कोहरे के कारण सड़क हादसे में सात श्रमिक घायल, अस्पताल में भर्ती

 0
 कोहरे के कारण सड़क हादसे में सात श्रमिक घायल, अस्पताल में भर्ती
 कोहरे के कारण सड़क हादसे में सात श्रमिक घायल, अस्पताल में भर्ती
धुंध के कारण आज सुबह हुए सडक हादसे में सात  श्रमिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  श्रमिक नरमे की चुगाई करने के लिए खेत में जा रहे थे। जानकरी के अनुसार  सभी लोग सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 4 के निवासी हैं और नरमा की फसल की चुगाई के लिए पास ही के एक गांव में जा रहे थे. इसी दौरान गांव अमरपुरा के पास श्रमिकों की बोलेरो गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक के साथ भिड़ गई, जिससे गाड़ी पलट गई. गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. भिड़ंत के बाद चीख पुकार मच गई.
 
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल 
राहत की बात ये रही कि उस दौरान आसपास कुछ लोग मौजूद थे, ऐसे में सभी घायलों को तुरंत सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. इसी बीच घटना की सूचना मिलने पर सूरतगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और तीन पुरुष श्रमिक शामिल है.
 
कोहरे को बताया जा रहा है हादसे का कारण
हादसे की स्पष्ट वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोहरे की वजह से यह भिड़ंत हुई. सर्दियों का आगमन हो चुका है और ग्रामीण क्षेत्रों में अल सुबह कोहरा देखा जा रहा है. 
 
बड़ी संख्या में श्रमिक जाते हैं आसपास के गांव में
इन दिनों खेतों में फसल चुगाईं का कार्य चल रहा है ऐसे में बड़ी संख्या में शहर से श्रमिक आसपास के गांव में नरमा की फसल की चुगाई के लिए जाते हैं. यह श्रमिक अलसुबह घर से रवाना होते हैं और देर शाम तक वापस लौटते हैं.


Seven workers injured in road accident due to fog, admitted to hospital
 
Seven workers were injured in a road accident this morning due to smog. The injured have been admitted to the hospital. The workers were going to the fields to pluck the grains. According to information, all the people are residents of Ward No. 4 of Suratgarh and were going to a nearby village to pluck Narma crop. Meanwhile, near village Amarpura, the workers' Bolero vehicle collided with a truck coming from the front, due to which the vehicle overturned. Everyone in the vehicle was injured. The people present on the spot took all the injured to the Trauma Center in Suratgarh. Where he is undergoing treatment. There was shouting after the collision.
 
Injured were taken to hospital
It is a matter of relief that some people were present nearby at that time, hence all the injured were immediately taken to the Trauma Center of Suratgarh. Meanwhile, after receiving information about the incident, Suratgarh police also reached the spot and took stock of the situation. According to information received from the police, the injured include three women, a child and three male workers.
 
Fog is being said to be the cause of the accident
The exact cause of the accident has not been revealed yet but it is being speculated that the collision occurred due to fog. Winter has arrived and morning fog is being seen in rural areas.
 
A large number of workers go to nearby villages
These days, crop harvesting work is going on in the fields, hence a large number of workers from the city go to nearby villages to harvest Narma crop. These workers leave home early in the morning and return late in the evening.