राजस्थान के 10 सबसे अमीर विधायक, नंबर-1 के पास 102 करोड़ से अधिक की संपत्ति

 0
राजस्थान के 10 सबसे अमीर विधायक, नंबर-1 के पास 102 करोड़ से अधिक की संपत्ति

 

राजस्थान के 10 सबसे अमीर विधायक, नंबर-1 के पास 102 करोड़ से अधिक की संपत्ति

राजस्थान में चुनाव परिणाम सामने आने के बाद अब सरकार गठन की कवायद जारी है. नवनिर्वाचित विधायक ही सरकार में अपनी-अपनी भूमिका को लेकर लॉबिंग कर रहे हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे है राजस्थान के 10 सबसे अमीर विधायकों के बारे में.

राजस्थान में चुनाव संपन्न हो चुका है. लोगों ने अगले पांच साल के लिए भाजपा को चुन लिया है. लेकिन भाजपा सीएम किसे बनाएगी, इसके लिए अभी मंथन जारी है. नव निर्वाचित विधायक लोगों और पार्टी नेताओं से मिलकर बधाई-शुभकामना दे-ले रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस बार राजस्थान के चुनाव में जीतने वाले कुल 199 विधायकों में सबसे अमीर कौन हैं. राजस्थान के 10 सबसे अमीर विधायक कौन हैं, किस पार्टी के हैं? यहां हम आपको बताने जा रहे है राजस्थान के 10 सबसे अमीर विधायकों के बारे में. शुरुआत 10वें नंबर से करते हैं. 

चंद्रभान सिंह आक्या- 
चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले भाजपा के बागी उम्मीदवार चंद्रभान सिंह आक्या राजस्थान के 10 सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में 10वें नंबर हैं. उनकी कुल संपत्ति 27 करोड़ से अधिक है. 

अशोक चांदना-
बूंदी जिले की हिंडोली विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते अशोक चांदना राजस्थान के 10 सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में 9वें नंबर पर है. इनकी कुल संपत्ति 28 करोड़ से अधिक है. चांदना गहलोत सरकार खेलमंत्री थे. 

गजेंद्र सिंह-
जोधपुर जिले की लोहावट विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर जीते गजेंद्र सिंह अमीर विधायकों की लिस्ट में 8वें नंबर पर है. इनकी कुल संपत्ति 29 करोड़ से अधिक है. 

अशोक कुमार कोठारी- 
भीलवाड़ा जिले की भीलवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीते अशोक कुमार कोठारी राजस्थान के अमीर विधायकों की लिस्ट में 7वें नंबर पर है. इनकी कुल संपत्ति 45 करोड़ से अधिक है. 

रफीक खान- 
राजधानी जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीते वरिष्ठ नेता रफीक खान राजस्थान के अमीर विधायकों की लिस्ट में 6वें नंबर पर है. इनकी कुल संपत्ति 51 करोड़ से अधिक है. 

ताराचंद जैन-
उदयपुर जिले की उदयपुर विधानसभा सीट से जीते भाजपा विधायक ताराचंद जैन अमीर विधायकों की लिस्ट में 5वें नंबर पर है. इनकी कुल संपत्ति 51 करोड़ से अधिक है. मालूम हो कि यहां कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन जैन गौरव वल्लभ पर भारी पड़े. 

कल्पना देवी-
कोटा जिले की लाड़पुरा सीट से भाजपा के टिकट पर जीती कल्पना देवी अमीर विधायकों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. कल्पना की कुल संपत्ति 56 करोड़ से ज्यादा है. 

रामकेश मीणा-
सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीते रामकेश राजस्थान के तीसरे सबसे अमीर विधायक है. रामकेश की कुल संपत्ति 63 करोड़ से अधिक है. 

विद्याधर सिंह- 
जयपुर जिले की फुलेरा सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीते विद्याधर सिंह राजस्थान के दूसरे सबसे अमीर विधायक है. इनकी कुल संपत्ति 70 करोड़ से अधिक है. 

सिद्धि कुमारी- 
बीकानेर जिले की बीकानेर पूर्वी से जीती भाजपा की सिद्धि कुमारी राजस्थान की सबसे अमीर विधायक हैं. इनकी कुल संपत्ति 102 करोड़ से अधिक हैं. 


ADR ने हलफनामों की स्टडी कर बनाई रिपोर्ट
यह रिपोर्ट एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने प्रकाशित की है. इस रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 199 में से 169 विधायक करोड़पति हैं. एडीआर ने प्रदेश के नवनिर्वाचित 199 विधायकों के शपथ पत्रों (नामांकन के समय दिए गए हलफनामों) की पड़ताल की.

जिसके बाद एडीआर ने यह रिपोर्ट प्रकाशित की है. इस रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 199 विधायकों में से 169 करोड़पति हैं. 2018 में राजस्थान के 199 में से 158 विधायक करीब 79 फीसदी करोड़पति थे. इस बार यह आंकड़ा बढ़ा है. इस बार राजस्थान के 85 फीसदी विधायक करोड़पति है.

10 richest MLAs of Rajasthan, number-1 has assets worth more than Rs 102 crore

After the election results are out in Rajasthan, efforts to form the government are now underway. Only the newly elected MLAs are lobbying for their respective roles in the government. Meanwhile, we are going to tell you about the 10 richest MLAs of Rajasthan.

Elections have been completed in Rajasthan. People have elected BJP for the next five years. But the brainstorming is still going on as to who the BJP will make the CM. The newly elected MLAs are meeting people and party leaders and exchanging greetings and good wishes. But do you know who is the richest among the total 199 MLAs who won the Rajasthan elections this time? Who are the 10 richest MLAs of Rajasthan and which party do they belong to? Here we are going to tell you about the 10 richest MLAs of Rajasthan. Let's start from number 10.

Chandrabhan Singh Akya-
BJP's rebel candidate Chandrabhan Singh Akya, who won the independent election from Chittorgarh Assembly seat, is at number 10 in the list of 10 richest MLAs of Rajasthan. His total wealth is more than 27 crores.

Ashok Chandna-
Ashok Chandna, who won the election on Congress ticket from Hindoli assembly seat of Bundi district, is at number 9 in the list of 10 richest MLAs of Rajasthan. His total wealth is more than Rs 28 crore. Chandna was the sports minister in the Gehlot government.

Gajendra Singh-
Gajendra Singh, who won on BJP ticket from Lohawat assembly seat of Jodhpur district, is at number 8 in the list of rich MLAs. His total wealth is more than Rs 29 crore.

Ashok Kumar Kothari-
Ashok Kumar Kothari, who won on Congress ticket from Bhilwara assembly seat of Bhilwara district, is at number 7 in the list of rich MLAs of Rajasthan. His total wealth is more than Rs 45 crore.

Rafiq Khan-
Senior leader Rafiq Khan, who won on Congress ticket from Adarsh Nagar assembly seat of the capital Jaipur, is at number 6 in the list of rich MLAs of Rajasthan. His total wealth is more than Rs 51 crore.

Tarachand Jain-
BJP MLA Tarachand Jain, who won from Udaipur assembly seat of Udaipur district, is at number 5 in the list of rich MLAs. His total wealth is more than Rs 51 crore. It is known that here Congress had fielded national spokesperson Gaurav Vallabh. But Jain pride prevailed over Vallabh.

Kalpana Devi-
Kalpana Devi, who won on BJP ticket from Ladpura seat of Kota district, is fourth in the list of rich MLAs. Kalpana's total assets are more than Rs 56 crore.

Ramkesh Meena-
Ramkesh, who won on Congress ticket from Gangapur seat of Sawai Madhopur district, is the third richest MLA of Rajasthan. Ramkesh's total wealth is more than Rs 63 crore.

Vidyadhar Singh-
Vidyadhar Singh, who won on Congress ticket from Phulera seat of Jaipur district, is the second richest MLA of Rajasthan. His total wealth is more than Rs 70 crore.

Siddhi Kumari-
BJP's Siddhi Kumari, who won from Bikaner East in Bikaner district, is the richest MLA of Rajasthan. His total assets are more than Rs 102 crores.


ADR studied the affidavits and prepared a report
This report has been published by the Association for Democratic Reforms (ADR). According to this report, 169 out of 199 MLAs of the state are crorepatis. ADR examined the affidavits (affidavits given at the time of nomination) of 199 newly elected MLAs of the state.

After which ADR has published this report. According to this report, out of 199 MLAs of the state, 169 are crorepatis. In 2018, 158 out of 199 MLAs of Rajasthan, about 79 percent, were crorepatis. This time this figure has increased. This time 85 percent of the MLAs of Rajasthan are millionaires.