सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, 5 साल में 630 छुट्टियां, एक साल में सिर्फ 240 दिन काम

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, 5 साल में 630 छुट्टियां, एक साल में सिर्फ 240 दिन काम

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, 5 साल में 630 छुट्टियां, एक साल में सिर्फ 240 दिन काम

केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत को अब इंतजार है तो 4 जून का। जब लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होगा। राजस्थान में पिछले करीब 3 महीने से आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में कहीं ना कहीं आम जनता का काम भी प्रभावित हो रहा है।

100 दिन होगा सरकारी दफ्तरों में काम
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। ऐसा तो हमेशा से होता आया है। वही बात करें यदि इस साल की तो केवल 100 दिन ही सरकारी दफ्तरों में काम होगा। पिछले 5 साल में टोटल 1826 दिनों में केवल 961 दिन ही सरकारी दफ्तर में काम हो पाए हैं। 235 दिन तो विधानसभा सहित अन्य चुनाव में लग गए।

वीकेंड सहित 5 साल में आई 630 छुट्टियां
जानकारी के अनुसार ​पांच साल में 630 दिन वीकेंड सहित अन्य छुट्टियां आ गई। यानी एक साल में करीब 126 छुट्टियां होती है। ऐसे में 365 दिन में 239 दिन ही काम होता है। उसमें भी चुनाव आदि आने के कारण पूरे साल में 100 दिन से अधिक काम नहीं हो पात। साल 2023 और 2024 इस मामले में सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। क्योंकि विधानसभा चुनाव में 57 दिन और अब लोकसभा चुनाव में 83 दिन की आचार संहिता लगी है। वहीं अब नवंबर और दिसंबर में महीने में नगरीय निकाय के चुनाव होने हैं। ऐसे में करीब 1 महीने पहले उसकी भी आचार संहिता लग जाएगी।

सरकारी घोषणाओं पर काम नहीं होता
एक्सपर्ट के अनुसार आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार द्वारा की गई घोषणाओं पर काम नहीं हो पता। इसके साथ ही न तो कोई नई भर्ती की घोषणा होती है और परिणाम में भी कई बार देरी आती है। वही आपको बता दे कि केवल इस साल ही नहीं 2025 की शुरुआत में भी प्रदेश में पंचायत के चुनाव होने हैं ऐसे में पंचायत क्षेत्र में भी आचार संहिता लागू होगी।

Government employees are in trouble, 630 holidays in 5 years, only 240 days of work in a year

Not only Rajasthan but the whole of India is now waiting for 4th June. When the results of Lok Sabha elections will be declared. The code of conduct has been in place in Rajasthan for the last three months. In such a situation, the work of the general public is also getting affected.

There will be work in government offices for 100 days
But do you know that this is not happening for the first time. This has always been happening. If we talk about the same this year, there will be work in government offices only for 100 days. In the last 5 years, out of total 1826 days, work has been done in government offices only for 961 days. 235 days were spent in elections including assembly elections.

630 holidays including weekends in 5 years
According to the information, there have been 630 days of holidays including weekends in five years. That means there are about 126 holidays in a year. In such a situation, work is done only for 239 days out of 365 days. In that too, due to elections etc., work cannot be done for more than 100 days in the entire year. The years 2023 and 2024 were the most affected in this matter. Because the code of conduct has been imposed for 57 days in the assembly elections and now 83 days in the Lok Sabha elections. Now municipal elections are to be held in the months of November and December. In such a situation, its code of conduct will also be imposed about a month ago.


Government announcements do not work
According to experts, the announcements made by the government after the implementation of the code of conduct may not work. Along with this, no new recruitment is announced and the results are also delayed many times. Let us tell you that not only this year but also in the beginning of 2025, Panchayat elections are to be held in the state, in such a situation the code of conduct will be applicable in the Panchayat area also.