26 फरवरी को पीएम मोदी राजस्थान को देने जा रहे ये बड़ी सौगात, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

 0
26 फरवरी को पीएम मोदी राजस्थान को देने जा रहे ये बड़ी सौगात, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

26 फरवरी को पीएम मोदी राजस्थान को देने जा रहे ये बड़ी सौगात, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

करीब ढाई दशक के लंबे समय से दौसा से गंगापुर सिटी के बीच रेल संचालन का इंतजार कर रहे क्षेत्र के लोगों को इस परियोजना के संपूर्ण उद्घाटन से पहले एक बड़ी सौगात रेलवे की ओर से दी जाने वाली है। आगामी 26 फरवरी को इस परियोजना पर बने सभी अंडरपास व आरओबी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करते हुए देश को समर्पित करेंगे।


प्रधानमंत्री के इस वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व बुधवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के डीआरएम विकास पुरवार ने गंगापुर सिटी से दौसा के बीच रेलवे ट्रैक पर बनाए गए सभी अंडरपास व आरओबी का निरीक्षण किया। डीआरएम रेलवे अधिकारियों के साथ गंगापुर सिटी से विशेष निरीक्षण यान से रवाना हुए।

इस दौरान उन्होंने अंडरपास व आरओबी पर निरीक्षण यान से उतर कर वहां का जायजा भी लिया। निरीक्षण यान से डीआरएम लालसोट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए वर्चुअल उद्घाटन को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए। इसके बाद वे सड़क मार्ग से डिडवाना होते हुए दौसा के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ एक्सईएन चंद्रशेखर यादव, सहायक अभियंता रामोतार मीना एवं सीनियर सेक्शन इंजीनियर गंगासागर परसोया, स्टेशन अधीक्षक केसी मीना समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे।


मार्च के प्रथम सप्ताह में सीआरएस के निरीक्षण का प्लान है
लालसोट में मीडिया से बात करते हुए डीआरएम ने बताया कि यह सेक्शन शीघ्र ही खुलने वाला है, इसके चलते यहां सभी अंडरपास व आरओबी बनकर तैयार हो गए, जिनका प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल उद्घाटन करते हुए राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। प्रधानमंत्री उस दिन पूरे जयपुर डिवीजन में 46 लोकेशन व इस सेक्शन में 18 लोकेशन पर वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

इसको लेकर बुधवार को पूरे सेक्शन का वृहद निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से चर्चा करते हुए योजना तैयार की है। फिलहाल सभी अंडरपास व आरओबी का ही उद्घाटन होगा। सेक्शन के लिए बाद में कार्यक्रम होगा। डीआरएम ने बताया कि पूरे सेक्शन के लिए मार्च के प्रथम सप्ताह में सीआरएस का निरीक्षण का प्लान है, उसके बाद पूरे सेक्शन का उद्घाटन होगा।

मार्च के प्रथम सप्ताह में सीआरएस के निरीक्षण का प्लान है
लालसोट में मीडिया से बात करते हुए डीआरएम ने बताया कि यह सेक्शन शीघ्र ही खुलने वाला है, इसके चलते यहां सभी अंडरपास व आरओबी बनकर तैयार हो गए, जिनका प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल उद्घाटन करते हुए राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। प्रधानमंत्री उस दिन पूरे जयपुर डिवीजन में 46 लोकेशन व इस सेक्शन में 18 लोकेशन पर वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर बुधवार को पूरे सेक्शन का वृहद निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से चर्चा करते हुए योजना तैयार की है। फिलहाल सभी अंडरपास व आरओबी का ही उद्घाटन होगा। सेक्शन के लिए बाद में कार्यक्रम होगा। डीआरएम ने बताया कि पूरे सेक्शन के लिए मार्च के प्रथम सप्ताह में सीआरएस का निरीक्षण का प्लान है, उसके बाद पूरे सेक्शन का उद्घाटन होगा।


   
   
   

PM Modi is going to give this big gift to Rajasthan on 26th February, lakhs of people will get benefit.

The people of the area, who have been waiting for the railway operation between Dausa and Gangapur City for about two and a half decades, are going to be given a big gift by the Railways before the complete inauguration of this project. On 26th February, Prime Minister Narendra Modi will virtually inaugurate all the underpasses and ROBs built on this project and dedicate them to the nation.


Before this virtual inauguration program of the Prime Minister, on Wednesday, DRM Vikas Purwar of North-Western Railway inspected all the underpasses and ROBs built on the railway track between Gangapur City to Dausa. DRM left Gangapur City in a special inspection vehicle along with railway officials.

During this time, he got down from the inspection vehicle at the underpass and ROB and also took stock of the place. DRM reached Lalsot railway station in the inspection vehicle, where he held a meeting with the officials and also gave guidelines regarding the virtual inauguration. After this he left for Dausa via Didwana by road. During this time, many officers including XEN Chandrashekhar Yadav, Assistant Engineer Ramotar Meena, Senior Section Engineer Gangasagar Parsoya, Station Superintendent KC Meena were also present with him.


CRS inspection is planned in the first week of March.
Talking to the media in Lalsot, DRM said that this section is going to open soon, due to which all the underpasses and ROBs here are ready, which will be dedicated to the nation through virtual inauguration by the Prime Minister. On that day, the Prime Minister will virtually inaugurate 46 locations in the entire Jaipur division and 18 locations in this section.

In this regard, a comprehensive inspection of the entire section was conducted on Wednesday and a plan was prepared and discussed with the officials. At present only all underpasses and ROBs will be inaugurated. There will be a program for the section later. DRM said that CRS is planning to inspect the entire section in the first week of March, after which the entire section will be inaugurated.

CRS inspection is planned in the first week of March.
Talking to the media in Lalsot, DRM said that this section is going to open soon, due to which all the underpasses and ROBs here are ready, which will be dedicated to the nation through virtual inauguration by the Prime Minister. On that day, the Prime Minister will virtually inaugurate 46 locations in the entire Jaipur division and 18 locations in this section. In this regard, a comprehensive inspection of the entire section was conducted on Wednesday and a plan was prepared and discussed with the officials. At present only all underpasses and ROBs will be inaugurated. There will be a program for the section later. DRM said that CRS is planning to inspect the entire section in the first week of March, after which the entire section will be inaugurated.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT