मुस्लिम बाप-बेटे ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए बनाई मूर्तियां, पेश की भाईचारे की मिसाल

 0
मुस्लिम बाप-बेटे ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए बनाई मूर्तियां, पेश की भाईचारे की मिसाल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

मुस्लिम बाप-बेटे ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए बनाई मूर्तियां, पेश की भाईचारे की मिसाल

अयोद्धया में राम मंदिर तकरीबन बन कर तैयार हो गया है. इस मंदिर के परिसर में भगवान राम की मूर्ती स्थापित होगी. इस मूर्ती को दो मुस्लिम मूर्तिकारों ने तैयार किया है. जिन मुस्लिम लोगों ने मूर्ती तैयार की है, उनके नाम जमालुद्दीन और बिट्टू हैं. दोनों बाप-बेटे हैं. जमालुद्दीन का कहना है कि मजहब बहुत ही निजी मामाला है. देश की तरक्की के लिए हिंदू-मुसलमान को मिलकर काम करना चाहिए. 

मुर्तिकारों ने क्या कहा?
जागरण ने जमालुद्दीन के हवाले से लिखा है कि "भगवान राम की मूर्तियां तैयार कर मुझे काफी खुशी हो रही है. मैंने अपनी कलाकारी के जरिए भाईचारे की संस्कृति पेश की है." बिट्टू के मुताबिक "इस तरह की मूर्ति तैयार करने में एक से डेढ़ महीने का समय लग जाता है. मिट्टी की तुलना में फाइबर की मूर्ति तैयार करने में लागत ज्यादा आती है. लेकिन काफी दिनों तक चलती हैं. इन पर मौसम का असर भी कम पड़ता है."

पश्चिम बंगाल से हैं मूर्तिकार
दोनों मूर्तिकारों का ताल्लुक पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना से है. उन्होंने बताया कि उन्हें एक मूर्ति बनाने के लिए 2.80 लाख रुपये दो दूसरी के लिए 2.50 लाख रुपये मिले हैं. इन मूर्तियों की ऊंचाई 17 फीट है. इन मूर्तियों को मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा. जमालुद्दीन का कहना है कि उनका काम देखकर उनसे मूर्ति बनाने के लिए संपर्क किया गया. 

अगले साल होगा उद्घाटन
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोद्धया में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. अगले साल 22 जनवरी को राम मंदिर का अभिषेक व प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद ये मंदिर आम लोगों के लिए खुल जाएगा. यह गौरतलब है कि जहां राम मंदिर बनाया जा रहा है, वहां पहले बाबरी मस्जिद थी. दावा है कि इससे पहले इस जगह पर मंदिर था. इस पर कई दिनों से विवाद चल रहा था. आखिर में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद इस जमीन पर राम मंदिर का निर्माण हुआ है. 

Muslim father and son made statues for Ram temple in Ayodhya, set an example of brotherhood

Ram temple in Ayodhya is almost ready. The idol of Lord Ram will be installed in the premises of this temple. This statue has been prepared by two Muslim sculptors. The names of the Muslim people who have prepared the idol are Jamaluddin and Bittu. Both are father and son. Jamaluddin says that religion is a very personal matter. Hindus and Muslims should work together for the progress of the country.

What did the sculptors say?
Jagran has quoted Jamaluddin as saying, "I am very happy to have made the idols of Lord Ram. I have presented the culture of brotherhood through my artwork." According to Bittu, "It takes one to one and a half months to prepare such an idol. It costs more to prepare fiber idols as compared to clay idols. But they last for a long time. The effect of weather is also less on them." Does matter."

The sculptor is from West Bengal
Both the sculptors belong to North 24 Parganas of West Bengal. He told that he got Rs 2.80 lakh for making one idol and Rs 2.50 lakh for the second one. The height of these statues is 17 feet. These idols will be installed in the temple premises. Jamaluddin says that after seeing his work he was approached to make the statue.

Inauguration will take place next year
Let us tell you that Ram temple is being constructed in Ayodhya, Uttar Pradesh. The consecration and consecration of Ram temple will take place on January 22 next year. After this, the country's Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the temple. After this this temple will be open to the common people. It is noteworthy that where Ram Mandir is being built, Babri Masjid was earlier there. It is claimed that earlier there was a temple at this place. There was a dispute on this for many days. Finally, after a decision of the Supreme Court, Ram temple has been constructed on this land.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT