राजस्थान में मतदान पूर्ण, हॉट सीटों पर मतदान प्रतिशत का आंकड़ा: तिजारा, पोकरण, हवामहल, तारानगर, पंचकोणिय, हनुमानगढ़, और कोलायत में उच्च मतदान दर

 0
राजस्थान में मतदान पूर्ण, हॉट सीटों पर मतदान प्रतिशत का आंकड़ा: तिजारा, पोकरण, हवामहल, तारानगर, पंचकोणिय, हनुमानगढ़, और कोलायत में उच्च मतदान दर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
राजस्थान में मतदान पूर्ण, हॉट सीटों पर मतदान प्रतिशत का आंकड़ा: तिजारा, पोकरण, हवामहल, तारानगर, पंचकोणिय, हनुमानगढ़, और कोलायत में उच्च मतदान दर
 
राजस्थान मे मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। राजनीति के जानकार वोटिंग प्रतिशत के हिसाब से अपने-अपने अनुभव एक-दूसरे से शेयर कर रहे है। ऐसे में अभी तक स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा सकता, क्योंकि तीन दिसंबर को मत पेटियां खुलेगी, जिनमें प्रत्याशियों का भाग्य कैद हुआ है। 
 
कौन जीतेगा और कौन हारेगा, किसे सत्ता मिलेगी और किसे नहीं, अब इन मुद्दों पर हर जगह चर्चा हो रही है। बात तो यह भी निकलकर सामने आ रही है कि पहले जहां पार्टियों ने अपने वादों और योजनाओं से जनता को कन्फ्यूज कर रखा था। अब जिस तरह का वोटिंग परसेंटेज सामने आया है उससे जनता ने कन्फ्यूज कर दिया है। अभी तक रुझान समझ में नहीं आ रहे हैं लेकिन मतदान करते वक्त जनता में उत्साह देखने वाला था। 
 
अब बात करते हैं उन सीटों की जो हॉट सीट रही और जहां पर मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा। इन सबमें पहली सीट है तिजारा। यहां बाबा बालक नाथ और इमरान खान के बीच मुकाबला है , यहां मतदान भी 80 प्रतिशत से ज्यादा हुआ है। इसी तरह का धु्रवीकरण एक और सीट पर था। वह थी पोकरण। यहां पर भी मतदान प्रतिशत 80 से ज्यादा है। वहीं हवामहल में आखिरी आंकड़े आने तक मतदान प्रतिशत 70.2 तक पहुंच गया। तारानगर जहां से राजेंद्र सिंह राठौड़ और नरेंद्र बुढ़ानिया के बीच मुकाबला था। 
 
वहां पर मतदान रहा 76 प्रतिशत से ज्यादा रहा। वहीं पंचकोणिय मुकाबले वाली शिव विधानसभा सीट पर 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। हनुमानगढ़ वह जिला रहा। जहां सबसे अधिक मतदान हुआ। इसी तरह बीकानेर जिले की हॉट सीट कोलायत विधानसभा में जमकर मतदान हुआ, जो 78 प्रतिशत रहा। यहां पर भी इस बार त्रिकोणीय मुकाबला था।


Voting complete in Rajasthan, voting percentage data on hot seats: High voting rate in Tijara, Pokaran, Hawamahal, Taranagar, Panchkoniya, Hanumangarh, and Kolayat
 
The voting process has been completed in Rajasthan. Political experts are sharing their experiences with each other according to the voting percentage. In such a situation, nothing can be said clearly yet, because the ballot boxes will open on December 3, in which the fate of the candidates is sealed.
 
Who will win and who will lose, who will get power and who will not, these issues are now being discussed everywhere. It is also coming out that earlier the parties had confused the public with their promises and schemes. Now the kind of voting percentage that has come out has confused the public. The trends are not yet understood but there was enthusiasm among the public while voting.
 
Now let us talk about those seats which were hot seats and where the voting percentage was high. The first seat among all is Tijara. There is a contest between Baba Balak Nath and Imran Khan, the voting here has also been more than 80 percent. Similar polarization was there on another seat. That was Pokaran. Here also the voting percentage is more than 80.
 
At the same time, by the time the final figures came in Hawamahal, the voting percentage had reached 70.2. Taranagar from where there was a contest between Rajendra Singh Rathod and Narendra Budhania.
 
Voting there was more than 76 percent. At the same time, more than 75 percent voting took place in Shiv Assembly seat, where there was a pentagonal contest. Hanumangarh remained that district. Where maximum voting took place. Similarly, there was huge voting in Kolayat assembly, the hot seat of Bikaner district, which was 78 percent. Here too this time there was a triangular contest.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT