सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने पर चार गिरफ्तार

 0
 सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने पर चार गिरफ्तार

 सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने पर चार गिरफ्तार


बीकानेर। बज्जू पुलिस ने सोशल मीडिया पर बदमाशों, हिस्ट्रीशीटर व अपराधियों को फॉलो करने वालों पर चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम ऐसे लोगों पर लगातार नजर रख रही है जो बदमाशों को फॉलो करते हैं। इस टीम की रिपोर्ट ही बज्जू पुलिस ने नगरासर गांव के चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों ने सुनील (22) पुत्र राजाराम विश्नोई, जगदीश (28) पुत्र हजारीराम विश्नोई , अभिषेक (19) पुत्र बुधराम बिश्नोई , संजय (27) पुत्र चुतराराम विश्नोई में शामिल हैं।इनके अन्य साथियों पर भी पुलिस टीम निगरानी कर रही है। सोशल मीडिया पर बदमाशों के पेज को फॉलो करने के साथ ही उस पर कमेंट करना, लाइक करना भी भारी पड़ सकता है। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश पासवान के निर्देश पर ऐसे युवाओं पर नजर रखी जा रही है।

Four arrested for following miscreants on social media


Bikaner. Bajju police has arrested four youths for following miscreants, history-sheeters and criminals on social media. On the instructions of police officers, a team is continuously keeping an eye on the people who follow the miscreants. Based on the report of this team, Bajju police has arrested four youths of Nagarasar village.

The arrested accused include Sunil (22) son of Rajaram Vishnoi, Jagdish (28) son of Hazariram Vishnoi, Abhishek (19) son of Budhram Bishnoi, Sanjay (27) son of Chutraram Vishnoi. The police team is also monitoring their other associates. Along with following the pages of criminals on social media, commenting and liking them can also prove costly. On the instructions of Bikaner Range Director General of Police Omprakash Paswan, such youth are being monitored.