बीकानेर: गोगामेड़ी हत्या के बाद, पुलिस ने बीकानेर गैंगस्टर रोहित गोदारा और उसके गुर्गों को घेरने के लिए उठाए कठिन कदम

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष गोगामेड़ी की हत्या के बाद बीकानेर गैंगस्टर रोहित गोदारा को घेरने के लिए पुलिस ने कठिन कदम उठाए हैं। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर गोगामेड़ी की हत्या करने की जिम्मेवारी ली है, जिसके बाद पुलिस ने उसके गुर्गों को चिह्नित कर जेल भेजने का कड़ा एलान किया है। गुर्गे की संख्या 100 से ज्यादा है, और इनमें से 36 हार्डकोर गुर्गे हैं जिनके खिलाफ पुलिस थानों में केस दर्ज हैं। राजस्थान के बीकानेर में इस वक्त हड़कंप मचा हुआ है।

 0
बीकानेर: गोगामेड़ी हत्या के बाद, पुलिस ने बीकानेर गैंगस्टर रोहित गोदारा और उसके गुर्गों को घेरने के लिए उठाए कठिन कदम

 

बीकानेर: गोगामेड़ी हत्या के बाद, पुलिस ने बीकानेर गैंगस्टर रोहित गोदारा और उसके गुर्गों को घेरने के लिए उठाए कठिन कदम

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष गोगामेड़ी की हत्या के बाद बीकानेर गैंगस्टर रोहित गोदारा को घेरने के लिए पुलिस ने कठिन कदम उठाए हैं। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर गोगामेड़ी की हत्या करने की जिम्मेवारी ली है, जिसके बाद पुलिस ने उसके गुर्गों को चिह्नित कर जेल भेजने का कड़ा एलान किया है। गुर्गे की संख्या 100 से ज्यादा है, और इनमें से 36 हार्डकोर गुर्गे हैं जिनके खिलाफ पुलिस थानों में केस दर्ज हैं। राजस्थान के बीकानेर में इस वक्त हड़कंप मचा हुआ है।

डेढ़ साल  से फरार गैंगस्टर रोहित गोदारा तो पुलिस के हाथ नहीं आ रहा, लेकिन उसकी गैंग के लोगों को चिह्नित कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस डायरी में 100 से ज्यादा गुर्गे लिस्टेड हैं जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई और 36 हार्डकोर गुर्गों के खिलाफ पुलिस थानों में केस दर्ज होने के कारण गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पांच दिसंबर को जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष गोगामेड़ी की हत्या के बाद बीकानेर में लूणकरणसर तहसील के कपूरीसर गांव निवासी गैंगस्टर रोहित गोदारा एक बार फिर सुर्खियों में है। क्योंकि, रोहित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर गोगामेड़ी की हत्या करने की जिम्मेवारी ली है। बीकानेर पुलिस उसके गुर्गों के ठिकानों पर दबिश देकर छानबीन और पूछताछ कर रही है।

 रोहित की कुंडली खंगाली और उसके गुर्गों की पड़ताल की। सामने आया कि उसकी गैंग के 100 से ज्यादा लोगों को पुलिस चिह्नित कर चुकी है। विधानसभा चुनाव से पहले इन पर निरोधात्मक कार्रवाई कर पाबंद किया गया। अलग-अलग पुलिस थानों में केस दर्ज होने पर 36 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जिनमें से ज्यादातर जेल में ही हैं।

गैंग के फरार लोगों में रोहित का सबसे खास माना जाने वाला गुर्गा वीरेन्द्र चारण है, जो चूरू के सुजानगढ़ में बाेबासर चारणान का रहने वाला है। हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र ही विदेश में बैठे रोहित के इशारों पर गैंग चला रहा है। रोहित के साथ ही उस पर भी एक लाख रुपए का इनाम घोषित है। आशंका जताई जा रही है कि गोगामेड़ी हत्याकांड के अभियुक्तों से वीरेंद्र का कनेक्शन हो सकता है।

गौरतलब है कि गैंगस्टर रोहित 9 मई, 22 को जयपुर-जोधपुर बाईपास पर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। वह अपने साथी नवीन बॉक्सर, देवीसिंह, राजू राईका और अमरजीत बिश्नोई के साथ बाईपास पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई तो रोहित चकमा देकर फरार हो गया। उसके चारों साथी धरे गए थे। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि रोहित विदेश में रहकर अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहा है।

मोबाइल मैकेनिक की दुकान करने वाला रोहित बन गया प्रदेश का बड़ा गैंगस्टर

लूणकरणसर के कपूरीसर गांव निवासी रोहित ने दसवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़कर मोबाइल मैकेनिक का काम किया। पहले लूणकरणसर और फिर वर्ष, 2010-11 में बीकानेर में मोबाइल मैकेनिक की दुकान खोली। इस दौरान उसके खिलाफ जानलेवा हमला करने का पहला केस सदर थाने में दर्ज हुआ। उसके बाद वर्ष, 12 में महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज हुआ जिसमें वह जेल गया और अपराधियों के संपर्क में आया।

जमानत पर बाहर आया और वर्ष, 2015 तक अवैध वसूली, फिरौती, लूटपाट, डकैती, जानलेवा हमले की वारदातें की। वर्ष, 2015 में फिर जेल गया और जमानत पर बाहर आकर मोनू ग्रुप के सरगना मोनू उर्फ देवेन्द्रसिंह, राजूसिंह, सलमान भुट्टा व 15-20 लोगों के साथ हिस्ट्रीशीटर प्रशांत पूनिया पर जानलेवा हमला किया। आरोपी जेल गए और पक्के साथी बन गए। राजूसिंह, रोहित व मोनू की अपनी-अपनी गुठली गैंग, रोहित गोदारा गैंग और मोनू गैंग को मिलाकर वारदातें करने लगे।

वर्ष, 2021 में हनुमानगढ़ में सड़क हादसे के दौरान मोनू उर्फ देवेन्द्रसिंह व सत्यवीरसिंह हाडलां की मौत हो गई। उसके बाद रोहित मोनू ग्रुप को रोहित गोदारा गैंग के नाम से चलाने लगा। मई, 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्वू मूसेवाला हत्याकांड में रोहित का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन सामने आया। उसके खिलाफ अब तक 22 केस दर्ज हैं।

रोहित गैंग के सक्रिय गुर्गे

बीछवाल में रीको कॉलोनी निवासी अमरजीत बिश्नोई, उदासर निवासी देवीसिंह, हरियाणा में िभवानी निवासी नवीन उर्फ बॉक्सर, लूणकरणसर निवासी दिनेश कुमार शर्मा, गाढ़वाला निवासी राजूराम राइका, उदासर निवासी वीरेंद्र उर्फ लड्डू ब्राह्मण, पूनम सिंह उर्फ पूर्णसिंह, रानीबाजार निवासी तेजकरण उर्फ तेजू माली, गजनेर रोड चूंगी चौकी निवासी कमल डेलू, पलाना निवासी मनोज कुमार जाट, लूणकरणसर निवासी सुनील कुमार गोदारा, दानाराम जाट, रामपुरा बस्ती निवासी प्रवीणसिंह, महेन्द्रसिंह, तिलक नगर निवासी नरेन्द्रसिंह, जसरासर निवासी महेन्द्र जाट, राजाराम उर्फ राजूराम जाट, पलाना निवासी रामरतन जाट, जितेन्द्र जाट, सुरेन्द्र सियाग, भैराराम डूडी, रामपुरा बस्ती निवासी गोपाल जाट, मुक्ताप्रसाद नगर निवासी जीशान अली, गजनेर में सुरजड़ा निवासी पृथ्वीसिंह, कालू निवासी शिवचंद उर्फ शिवलाल जाट, नाल में जयमलसर निवासी विक्रमसिंह, श्रीडूंगरगढ़ निवासी राकेश ओझा, गणेश ओझा, किशमीदेसर निवासी उमेश माली, कमल, उर्फ कृष्ण उर्फ किशन, भीनासर निवासी अभिषेक कुमार, सुभाषपुरा निवासी राजूसिंह, बज्जू निवासी िशवसिंह, तिलक नगर निवासी विजयसिंह उर्फ छोटा मोनू, गोपेश्वर बस्ती निवासी हरिओम साध।

Bikaner: After Gogamedi murder, police took tough steps to surround Rohit Godara and his accomplices

After the murder of Rashtriya Rajput Karni Sena President Gogamedi, the police have taken tough steps to corner gangster Rohit Godara in Bikaner. Rohit Godara has taken responsibility for killing Gogamedi by posting on social media, after which the police has made a strict announcement to identify his henchmen and send them to jail. The number of henchmen is more than 100, and out of these, 36 are hardcore henchmen against whom cases are registered in police stations. There is a stir in Bikaner, Rajasthan at this time.

Gangster Rohit Godara, who has been absconding for one and a half years, is not being caught by the police, but his gang members are being identified and sent to jail. More than 100 henchmen are listed in the police diary against whom preventive action was taken and 36 hardcore henchmen were arrested and sent to jail as cases were registered against them in police stations.

