बीकानेर: रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाई सेवा भावना, 70 यूनिट रक्तदान

बीकानेर: रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाई सेवा भावना, 70 यूनिट रक्तदान

बीकानेर: रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाई सेवा भावना, 70 यूनिट रक्तदान

बीकानेर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, स्थानीय संघ के तत्वावधान में 29 नवंबर, 2024 को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वर्गीय सुभाष चंद्र, स्वर्गीय कैलाश कुमार, स्वर्गीय डूंगरमल सुथार की 11वीं पुण्यतिथि और स्वर्गीय बृजमोहन पुरोहित की चौथी स्मृति में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ

शिविर का उद्घाटन डॉ. विमला डूकवाल (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), श्री राजेश चूरा (प्रधान), श्री केशरी चंद सुथार (उप प्रधान), श्री पी.के. मित्तल (चेयरमैन, भारत स्काउट गाइड), और श्री निखिल माथुर (एचडीएफसी बैंक) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

एसबीआई बीकानेर के उपमहाप्रबंधक श्री अरविंद कुमार भट्ट ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दीं।

रक्तदान में युवाओं की भागीदारी

राजस्थान पशुचिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय के निदेशक श्री हेमंत दाधीच के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

  • जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रोवर्स और एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड के रोवर्स-रेंजर्स, और समाज के अन्य युवा वर्ग ने सक्रिय रूप से रक्तदान किया।
  • एसबीआई और अन्य संगठनों के कर्मियों ने भी इस सेवा कार्य में भाग लिया।

रक्त संग्रहण और व्यवस्थाएं

राजकीय पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम, डॉ. कुलदीप मेहरा के निर्देशन में, रक्त संग्रहण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया।

इस दौरान कुल 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए अहम योगदान देगा।

प्रमुख सहयोगी और आयोजक

रक्तदान शिविर की व्यवस्थाओं में श्री देवानंद पुरोहित, श्री विजय शंकर आचार्य, श्री रामजस लिखाला, श्री जसवंत सिंह राजपुरोहित, श्री घनश्याम व्यास, श्री मांगीलाल सुथार, श्री रवि कुमार चाहर, श्री भालाराम, श्री गोविंद सुथार, और श्री घनश्याम स्वामी का विशेष योगदान रहा।

समाज सेवा की मिसाल

यह रक्तदान शिविर एक बार फिर से युवाओं और समाज के लोगों के सेवा भाव का प्रतीक बना। शिविर ने न केवल दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी, बल्कि जरूरतमंदों के जीवन में उम्मीद की किरण भी जगाई।

"रक्तदान महादान है" के संदेश के साथ इस प्रकार के आयोजन समाज को एकजुट करने और मानवता की सेवा में योगदान देने का अवसर प्रदान करते हैं।