10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी की भरमार, आवेदन की लास्ट डेट समेत हर डिटेल यहां जानें

 0
10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी की भरमार, आवेदन की लास्ट डेट समेत हर डिटेल यहां जानें
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी की भरमार, आवेदन की लास्ट डेट समेत हर डिटेल यहां जानें

RRC WCR Apprentice Recruitment 2023: अगर आपने कक्षा 10 के बाद आईटीआई किया है और किसी अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके पास शानदार अपॉर्चुनिटी है. इस समय रेलवे में जॉब पाने का अच्छा मौका है. आपको बता दें कि रेलवे के पश्चिम मध्य रेलवे जोन ने बंपर भर्तियां निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 3,000 से ज्यादा रिक्तियों को भरा जाने है. इस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक रेलवे में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए विभिन्न ट्रेड्स में भर्तियां की जाएंगी.

आवेदन की लास्ट डेट
अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 दिसंबर 2023 से कर दी गई है. आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास 14 जनवरी 2024 तक का समय है.

आवेदन शुल्क
पश्चिम मध्य रेलवे में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आवेदन शुल्क 136 रुपये है. हालांकि, एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को 36 रुपये प्रोसेसिंग फीस ही देनी होगी. शुल्क भुगतान ऑनलाइन मोड में ही करना है. 

वैकेंसी डिटेल
पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए कुल 3,015 पदों पर वैकेंसी निकाली है. यह ट्रेनिंग एक साल की होगी, अपरेंटिसशिप के दौरान कैंडिडेट्स को हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा. 

आयु सीमा
पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से होने वाली अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. 

अपरेंटिसशिप के लिए योग्यता
पश्चिम मध्य रेलवे की इस ट्रेड अपरेंटिसशिप के लिए कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना चाहिए. इसके लाथ ही एनसीवीटी/एससीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से ट्रेड में आईटीआई किया हो, जिसमें अपरेंटिशिप करनी है.


ऐसे होगा सिलेक्शन
पश्चिम मध्य रेलवे में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगी. मेरिट लिस्ट 10वीं के एवरेज मार्क्स और आईटीआई के मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी. 
ये रहा आवेदन का तरीका

सबसे पहले पश्चिम मध्य रेलवे की वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाए. 

यहां ऑनलाइन मोड में आवेदन करना है. 
इस वेबसाइट को ओपन करके about us->Recruitment->Railway Recruitment Cell->Engagement of Act Apprentices for 2023-24 पर जाकर आवेदन करें.

Lots of jobs in Railways for 10th pass, know every detail including last date of application here

RRC WCR Apprentice Recruitment 2023: If you have done ITI after class 10 and are looking for a good job, then you have a great opportunity. At this time there is a good opportunity to get a job in Railways. Let us tell you that West Central Railway Zone of Railways has issued bumper recruitments. More than 3,000 vacancies are to be filled through this recruitment drive. Notification has been issued for recruitment to these posts. According to this, recruitment will be done in various trades for apprenticeship training in Railways.

Last date of application
The application process for apprenticeship recruitment has been started from 15 December 2023. Candidates have time till January 14, 2024 to apply.

Application fee
The application fee for apprenticeship training in West Central Railway is Rs 136. However, SC/ST/PWD and women candidates will have to pay processing fee of Rs 36 only. Fee payment has to be made in online mode only.

vacancy details
According to the notification issued by West Central Railway, a total of 3,015 vacancies have been created for apprenticeship training. This training will be for one year, candidates will be given stipend every month during the apprenticeship.

Age Range
The minimum age for apprenticeship training conducted by West Central Railway has been fixed at 15 years and maximum age at 24 years. However, reserved category candidates will be given relaxation in upper age limit as per rules.

Eligibility for Apprenticeship
For this trade apprenticeship of West Central Railway, candidates should have passed 10th. Apart from this, one must have done ITI in the trade from an institute recognized by NCVT/SCVT in which apprenticeship is to be done.


This is how the selection will happen
Candidates will be selected for apprenticeship training in West Central Railway on the basis of merit. The merit list will be prepared on the basis of average marks of 10th and ITI marks.
Here is the method of application

First of all go to the website of West Central Railway wcr.indianrailways.gov.in.

Here you have to apply in online mode.
Open this website and go to about us->Recruitment->Railway Recruitment Cell->Engagement of Act Apprentices for 2023-24 and apply.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT