बीकानेर; सोशल मीडिया पर मतदान गोपनीयता भंग करने के आरोप में मतदाताओं के खिलाफ कार्रवाई

 0
बीकानेर; सोशल मीडिया पर मतदान गोपनीयता भंग करने के आरोप में मतदाताओं के खिलाफ कार्रवाई
बीकानेर; सोशल मीडिया पर मतदान गोपनीयता भंग करने के आरोप में मतदाताओं के खिलाफ कार्रवाई
 
बीकानेर। पुलिस ने गोपनीयता भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। जहां पर महाजन तहसीलदार मदनसिंह यादव ने लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दो मतदाताओं के खिलाफ लूणकरणसर थाना में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि रोशन जैन और राधे सारस्वत नाम की फेसबुक आईडी पर मतदान केन्द्र पर मोबाइल अथवा कैमरे का उपयोग कर ईवीएम मशीन पर मत देते हुए वीडियो लिया 
 
और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर मतदान की गोपनीयता भंग की है। उन्होंने जिस व्यक्ति को वोट दिया उसके सामने का बटन दबाते और पर्ची निकलते का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। ये कृत्य गैर कानूनी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


Bikaner; Action against voters for violating voting secrecy on social media
 
Bikaner. The police have taken action against those who violate privacy. Where Mahajan Tehsildar Madansingh Yadav, while registering a case against two voters of Lunkaransar assembly constituency in Lunkaransar police station, said that the video was taken on Facebook IDs named Roshan Jain and Radhey Saraswat while voting on the EVM machine using mobile or camera at the polling station. took
 
And by making it viral on social media, the secrecy of voting has been violated. He made a video of the person for whom he voted pressing the button and the slip coming out and made it viral on social media. This act is illegal. The police is investigating the case.