24 सालों तक दुनिया की आंखों में धूल झोंकता रहा ये शख्स, और फिर एक दिन लेटर लिखकर कबूला ₹7700 करोड़

 0
24 सालों तक दुनिया की आंखों में धूल झोंकता रहा ये शख्स, और फिर एक दिन लेटर लिखकर कबूला ₹7700 करोड़
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

24 सालों तक दुनिया की आंखों में धूल झोंकता रहा ये शख्स, और फिर एक दिन लेटर लिखकर कबूला ₹7700 करोड़ 

डिजाइनर शर्ट, हजारों के जूते और करीब 12 लग्जरी कारें. ये ग्लैमरस लाइफ जीने वाला शख्स था राजू रामलिंगा (Raju Ramlinga). ये वही शख्स था, जिसने 24 सालों तक दुनिया की आंखों में धूल झोंकी. उस दौर में युवा राजू जैसा बनना चाहते थे और राजू को भी आए दिन देश-दुनिया से तमाम अवॉर्ड मिलते रहते थे. दुनिया को लगता था कि राजू की कंपनी सत्यम कंप्यूटर्स (satyam computers) कायमाबी की सीढ़ियां चढ़ रही है, लेकिन खुद राजू रामलिंगा ही दीमक बनकर उस सीढ़ी को खोखला करता रहा. नतीजा वही हुआ जो ऐसी हालत में होता है. आखिरकार वो दिन आ गया जब राजू अर्श से फर्श पर आ गिरा. जनवरी 2009 में राजू ने खुद कबूल किया कि 24 सालों से वह अकाउंटिंग फ्रॉड कर रहा था. ये खबर बाहर आते ही उसकी कंपनी सत्यम कंप्यूटर्स के शेयर 180 रुपये से 6.5 रुपये तक गिर गए. Startup Scam की सीरीज में आज हम बात करेंगे लगभग 7000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के सत्यम घोटाले की, जिसमें निवेशकों के करीब 1400 करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.

राजू रामलिंगा पैदा तो किसान परिवार में हुआ था, लेकिन उसका दिमाग बहुत तेज था. राजू ने विजयवाड़ा के लॉयल कॉलेज से बीकॉम किया था और अमेरिका की ओहियो यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था. शुरुआती दिनों में राजू ने पिता की मदद से रेस्टोरेंट का बिजनेस किया, लेकिन वो नहीं चला. टेक्सटाइल के बिजनेस में भी मुंह की खानी पड़ी और फिर रियल एस्टेट में भी किस्मत आजमाई, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी. देखा जाए तो राजू ने रोटी-कपड़ा-मकान, तीनों के बिजनेस में हाथ आजमा के देख लिया था, लेकिन बात नहीं बनी. 1985-86 के दौर में राजू ने देखा कि आईटी इंडस्ट्री में आने वाले सालों में काफी स्कोप है तो उसने 1987 में 10 इंजीनियर्स को साथ लेकर और अपने भाई बी रामा राजू के साथ मिलकर सत्यम कंप्यूटर्स की शुरुआत की.

 MyCityDilse को फॉलो करे 

    ✅ MyCityDilse News Channel

✅ MyCityDilse News Group

दिन-दूनी और रात-चौगुनी हुई तरक्की

सत्यम की शुरुआत बहुत ही शानदार रही थी और मई 1992 में ही ये कंपनी भारत में शेयर बाजार में लिस्ट हो गई. ये कंपनी  न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज तक पर 2001 में लिस्ट हो गई थी. फॉर्च्यून 500 की 150 से भी ज्यादा कंपनियां सत्यम कंप्यूटर्स की क्लाइंट थीं. इस कंपनी को सबसे बड़ा मौका मिला था Y2K Bug के दौरान, जिसकी वजह से दुनिया भर के कंप्यूटर क्रैश हो सकते थे. बता दें कि उस वक्त तक कंप्यूटर्स ऐसे डिजाइन थे कि वह साल के आखिरी दो अंक उठाते थे, ताकि कंप्यूटर में स्पेस बचाया जा सके. 

ऐसे में अगर 1999 लिखना है तो कंप्यूटर में 99 लिखा जाता था, लेकिन जब 2000 आ रहा था तो डर ये पैदा हो गया कि इसे कंप्यूटर क्या पढ़ेगा. 1900 हो या 2000 या ऐसी ही कोई दूसरी संख्या, सबके आखिर में दो जीरो यानी 00 हैं. ऐसे में दुनिया भर के कंप्यूटर क्रैश होने का खतरा मंडराने लगा. उस वक्त भारत की आईटी कंपनियों ने नए कोड्स लिखने में अहम भूमिका निभाई थी और इसी दौरान सत्यम को भी खूब काम मिला था. हालांकि, बाद में काम कम मिलने लगा, इसलिए राजू अपनी रियल एस्टेट की कंपनियों के जरिए हेरा-फेरी करने लगा.

मन में पहले दिन से थी चोरी, इसीलिए बनाई थी मेटियस

अगर किसी के मन में चोरी होती है तो वह पहले दिन से ही उसकी तैयारी करता था. हर मुमकिन कोशिश करता है कि पकड़ा ना जाए. राजू ने भी 1988 में ही एक कंपनी बनाई मेटियस (Maytas), जो असल में सत्यम का उल्टा है. बेशक राजू का प्लान यही था कि सीधे काम सत्यम में होंगे और उल्टे कामों के लिए मदद ली जाएगी मेटियस की. इसमें भी उसने दो कंपनियां बनाईं, पहली मेटियस इंफ्रा और दूसरी मेटियस रियल एस्टेट. उस वक्त हैदराबाद में मेट्रो प्रोजेक्ट आने की बात चल रही थी और सत्यम को अंदर की खबर मिल गई थी कि मेट्रो का रूट क्या रहेगा. इसके चलते राजू ने अपनी इन दो कंपनियों की मदद से मेट्रो के रूट की बहुत सारी प्रॉपर्टी और जमीनें खरीदनी शुरू कर दीं. राजू का प्लान था कि मेट्रो आते ही जमीन के भाव कई गुना बढ़ जाएंगे और उसे मोटा मुनाफा होगा. लेकिन यहां सवाल ये उठता है कि आखिर राजू के पास इन जमीनों को खरीदने के लिए पैसे आ कहां से रहे थे?

 MyCityDilse को फॉलो करे 

    ✅ MyCityDilse News Channel

✅ MyCityDilse News Group

शेयर बेचे, गिरवी रखे, इनसाइडर ट्रेडिंग की...

प्रॉपर्टी खरीदने के लिए जरूरत होती है पैसों की. ऐसे में राजू ने दिमाग लगाया कि कंपनी के शेयर गिरवी रखकर बैंक से पैसे लिए जा सकते हैं. साथ ही अपनी प्रमोटर्स होल्डिंग बेचकर भी पैसे जुटाए जा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए सबसे पहले ये जरूरी था कि सत्यम कंप्यूटर्स के शेयर्स की कीमत अच्छी होनी चाहिए. ऐसे में राजू ने सत्यम की बैलेंस शीट के साथ छेड़-छाड़ शुरू कर दी. कॉमर्स की पढ़ाई का गलत इस्तेमाल करते हुए राजू ने अकाउंटिंग फ्रॉड करना शुरू कर दिया. वह कंपनी की कमाई से लेकर मुनाफे तक को कई गुना बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने लगा. 

अपने काले कारनामों को अंजाम देने के लिए राजू ने करीब 342 फर्जी कंपनियां तक बनाई थीं, जिनके जरिए वह पैसों का सर्कुलेशन और ट्रांजेक्शन किया करता था. इन फर्जी कंपनियों में उसने अपने चौकीदार, माली, सिक्योरिटी गार्ड जैसे लोगों को डारेक्टर बनाया हुआ था. दुनिया को लगने लगा कि कंपनी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसकी वजह से उसके शेयरों के भाव तेजी से चढ़ने लगे. राजू को इसी मौके का इंजतार था, उसने अपने शेयर बेचे और बहुत सारे शेयर गिरवी रखे और खूब सारे पैसे जुटाए. आरोप तो यहां तक है कि राजू अपने ही शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग तक करता था और सिर्फ इसी तरीके से उसने करीब 1200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. राजू इन सारे पैसों का इस्तेमाल मेटियस के जरिए रियल एस्टेट में जमीन और प्रॉपर्टी खरीदने में करने लगा. 

2008 की मंदी ने खोल के रख दी पोल

राजू ने सोचा था कि जब जमीनों के दाम कई गुना हो जाएंगे तो उसे बेचकर मुनाफा कमा लेंगे और उस मुनाफे से सत्यम में हेरा-फेरी की वजह से आए गैप को खत्म कर दिया जाएगा. लेकिन 2008 की मंदी ने सारा खेल चौपट कर दिया, प्रॉपर्टी के रेट धड़ाम हो गए और इसी के साथ राजू के सपने चकनाचूर हो गए. जो प्रॉपर्टी राजू रामलिंगा ने खरीदी थीं, उनकी कीमत आधी से भी कम रह गई. ऐसे में सत्यम की हेरा-फेरी को मैनेज करने के लिए राजू ने एक नई तरकीब लगाई. इसके तहत सत्यम कंपनी मेटियस इंफ्रा और मेटियस रियल एस्टेट का अधिग्रहण करने वाली थी. इसके लिए बोर्ड ऑफ डारेक्टर्स ने मंजूरी भी दे दी. हालांकि, निवेशकों ने इस बात पर विरोध जता दिया और यह अधिग्रहण रद्द करना पड़ा. 

 MyCityDilse को फॉलो करे 

    ✅ MyCityDilse News Channel

✅ MyCityDilse News Group

लेटर लिखकर कबूला जुर्म

जब राजू रामलिंगा को लगा कि वह चारों तरफ से घिर चुका है तो उसने खुद ही अपना जुर्म कबूल कर लिया. 7 जनवरी 2009 को राजू ने एक लेटर लिखा, जिसमें उसने बताया कि वह पिछले 24 सालों से सत्यम कंप्यूटर्स में अकाउंटिंग फ्रॉड कर रहा था. राजू ने खुद ही बताया कि कैसे शुरुआत में खराब नतीजों को मैनेज करते-करते हालात हाथ से निकल गए. राजू ने कहा था- 'यह किसी टाइगर की सवारी करने जैसा था, जिसे ये नहीं पता कि बिना उसका निवाला बने उसके ऊपर से कैसे उतरे.' नतीजा ये हुआ कि करीब 180 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा शेयर महज दो दिनों में 6.5 रुपये तक गिर गया. इस मामले में राजू रामलिंगा और उसके भाई को 7 साल की जेल की सजा सुनाई गई और साथ ही उन पर करीब 5.5 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया.

ये कंपनी उस वक्त देश की टॉप कंपनियों में से एक थी तो सरकार ने इसे डूबने से बचाने का फैसला किया और इसकी नीलामी हुई. नीलामी में टेक महिंद्रा जीत गई और उसने अप्रैल 2009 में सत्यम कंप्यूटर्स का अधिग्रहण कर लिया. इस मामले में कई बड़े सवाल उठे कि आखिर ऑडिट फर्म ने ये मामला इतने सालों तक पकड़ा क्यों नहीं. 10 जनवरी 2018 को ऑडिटिंग फर्म Price Waterhouse (PW) पर सेबी ने भारत की किसी भी लिस्टेड कंपनी की ऑडिटिंग करने पर दो साल का बैन लगा दिया. इसी ऑडिटिंग फर्म ने सत्यम कंप्यूटर्स का ऑडिट किया था और उस पर भी आरोप लगा कि उसने कंपनी के साथ मिलीभगत की है. 

 MyCityDilse को फॉलो करे 

    ✅ MyCityDilse News Channel

✅ MyCityDilse News Group

This person kept on fooling the world for 24 years, and then one day he wrote a letter and accepted ₹ 7700 crores.

Designer shirts, shoes worth thousands and about 12 luxury cars. This person who lived a glamorous life was Raju Ramlinga. This was the same person who stole the show for the world for 24 years. At that time, youth wanted to be like Raju and Raju also used to get many awards from the country and the world every day. The world thought that Raju's company Satyam Computers was climbing the ladder of success, but Raju Ramalinga himself kept hollowing out that ladder by acting as a termite. The result was the same as happens in such a situation. Finally the day came when Raju fell from his throne to the floor. In January 2009, Raju himself confessed that he had been committing accounting fraud for 24 years. As soon as this news came out, shares of his company Satyam Computers fell from Rs 180 to Rs 6.5. Today in the Startup Scam series, we will talk about the Satyam scam of more than Rs 7000 crore, in which investors lost about Rs 1400 crore.

Raju Ramalinga was born in a farmer family, but his mind was very sharp. Raju did B.Com from Loyal College, Vijayawada and MBA from Ohio University, America. In the initial days, Raju did restaurant business with the help of his father, but it did not work. He also tried his luck in textile business and then tried his luck in real estate, but every time he was disappointed. If you look at it, Raju had tried his hand in the business of food, clothes and house, but it did not work out. In the period of 1985-86, Raju saw that there was a lot of scope in the IT industry in the coming years, so in 1987, he started Satyam Computers with 10 engineers and along with his brother B Rama Raju.

Progress doubled by day and quadrupled by night

Satyam had a very good start and in May 1992 itself, this company got listed in the stock market in India. This company was listed on the New York Stock Exchange in 2001. More than 150 Fortune 500 companies were clients of Satyam Computers. This company got its biggest opportunity during the Y2K Bug, due to which computers around the world could crash. Let us tell you that till that time computers were designed in such a way that they used to pick up the last two digits of the year, so that space could be saved in the computer.

In such a situation, if 1999 was to be written, then 99 was written in the computer, but when 2000 was coming, there was a fear as to how the computer would read it. Be it 1900 or 2000 or any other such number, all of them have two zeros i.e. 00 at the end. In such a situation, the danger of computer crashes all over the world started looming. At that time, Indian IT companies played an important role in writing new codes and during this time, Satyam also got a lot of work. However, later work started getting less, so Raju started manipulating through his real estate companies.

Theft was in my mind from day one, that's why Metias was created.

If someone had theft in his mind, he used to prepare for it from the very first day. Makes every possible effort not to get caught. Raju also formed a company in 1988, Maytas, which is actually the opposite of Satyam. Of course, Raju's plan was that the direct work would be done by Satyam and the help of Metias would be taken for the wrong work. In this also he formed two companies, first Metias Infra and second Metias Real Estate. At that time, there was talk of coming a metro project in Hyderabad and Satyam had got inside information about what the route of the metro would be. Due to this, with the help of these two companies, Raju started buying a lot of properties and lands on the metro route. Raju's plan was that as soon as the Metro arrives, the land prices will increase manifold and he will earn huge profits. But here the question arises that from where was Raju getting the money to buy these lands?

Sell shares, mortgage, do insider trading...

Money is needed to buy property. In such a situation, Raju thought that money could be taken from the bank by mortgaging the shares of the company. Apart from this, money can also be raised by selling your promoters' holding. However, for this, first of all it was necessary that the price of shares of Satyam Computers should be good. In such a situation, Raju started tampering with the balance sheet of Satyam. Misusing his commerce education, Raju started committing accounting fraud. He started exaggerating the company's earnings and profits manifold.

To carry out his dark deeds, Raju had created around 342 fake companies, through which he used to circulate and transact money. In these fake companies, he had appointed people like his watchman, gardener, security guard as directors. The world started feeling that the company was performing very well and due to this the prices of its shares started rising rapidly. Raju was waiting for this opportunity, he sold his shares and mortgaged many shares and raised a lot of money. The allegation is even that Raju used to do insider trading in his own shares and in this way alone he had earned about Rs 1200 crore. Raju started using all this money to buy land and property in real estate through Metius.

The recession of 2008 exposed

Raju had thought that when the prices of lands would increase manifold, he would earn profit by selling them and with that profit the gap caused by Satyam's manipulation would be closed. But the recession of 2008 ruined the whole game, property rates crashed and with this Raju's dreams were shattered. The value of the properties that Raju Ramalinga had bought was reduced to less than half. In such a situation, Raju used a new trick to manage Satyam's manipulation. Under this, Satyam company was going to acquire Metius Infra and Metius Real Estate. The Board of Directors also gave approval for this. However, investors protested against this and the acquisition had to be cancelled.

confessed to the crime by writing a letter

When Raju Ramalinga felt that he was surrounded from all sides, he himself confessed to his crime. On January 7, 2009, Raju wrote a letter in which he told that he had been committing accounting fraud in Satyam Computers for the last 24 years. Raju himself told how while trying to manage the poor results in the beginning, things got out of hand. Raju had said- 'It was like riding a tiger, which does not know how to get over it without becoming its meal.' The result was that the share, which had reached the level of around Rs 180, fell by Rs 6.5 in just two days. In this case, Raju Ramalinga and his brother were sentenced to 7 years in jail and a fine of about Rs 5.5 crore was also imposed on them.

This company was one of the top companies in the country at that time, so the government decided to save it from sinking and it was auctioned. Tech Mahindra won the auction and acquired Satyam Computers in April 2009. Many big questions were raised in this matter as to why the audit firm did not catch this matter for so many years. On January 10, 2018, SEBI banned the auditing firm Price Waterhouse (PW) for two years from auditing any listed company in India. The same auditing firm had audited Satyam Computers and was also accused of colluding with the company.




   
   
   
   
   
   
   
   
   
   


   

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT