क्यों बनाया गया राजनाथ को राजस्थान का पर्यवेक्षक, दो बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही सुलझा सकेंगे बीजेपी का सबसे बड़ा दर्द?

 0
क्यों बनाया गया राजनाथ को राजस्थान का पर्यवेक्षक, दो बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही सुलझा सकेंगे बीजेपी का सबसे बड़ा दर्द?

 

क्यों बनाया गया राजनाथ को राजस्थान का पर्यवेक्षक, दो बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही सुलझा सकेंगे बीजेपी का सबसे बड़ा दर्द?

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान का रण तो बहुमत के साथ जीत लिया है, लेकिन पार्टी में अब मुख्यमंत्री पद का खिताब किस नेता को दिया जाए इसपर रार हो रही है. ऐसे में बीजेपी ने पर्यवेक्षकों के जरिए इस जटिल मसले को सुलझाने का प्रयास किया है. बीजेपी राजस्थान की राजनीतिक स्थिति समझती है और आगामी लोकसभा चुनाव में इसका महत्व भी जानती है. ऐसे में राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर उलझे मसले को सुलझाने के लिए पार्टी ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जैसे कद्दावर और अनुभवी नेता को ही पर्यवेक्षक बनाया है. 

दरअसल राजनाथ सिंह बीजेपी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, जो जमीनी स्तर से उठकर, संगठन में होते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के पद तक पहुंचे. वो दो बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. पहली बार 2005 से 2009 तक वो इस पद पर रहे. वहीं साल 2013 में जब नितिन गडकरी ने बीजेपी प्रमुख पद से इस्तीफा दिया तब भी पार्टी के बड़े ही कमजोर मोड़ पर उन्होंने अध्यक्ष पद की कमान संभाली और 2014 तक इस पद पर रहे. उन्ही के कार्यकाल के दौरान नरेंद्र मोदी चुनाव जीते और प्रधानमंत्री भी बने. 

सिर्फ राजनाथ ही कर सकते हैं वसुंधरा का सामना

बीजेपी को हर संकट की घड़ी में जिस मजबूत चेहरे की जरूरत होती है, उनमें से एक राजनाथ सिंह भी हैं. अब राजस्थान में बीजेपी के सामने मुख्यमंत्री पद को लेकर संशय है और साथ ही पार्टी में अंदरूनी कलह का संकट भी है, तो राजनाथ सिंह ही एक ऐसे संकटमोचक के रूप में बीजेपी को याद आए हैं, जो बीजेपी को इससे निकाल सकते हैं. दरअसल राजनाथ जब बीजेपी के पहली बार अध्यक्ष थे, तब राजस्थान में वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थीं. ऐसे में उनका वसुंधरा से पुराना तालमेल रहा है और वसुंधरा ही मुख्यमंत्री पद को लेकर मुख्य चुनौती भी खड़ी कर रही हैं.


वसुंधरा मजबूत क्षेत्रीय नेता हैं और 2014 से पहले वाली बीजेपी नेताओं में शामिल रही हैं. वहीं राजनाथ सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष पद लाल कृष्ण आडवाणी से लिया था और अमित शाह को सौंपा था. यानी वो बीजेपी के परिवर्तन युग की कड़ी रहे हैं. ऐसे में राजनाथ सिंह ही वो नेता हो सकते हैं जो वसुंधरा राजे का सम्मान के साथ सामना कर सकते हैं. 2020 में भी जब राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने की संभावनाएं बन रही थीं, तब भी वसुंधरा राजे सिंधिया ने राजनाथ से मुलाकात की थीं. यानी अगर वसुंधरा राजे को समझाने की बात आती है तो बीजेपी के पास राजनाथ से बेहतर विकल्प कोई और नहीं हो सकता. 

संघ, संगठन और सरकार तीनों को समझते हैं राजनाथ

2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का बीजेपी में दखल बढ़ा और पार्टी लगभग नई सी हो गई. बीजेपी के पुराने चेहरों में राजनाथ सिंह प्रमुख हैं. फिलहाल राजनाथ केंद्र सरकार में वरिष्ठ मंत्री हैं और वो पार्टी के साथ शुरुआती दिनों से भी जुड़े हुए हैं और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ में भी लंबे समय तक काम कर चुके हैं. यानी संघ, संगठन और सरकार तीनों में ही उनकी पकड़ और समझ मजबूत रही है. यानी राजस्थान में पार्टी जिस परिस्थिति से गुजर रही है, उसे अपने अनुभव से सुलझाने का काम राजनाथ ही कर सकते हैं.

वसुंधरा के अलावा जिन सांसदों और मंत्रियों की तरफ से मुख्यमंत्री पद की दावेदारी की जा रही है, उन सभी से राजनाथ सीनियर हैं. अध्यक्ष, सांसद और संगठन स्तर पर उनका पाला राजनाथ से जरूर पड़ चुका है. ऐसे में उन सभी को समझाने और समझने में राजनाथ सिंह बेहतरीन विकल्प हैं. बीजेपी ने राजनाथ के अलावा राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को भी पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

Why was Rajnath made the observer of Rajasthan, only two-time national president will be able to solve BJP's biggest pain?

Bharatiya Janata Party has won the battle of Rajasthan with majority, but now there is a rift in the party over which leader should be given the title of Chief Minister. In such a situation, BJP has tried to solve this complex issue through observers. BJP understands the political situation of Rajasthan and also knows its importance in the upcoming Lok Sabha elections. In such a situation, to resolve the complicated issue regarding the post of Chief Minister in Rajasthan, the party has appointed a strong and experienced leader like Union Minister Rajnath Singh as an observer.

Actually, Rajnath Singh is a senior and experienced leader of BJP, who rose from the grassroots level and through the organization, reached the top leadership position of the party. He has been the National President of BJP twice. For the first time, he held this post from 2005 to 2009. At the same time, when Nitin Gadkari resigned from the post of BJP chief in the year 2013, he took charge of the post of President at a very weak point of the party and remained on this post till 2014. During his tenure, Narendra Modi won the elections and also became the Prime Minister.

Only Rajnath can face Vasundhara

Rajnath Singh is one of the strong faces that BJP needs in every crisis. Now in Rajasthan, BJP is facing doubt regarding the post of Chief Minister and there is also a crisis of internal strife in the party, hence Rajnath Singh has been remembered by BJP as the one trouble-shooter who can get BJP out of this. In fact, when Rajnath was the President of BJP for the first time, Vasundhara Raje was the Chief Minister of Rajasthan. In such a situation, he has an old rapport with Vasundhara and it is Vasundhara who is posing the main challenge for the post of Chief Minister.


Vasundhara is a strong regional leader and was among the BJP leaders before 2014. Rajnath Singh had taken the post of BJP President from Lal Krishna Advani and handed it over to Amit Shah. That means he has been a link in the era of change of BJP. In such a situation, Rajnath Singh can be the only leader who can face Vasundhara Raje with respect. Even in 2020, when there were chances of BJP forming government in Rajasthan, Vasundhara Raje Scindia had met Rajnath. That means, if it comes to convincing Vasundhara Raje, then BJP cannot have any better option than Rajnath.

Rajnath understands union, organization and government.

After 2014, the interference of Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah in BJP increased and the party became almost new. Rajnath Singh is prominent among the old faces of BJP. At present Rajnath is a senior minister in the Central Government and he has been associated with the party since its early days and has also worked in the Rashtriya Swayamsevak Sangh for a long time. That means his hold and understanding in all three, Sangh, Organization and Government has been strong. This means that only Rajnath can solve the situation that the party is going through in Rajasthan with his experience.

Apart from Vasundhara, Rajnath is senior to all the MPs and ministers who are claiming the post of Chief Minister. He has definitely fallen out with Rajnath at the level of Speaker, MP and organization. In such a situation, Rajnath Singh is the best option to make all of them understand and understand. Apart from Rajnath, BJP has also appointed Rajya Sabha MP Saroj Pandey and National General Secretary Vinod Tawde as observers.