बीकानेर: चोरों ने बड़े बाजार में ताले तोड़कर 1 लाख रुपए से अधिक नगदी और ड्राई फ्रूट्स की चोरी की

 0
बीकानेर: चोरों ने बड़े बाजार में ताले तोड़कर 1 लाख रुपए से अधिक नगदी और ड्राई फ्रूट्स की चोरी की

बीकानेर: चोरों ने बड़े बाजार में ताले तोड़कर 1 लाख रुपए से अधिक नगदी और ड्राई फ्रूट्स की चोरी की

बीकानेर। बड़ा बाजार और चाय पट्‌टी की दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने एक लाख रुपए से ज्यादा नगदी के साथ घी-तेल के टिन और ड्राइ फ्रूट्स भी चोरी कर लिए। दोनों मामले कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर छानबीन शुरू की है। इससे पहले गंगाशहर थाना क्षेत्र में भी घी के टिन चोरी का मामला सामने आया था। चाय पट्‌टी और बड़ा बाजार दोनों आसपास ही है। 

इन दोनों बाजार के दो दुकानदारों ने कोतवाली में एफआईआर करवाई है। अशोक उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि शनिवार को जब वह दुकान पहुंचा तो उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर साठ हजार रुपए चोरी कर लिए गए। वहीं चंदन अग्रवाल ने अलग एफआईआर में आरोप लगाया है कि बड़ा बाजार क्षेत्र में उसकी दुकान है।

जहां अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर पचास हजार रुपए नगद निकाल लिए। इसके साथ ही दुकान में रखे घी और तेल के दो-दो टिन भी चोरी कर लिए। चांदी की एक मूर्ति भी चोर ले गए। यहां रखे ड्राई फ्रूट्स के पैकेट्स भी चोर ले गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया। अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। इस क्षेत्र में रातभर चहल-पहल रहती है, इसके बाद भी चोरी जैसी घटनाएं हो रही है। देर रात तक लोग यहां दुकानों पर बैठे रहते हैं। अलबत्ता बारह से एक बजे तक तो बंद दुकानों के बाहर लोग बैठे रहते हैं।

MyCityDilse को फॉलो करे 


✅ MyCityDilse News Channel

✅ MyCityDilse News Group

Bikaner: Thieves broke locks in big market and stole more than Rs 1 lakh in cash and dry fruits.

Bikaner. By breaking the locks of Bada Bazaar and Tea Bar shops, the thieves stole more than one lakh rupees in cash along with tins of ghee-oil and dry fruits. Kotwali police have registered both the cases and started investigation. Earlier, a case of theft of ghee tin had also come to light in Gangashahar police station area. Both tea bar and big market are nearby.

Two shopkeepers of these two markets have filed FIR in the police station. Ashok Upadhyay has alleged that when he reached the shop on Saturday, the lock of his shop was broken. Sixty thousand rupees were stolen by an unknown thief by breaking the lock. Chandan Aggarwal has alleged in a separate FIR that he has a shop in Bada Bazaar area.

Where the unknown thief broke the lock and took out fifty thousand rupees in cash. Along with this, two tins each of ghee and oil kept in the shop were also stolen. The thieves also took away a silver idol. Thieves have also taken away the packets of dry fruits kept here. On receiving information about the incident, Kotwali police inspected the spot. Now the CCTV cameras installed nearby are being scrutinized.

Preparations are being made to interrogate the suspicious people. There is hustle and bustle in this area throughout the night, even after this incidents like theft are happening. People remain sitting in the shops here till late night. However, people remain sitting outside the closed shops from 12 to 1 o'clock.