बीकानेर में मतदान दिवस पर हत्या; आपसी रंजिश के चलते युवक को उतारा मौत के घाट

 0
बीकानेर में मतदान दिवस पर हत्या; आपसी रंजिश के चलते युवक को उतारा मौत के घाट
बीकानेर में मतदान दिवस पर हत्या; आपसी रंजिश के चलते युवक को उतारा मौत के घाट
 
बीकानेर में मतदान दिवस पर हत्या की खबर सामने आयी है। मामला नोखा के जसरासर थाना क्षेत्र का है।यहां के बेरासर गांव निवासी 19 वर्षीय महेंद्र सारण पुत्र सहीराम जाट की हत्या कर दी गई है। हत्या के आरोपी कोई और नहीं बल्कि खून के रिश्तेदार हैं। 
 
जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार में जमीनी विवाद चल रहा था। 25 नवंबर की रात सात बजे मृतक महेंद्र सीनियर सैकंडरी स्कूल से वोट देकर लौट रहा था। उसके साथ मनोज पुत्र बाबुलाल जाट, लालाराम पुत्र भोमाराम जाट, दानाराम पुत्र बालूराम जाट व रामचंद्र पुत्र कानाराम जाट था। 
 
मौत से पहले पीबीएम अस्पताल में पुलिस को दिए पर्चा बयान के अनुसार जब वह सिंजगुरु रोड़, रोही बेरासर पहुंचे, तभी सामने से कैंपर गाड़ी आई। आरोपियों ने कैंपर को महेंद्र की गाड़ी के सामने लगाकर टक्कर मारी। उस पर लाठियों, पाईप व बर्छा से वार किए। 
 
बीच बचाव करने आए मनोज के साथ भी मारपीट की। बाद में अचेत महेंद्र को मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गए। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।


Murder on polling day in Bikaner; Due to mutual rivalry, a young man was killed
 
The news of murder has come to light on voting day in Bikaner. The matter is of Jasrasar police station area of Nokha. Here, 19 year old Mahendra Saran, son of Sahiram Jat, resident of Berasar village, has been murdered. The accused of murder are none other than blood relatives.
 
According to the information, there was a land dispute going on in the family of the deceased. On the night of 25th November at seven o'clock, the deceased was returning from Mahendra Senior Secondary School after voting. Manoj son of Babulal Jat, Lalaram son of Bhomaram Jat, Danaram son of Baluram Jat and Ramchandra son of Kanaram Jat were with him.
 
According to the statement given to the police at PBM Hospital before his death, when he reached Sinjaguru Road, Rohi Berasar, a camper vehicle came from the front. The accused parked the camper in front of Mahendra's car and hit it. They attacked him with sticks, pipes and spears.
 
Manoj, who came to rescue him, was also beaten up. Later, they ran away leaving the unconscious Mahendra dead. A case of murder has been registered against the accused.