बीकानेर: छोटी काशी बीकानेर में धार्मिक सांस्कृतिक परंपरा की धरोहर का पुण्यदान

 0
बीकानेर: छोटी काशी बीकानेर में धार्मिक सांस्कृतिक परंपरा की धरोहर का पुण्यदान
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: छोटी काशी बीकानेर में धार्मिक सांस्कृतिक परंपरा की धरोहर का पुण्यदान

बीकानेर : छोटी काशी बीकानेर अपनी धार्मिक सांस्कृतिक परंपरा की धरोहर और धर्म दान पुण्य की बयार निरंतर बहती रहती है!  धार्मिक कथाओं का आयोजन निरंतर धार्मिक श्रद्धालुओं द्वारा का आयोजन किया जाता रहा है! 


बीकानेर आरसीपी कॉलोनी के शिव मंदिर प्रांगण में 18 फरवरी से मथुरा के कथावाचक परम पूज्य आचार्य श्री गोविंद भैया जी के मुख से श्रीमद् भागवत एवं नानी बाई को मायरो का आयोजन किया जा रहा है! भव्य संगीत में व भजनों के साथ कथा का आयोजन कथा वाचक गोविंद भैया जी के मुख से निरंतर प्रवाह कर रही है! जहां कृष्ण जन्म लीला का आयोजन किया गया वहीं आज गोवर्धन पूजा कर कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को अपने एक अंगुली पर उठाकर बृजवासियों की रक्षा की उसका वृतांत सुनाया गया

 इस अवसर पर छप्पन भोग का प्रसाद का आयोजन किया गया बाल स्वरूप कृष्णा रूप में अनेकों बच्चे बच्चियों झांकी के रूप में उपस्थित रहे कथा मंडप महिलाओं बच्चों और पुरुषों से भरा हुआ था बीच-बीच में मंत्र मुक्त करने वाले भजनों पर महिलाएं नृत्य कर आनंद से अभिभूत हो रही थी संध्याकालीन आरती कर सभी को प्रसाद का वितरण किया गया शाम के समय रात को नानी बाई के मायरो की कथा का मंचन किया जाएगा! कथा आयोजक मंडल लालचंद गुप्ता सौरभ शर्मा वह अन्य सभी सभी कथा मंडप में उपस्थित रहे!


कार्यक्रम के मुख्य आयोजक इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री प्रदीप रूस्तगी अधिशासी अभियंता गोविंद सिंह राठौड़ कनिष्ठ अभियंता भारत भूठिया आयोजक मंडल सदस्य सौरभ शर्मा आशीष मिश्रा मोनू पूनिया लेखराज चरण दमाराम जी व लालजी गुप्ता वह कॉलोनी वासियों के सहयोग से किया जा रहा है !


   
   
   

Bikaner: Donation of heritage of religious cultural tradition in Chhoti Kashi Bikaner

Bikaner: Chhoti Kashi Bikaner, the heritage of its religious cultural tradition and the wind of religious charity keeps blowing continuously! Religious events have been regularly organized by religious devotees.


Mairo to Shrimad Bhagwat and Nani Bai is being organized from 18th February in the premises of Shiv Mandir of Bikaner RCP Colony from the mouth of the most revered Acharya Shri Govind Bhaiya, the storyteller of Mathura. The story is organized in grand music and accompanied by bhajans, the story is continuously flowing from the mouth of the narrator Govind Bhaiya Ji. While Krishna Janma Leela was organised, today after Govardhan puja, the story of Krishna protecting the people of Brij by lifting Govardhan mountain on his one finger was narrated.

On this occasion, Chhappan Bhog prasad was organized. Many children and girls were present in the form of Krishna in the form of tableaux. The Katha Mandap was filled with men, women and children. In between, women danced with joy on mantra-liberating bhajans. Was feeling overwhelmed. Evening Aarti was performed and Prasad was distributed to everyone. In the evening, the story of Nani Bai's Mairo will be staged. Katha Organizer Mandal, Lalchand Gupta, Saurabh Sharma and all others were present in the Katha Mandap.


Chief organizer of the program: Additional Chief Engineer of Indira Gandhi Canal Project, Mr. Pradeep Rustagi, Executive Engineer, Govind Singh Rathod, Junior Engineer, Bharat Bhuthiya, Organizer Board member, Saurabh Sharma, Ashish Mishra, Monu Poonia, Lekhraj Charan, Damaram ji and Lalji Gupta. It is being done with the cooperation of the colony residents. !

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT