कार व ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत, टक्कर से कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर

 0
कार व ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत, टक्कर से कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर

कार व ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत,टक्कर से कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर

बीकानेर। लूणकरनसर के राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर हरियासर टोल नाके के समीप गुरुवार रात को एक ट्रक व कार की आमने-सामने हुई जबदस्त भिड़न्त में कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार जने घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

लूणकरनसर थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि लूणकरनसर के ग्राम रोझां के चक 13 सीएचडी निवासी लोग कार में सवार होकर श्रीगंगानगर से लूणकरनसर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान गुरुवार रात करीब 11 बजे राजमार्ग-62 पर हरियासर टोल नाके के समीप गैस सिलेण्डरों से भरे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

हादसे में कार में सवार रोझां के चक 13 सीएचडी निवासी अंकुश (22) पुत्र मदनलाल बिश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार में सवार सुनील पुत्र कानाराम बिश्नोई, बजरंग पुत्र सुभाष बिश्नोई, पूनम पुत्री मदनलाल व प्रियंका पुत्री मोहनलाल घायल हो गए।

 हादसे की सूचना मिलने के बाद एएसआई अमराराम पंवार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों व टोलकर्मियों की मदद से घायलों को लूणकरनसर सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर रेफर किया गया। ट्रक चालक के खिलाफ रोझां के चक 13 सीएचडी निवासी राकेश पुत्र रामचन्द्र बिश्नोई की रिपोर्ट में गफलत व लापरवाही का मामला दर्ज करवाया है।

टक्कर से कार के परखच्चे उड़े
राजमार्ग-62 पर गुरुवार रात हो हुए हादसे में ट्रक की टक्कर से कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। ट्रक में गैस सिलेण्डर भरे थे तथा पंजाब जा रहा था। गनीमत रही कि दुर्घटना में ट्रक को नुकसान नहीं पहुंचा। सिलेण्डर गैस से भरे हुए थे तथा ऐसी स्थिति में दुर्घटना में आग लगने की घटना भी हो सकती थी।

Car and truck collided head-on, the front part of the car shattered due to collision

Bikaner. A youth traveling in a car died on the spot in a fierce head-on collision between a truck and a car on National Highway-62 in Lunkaransar on Thursday night near Hariyasar toll block. Four people were injured in the accident. The injured have been admitted to PBM Hospital in Bikaner for treatment.

Lunkaransar Police Officer Chandrajit Singh Bhati told that the residents of Chak 13 CHD of village Rojhan of Lunkaransar were coming from Sriganganagar towards Lunkaransar in a car. During this, a truck full of gas cylinders hit the car near Hariyasar toll block on Highway-62 at around 11 o'clock on Thursday night.

Ankush (22) son Madanlal Bishnoi, resident of Chak 13 CHD, Rojhan, who was traveling in the car, died on the spot in the accident. Sunil's son Kanaram Bishnoi, Bajrang's son Subhash Bishnoi, Poonam's daughter Madanlal and Priyanka's daughter Mohanlal were injured in the accident.

After getting the information about the accident, the police under the leadership of ASI Amararam Panwar reached the spot and with the help of villagers and toll workers, the injured were admitted to Lunkaransar CHC. Where after first aid the trauma center of PBM Hospital was referred. A case of negligence and negligence has been registered against the truck driver in the report of Rakesh s/o Ramchandra Bishnoi, resident of Chak 13 CHD, Rojhan.

The car was blown apart by the collision
In the accident that happened on Highway-62 on Thursday night, the front part of the car was shattered due to the collision of the truck. The truck was filled with gas cylinders and was going to Punjab. It was fortunate that the truck was not damaged in the accident. The cylinders were full of gas and in such a situation, an accident could have resulted in fire.