After the murder of Rashtriya Rajput Karni Sena President Gogamedi in Jaipur on December 5, gangster Rohit Godara, resident of Kapurisar village of Lunkaransar tehsil in Bikaner, is once again in the headlines. Because, Rohit has taken the responsibility of killing Gogamedi by posting on social media. Bikaner Police is raiding the hideouts of his henchmen, investigating and interrogating them.

  Checked Rohit's horoscope and investigated his henchmen. It came to light that the police had identified more than 100 people of his gang. Before the assembly elections, preventive action was taken against them and they were banned. After cases were registered in different police stations, 36 people were arrested and sent to jail, most of whom are in jail.

Among the absconding people of the gang, Rohit's most special henchman is Virendra Charan, who is a resident of Babasar Charan in Sujangarh, Churu. History-sheeter Virendra is running the gang on the instructions of Rohit, who is sitting abroad. Along with Rohit, a reward of Rs 1 lakh has also been declared on him. It is feared that Virendra may have connections with the accused in the Gogamedi murder case.

It is noteworthy that gangster Rohit had escaped after dodging the police on Jaipur-Jodhpur bypass on May 9, 22. He along with his associates Naveen Boxer, Devi Singh, Raju Raika and Amarjeet Bishnoi were planning to commit the crime on the bypass. When police reached the spot after finding out, Rohit dodged and ran away. All four of his companions were arrested. Police officials believe that Rohit is carrying out his activities while living abroad.

Rohit, who runs a mobile mechanic shop, becomes a big gangster of the state.

Rohit, a resident of Kapurisar village of Lunkaransar, left studies after 10th class and worked as a mobile mechanic. First opened a mobile mechanic shop in Lunkaransar and then in Bikaner in the year 2010-11. During this time, the first case of murderous attack was registered against him in Sadar police station. After that, in the year 12, a case of dowry harassment was registered in the women's police station in which he went to jail and came in contact with the criminals.

Came out on bail and committed crimes of illegal extortion, extortion, robbery, dacoity and murderous attacks till the year 2015. In the year 2015, he again went to jail and after coming out on bail, carried out a fatal attack on history-sheeter Prashant Poonia along with Monu Group leader Monu alias Devendra Singh, Rajusingh, Salman Bhutta and 15-20 people. The accused went to jail and became close friends. Rajusingh, Rohit and Monu started committing crimes by combining their respective Guthli gangs, Rohit Godara gang and Monu gang.

In the year 2021, Monu alias Devendra Singh and Satyaveer Singh Hadlan died in a road accident in Hanumangarh. After that Rohit started running Monu Group in the name of Rohit Godara Gang. In May 2022, Rohit's connection with Lawrence Bishnoi gang came to light in the murder case of Punjabi singer Siddu Moosewala. There are 22 cases registered against him so far.

Active henchmen of Rohit gang

Amarjeet Bishnoi, resident of Rico Colony in Beechwal, Devi Singh, resident of Udasar, Naveen alias Boxer, resident of Bhawani in Haryana, Dinesh Kumar Sharma, resident of Lunkaransar, Rajuram Raika, resident of Gadhwala, Virendra alias Laddu Brahmin, resident of Udasar, Poonam Singh alias Purnasingh, Tejkaran alias Teju Mali, resident of Ranibazar, Gajner Road Chungi Chowki resident Kamal Delu, Palana resident Manoj Kumar Jat, Lunkaransar resident Sunil Kumar Godara, Danaram Jat, Rampura Basti resident Praveen Singh, Mahendra Singh, Tilak Nagar resident Narendra Singh, Jasrasar resident Mahendra Jat, Rajaram alias Rajuram Jat, Palana resident Ramratan Jat, Jitendra Jat, Surendra Siyag, Bhairaram Dudi, Gopal Jat, resident of Rampura Basti, Zeeshan Ali, resident of Muktaprasad Nagar, Prithvi Singh, resident of Surjra in Gajner, Shivchand alias Shivlal Jat, resident of Kalu, Vikram Singh, resident of Jaimalsar in Nal, Rakesh Ojha, resident of Sridungargarh, Ganesh Ojha, resident of Kishmidesar. Umesh Mali, Kamal, alias Krishna alias Kishan, Abhishek Kumar, resident of Bhinasar, Rajusingh, resident of Subhashpura, Shiv Singh, resident of Bajju, Vijay Singh alias Chhota Monu, resident of Tilak Nagar, Hariom Sadh, resident of Gopeshwar Basti.