विश्वकर्मा पूजा करने जा रहे लोगों का भयानक एक्सीडेंट...दिल दहला देगा ये वीडियो

 0
विश्वकर्मा पूजा करने जा रहे लोगों का भयानक एक्सीडेंट...दिल दहला देगा ये वीडियो
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

विश्वकर्मा पूजा करने जा रहे लोगों का भयानक एक्सीडेंट...दिल दहला देगा ये वीडियो

नागौर. देशभर में आज विश्वकर्मा जयंती के मौके पर भगवान विश्वकर्मा की शोभा यात्रा निकाली जा रही है। लेकिन राजस्थान के नागौर जिले में इस दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां रैली में एक बोलोरे गाड़ी बेकाबू हो गई और दर्जनों लोगों को कुचलते हुए निकल गई। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। चार से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया था, जिससे वो बेहोश हो गया और यह हादसा हो गया।

पीछे से आई कार जब लोगों के ऊपर से निकली
दरअसल, यह हादसा डेगाना शहर में विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा के दौरान हुआ। जब लोग मुख्य बाजार में रैली निकाल रहे थे तभी तेज स्पीड में एक बोलेरो गाड़ी आई और भीड़ को कुचलती निकल गई। लेकिन गाड़ी आगे जाकर एक दीवार से टकरा गई और रूक गई। उग्र भीड़ ने जाकर चालक को देखा तो वह बेहोशी की हालत में पड़ा था। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। खबर लगते ही मौके पर डीएसपी रामेश्वरलाल सहारण एवं तहसीलदार संजय कुमार मौके पर पहुंचे। किसी तरह पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत कराया।

दिल दहला देगा यह वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)


   
   
   

Horrible accident of people going to perform Vishwakarma puja...this video will shock your heart

Nagaur. Today, on the occasion of Vishwakarma Jayanti, a procession of Lord Vishwakarma is being taken out across the country. But during this time a major accident took place in Nagaur district of Rajasthan. Where a Bolero vehicle went out of control during the rally and ran over dozens of people. In which many people have been seriously injured. The condition of four to five is said to be critical. Till the time of writing the news, no death has been confirmed. It is being told that the Bolero driver had a sudden heart attack, due to which he became unconscious and this accident happened.

When the car coming from behind ran over the people
Actually, this accident happened during the procession of Vishwakarma Jayanti in Degana city. When people were taking out a rally in the main market, a Bolero vehicle came at high speed and crushed the crowd. But the car went ahead and hit a wall and stopped. When the angry mob went and saw the driver, he was lying in an unconscious state. He was immediately taken to the hospital. As soon as the news was received, DSP Rameshwarlal Saharan and Tehsildar Sanjay Kumar reached the spot. Somehow the police pacified the angry crowd.

This video will shock your heart

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT