited in the State Bank of India branch present in the Parliament, which is Rs 13,29,558. He has a deposit of Rs 5,000 in his name in SBI Tijara.