राजस्थान का CM बनने की अटकलों के बीच बाबा बालकनाथ का लोकसभा से इस्तीफा

 0
राजस्थान का CM बनने की अटकलों के बीच बाबा बालकनाथ का लोकसभा से इस्तीफा

 

राजस्थान का CM बनने की अटकलों के बीच बाबा बालकनाथ का लोकसभा से इस्तीफा

भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान में प्रचंड जीत दर्ज की है। भाजपा से जीतने वाले प्रत्याशियों में सांसद बाबा बालकनाथ का नाम भी शामिल है। अब नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालकनाथ ने अपनी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राजस्थान के साथ ही तीन राज्यों में सीएम के नाम की चर्चा चल रही है। इनमें बाबा बालकनाथ का नाम भी शामिल है। बाबा बालकनाथ के संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद अब चर्चा का बाजार एक बार फिर गरम हो गया है। महंत बालकनाथ के इस्तीफे के बाद एक बात तो तय हो गई है कि वो अब राजस्थान विधानसभा में मौजूद रहेंगे।

तीन दिसंबर को आए चार राज्यों के नतीजों में भाजपा तीन राज्यों में सरकार बनाने जा रही है। इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम को लेकर चर्चा का दौर जारी है। बाबा बालकनाथ के इस्तीफे के बाद सीएम पद के लिए राजस्थान के सियासी गलियारों में उनके नाम की फिर चर्चा शुरू हो गई है। बालकनाथ के लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद एक बाद तय है कि राजस्थान विधानसभा में उनकी मौजूदगी रहेगी। राजस्थान विधानसभा में उनकी मौजूदगी क्या एक मुख्यमंत्री के तौर पर होगी? इस पर फैसला आना अभी बाकी है। हालांकि, बालकनाथ के इस्तीफे के बाद चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।

भाजपा में पहली पसंद
बीते दिनों चुनाव राज्यों के नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए थे। इसमें सवाल पूछ गया था कि राजस्थान के सीएम फेस के लिए सबसे बेहतर कौन है? इसके जवाब में लोगों ने सबसे ज्यादा वोट अशोक गहलोत को दिए थे। वो 32 प्रतिशत वोट के साथ पहले नंबर रहे थे। हालांकि, कांग्रेस की जबरदस्त हार के बाद वो सीएम पद की रेस से बाहर हो गए हैं। इस सर्वे रिजल्ट में दूसरे नंबर पर आए नाम ने सबको चौंका दिया था। वो नाम था भाजपा सांसद और तिजारी सीट से बीजेपी प्रत्याशी महंत बाबा बालकनाथ का। इस रिजल्ट में बाबा को 10 प्रतिशत लोगों ने सीएम पद के लिए वोट किया था। इस रिजल्ट में वसुंधरा राजे तीसरे नंबर पर आई थीं।

इन नेताओं के नाम की भी चर्चा
राजस्थान में सीएम के नाम को लेकर सस्पेंस अभी बना हुआ है। बीजेपी ने अभी तक किसी नाम की घोषणा नहीं की है। राजस्थान के सीएम को लेकर जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें बाबा बालकनाथ और वसुंधरा राजे का नाम शामिल है। इनके अलावा दीया कुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम भी चर्चा में है। बीती रात राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के दिल्ली दौरे के बाद उनके नाम को लेकर चर्चाएं तेजी से फैल रही थीं। हालांकि, भाजपा ने अभी तक राजस्थान के सीएम के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही पार्टी की तरफ से सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है।

Baba Balaknath resigns from Lok Sabha amid speculations about becoming CM of Rajasthan

Bharatiya Janata Party has registered a landslide victory in Rajasthan. Name of MP Baba Balaknath is also included among the winning candidates from BJP. Now newly elected MLA Baba Balaknath has resigned from his Lok Sabha membership. Along with Rajasthan, the name of CM is being discussed in three states. The name of Baba Balaknath is also included in these. After Baba Balaknath's resignation from the membership of Parliament, the discussion market has once again become heated. After the resignation of Mahant Balaknath, one thing has been decided that he will now be present in the Rajasthan Assembly.

According to the results of four states which came on December 3, BJP is going to form government in three states. These include Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh. A round of discussion is going on regarding the names of the Chief Ministers of these states. After the resignation of Baba Balaknath, his name has again started being discussed in the political circles of Rajasthan for the post of CM. After Balaknath's resignation from the membership of Lok Sabha, it is certain that his presence will be in the Rajasthan Assembly. Will he be present in the Rajasthan Assembly as a Chief Minister? A decision on this is yet to come. However, after Balaknath's resignation the market of discussions has become heated.

First choice in BJP
Recently, before the results of the election states came out, the results of the exit polls were revealed. In this the question was asked that who is the best for the CM face of Rajasthan? In response to this, people gave maximum votes to Ashok Gehlot. He stood first with 32 percent votes. However, after the massive defeat of Congress, he is out of the race for the post of CM. The name that came second in this survey result surprised everyone. That name was that of BJP MP and BJP candidate from Tijari seat, Mahant Baba Balaknath. In this result, 10 percent people voted for Baba for the post of CM. Vasundhara Raje came third in this result.

The names of these leaders are also discussed
There is still suspense regarding the name of CM in Rajasthan. BJP has not announced any name yet. The most discussed names regarding the CM of Rajasthan include the names of Baba Balaknath and Vasundhara Raje. Apart from these, names of Diya Kumari, Gajendra Singh Shekhawat are also in discussion. After the visit of former state CM Vasundhara Raje to Delhi last night, discussions about her name were spreading rapidly. However, BJP has not yet officially announced the name of Rajasthan CM. It is believed that the party may soon announce the name of the CM.