अनियंत्रित होने से ट्रक घर में घुसा,एक महिला चोटिल,ड्राइवर गिरफ्तार

 0
 अनियंत्रित होने से ट्रक घर में घुसा,एक महिला चोटिल,ड्राइवर गिरफ्तार

 अनियंत्रित होने से ट्रक घर में घुसा,एक महिला चोटिल,ड्राइवर गिरफ्तार

राजस्थान के बालोतरा मोकलसर नेशनल हाइवे 325 पर कस्बे के गौर का चौक में शुक्रवार शाम को सड़क किनारे स्थित एक घर में एक अनियंत्रित ट्रक घुस गया। जिससे घर के आगे रखी दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और पास में खड़ी एक महिला चोटिल हो गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रक रास्ते से हटा कर यातायात दुरुस्त करवाया। मोकलसर पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार ट्रक सं सिवाना से जालोर की तरफ जा रहा था कि मोकलसर कस्बे से बाहर निकलते हुए गौर का चौक की गोलाई में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने उत्तम भारती के मकान और दुकान की तरफ मुड़ गया और दुकान के आगे बनी चौकियां तोड़ता हुआ घर के आगे दीवार से टकरा गया ।

स्टेयरिंग अनियंत्रित हो गया
पुलिस के मुताबिक ट्रक से घर के आगे खड़ी दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं और पास से गुजर रही मोकलसर निवासी उषा पुत्री नरसाराम देशांतरी को चोट लगी । आसपास के ग्रामीणों ने चोटिल महिला को मोकलसर प्राथमिक चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उपचार कर उसे बालोतरा रैफर किया। ड्राइवर के अनुसार मोड़ में गोलाई होने की वजह से स्टेयरिंग अनियंत्रित हो गया और ट्रक घर की ओर मुड़ गया और कोशिश करते-करते घर की दीवार से टकरा गया। इस घर के आगे एक किराणे की दुकान में किसी कारणवश दुकान की छुट्टी थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Uncontrolled truck rammed into house, one woman injured, driver arrested

An uncontrolled truck rammed into a roadside house on Friday evening in Gaur Ka Chowk of the town on Balotra Mokalsar National Highway 325 in Rajasthan. Due to which two bikes kept in front of the house were damaged and a woman standing nearby was injured. The road got jammed after the accident. Police removed the damaged bike and truck from the road and got the traffic repaired. Mokalsar police seized the truck and arrested the driver.

According to the police, the truck was going from San Siwana towards Jalore that while coming out of Mokalsar town, at the roundabout of Gaur Ka Chowk, it turned uncontrollably towards the house and shop of Uttam Bharti, built on the side of the road, and broke the posts in front of the shop. Collided with the wall in front of him.

the steering went out of control
According to the police, two bikes parked in front of the house were damaged by the truck and Usha daughter Narasaram Deshantri, a resident of Mokalsar, who was passing by, got hurt. The nearby villagers took the injured woman to Mokalsar Primary Hospital, where the doctors treated her and referred her to Balotra. According to the driver, due to the rounding of the turn, the steering became uncontrolled and the truck turned towards the house and while trying to do so, hit the wall of the house. There was a grocery shop in front of this house closed for some reason, otherwise a big accident could have happened.