राजस्थान का मौसम बदला, IMD ने जारी किया इन 13 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट
राजस्थान का मौसम बदला, IMD ने जारी किया इन 13 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट
राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद जल्द राहत मिलते वाली है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. विभाग के अनुसार अगले तीन घंटों में पूर्वी नागौर, उत्तरी अजमेर, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक और करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
pic.twitter.com/uydGKDKl4Q — मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 20, 2024
हीटवेब का रेड अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इस दौरान इन जिलों में छिटपुट बारिश के बाद राजस्थान के मौसम में फिर बदलाव होगा और हीटवेव ( Heat Wave) की परिस्थितियां जारी रहेंगी. बता दें कि बीते कल यानी सोमवार को राजस्थान में एक-दो स्थानों पर हल्की से बहुत हल्की बारिश दर्ज की गई है. इसी के साथ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए पूर्वी राजास्थान (East Rajasthan) और पश्चिम राजस्थान के कई हिस्सों में 21 मई को हीटवेब का रेड अलर्ट जारी किया है.
पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान के कई स्थानों, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 23 मई, 2024 को उष्ण लहर से लेकर गंभीर उष्ण लहर चलने की संभावना है तथा जम्मू एंवम् कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, pic.twitter.com/KvAJlUIlGy — India Meteorological Department (@Indiametdept) May 20, 2024
25 जून के बीच मानसून की एंट्री की संभावना
मौनसून को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई से 1 जून के आसपास केरल पहुंचने का अंदेशा है. मानसून के केरल पहुंचने के बाद ही वह अन्य राज्यों के लिए उसकी चाल तय होगी. वहीं, राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार 25 जून से 6 जुलाई के बीच मानसून पहुंचने की संभावना जताई है. हालांकि इन तारीखों में बदलाव संभव है.
Rajasthan's weather changed, IMD issued yellow alert of heavy rain for these 13 districts
There is going to be relief soon after the scorching heat in Rajasthan. The Meteorological Department has issued a yellow alert for some districts. According to the department, in the next three hours there will be light thunder and lightning at isolated places in East Nagaur, North Ajmer, Jaipur, Jaipur City, Dausa, Alwar, Bharatpur, Dholpur, Karauli, Sawai Madhopur, Tonk and Karauli districts and surrounding areas. There is a possibility of rain.
heatweb red alert
According to the Meteorological Department (IMD), after sporadic rains in these districts, there will be a change in the weather of Rajasthan again and heat wave conditions will continue. Let us tell you that yesterday i.e. on Monday, light to very light rain was recorded at one or two places in Rajasthan. Along with this, the Meteorological Department has issued a red alert of heatwave on May 21 in many parts of East Rajasthan and West Rajasthan for the coming days.
Possibility of entry of monsoon between June 25
Regarding monsoon, according to the India Meteorological Department (IMD), the south-west monsoon is expected to reach Kerala around 31 May to 1 June. Only after the monsoon reaches Kerala, its course towards other states will be decided. At the same time, according to the Meteorological Department in Rajasthan, there is a possibility of monsoon reaching between June 25 and July 6. However, changes in these dates are possible.