दरियावदेव की जयंती आज, खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास 80 से ज्यादा उम्र के 11 जोड़ों को करेगा सम्मानित 

दरियावदेव की जयंती पर आज यहां भरेगा मेला 

 0
दरियावदेव की जयंती आज, खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास 80 से ज्यादा उम्र के 11 जोड़ों को करेगा सम्मानित 

दरियावदेव की जयंती आज, खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास 80 से ज्यादा उम्र के 11 जोड़ों को करेगा सम्मानित 

बीकानेर । खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी इष्ट देव दरियावदेव जी की जयंती पर 6 सितंबर को नागणेच्या माता जी मन्दिर परिसर में बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। प्रन्यास की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस मेले की शुरुआत शाम 5:00 बजे से की जाएगी जो रात्रि 9:30 बजे तक चलेगा।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 80 साल से अधिक आयु के वृद्धजन 11 जोड़ों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद आरती का कार्यक्रम रखा गया है।  खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास ने समाज बंधुओं को इस मेले में अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए आह्वान किया है।

बोथरा कंपलेक्स के आगे आज होगा बाबा रामदेव जी का विशाल जागरण -

Dariyavdev's birth anniversary today, Khatri Modi Samaj Public Trust will honor 11 couples above 80 years of age

Bikaner . Like every year by Khatri Modi Samaj Public Trust, this time also the birth anniversary of Ishta Dev Dariyavdev ji will be celebrated with great fanfare on 6th September in Nagnechya Mata Ji Temple premises. According to the release issued by Pranyas, this fair will start from 5:00 pm, which will continue till 9:30 pm.

On this occasion, along with cultural program, 11 elderly couples above 80 years of age will also be honored. After this, Aarti program has been organized. Khatri Modi Samaj Public Trust has called upon the community brothers to compulsorily participate in this fair.