भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवक पर चढ़ाई गाड़ी, तीन गिरफ्तार

 0
भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवक पर चढ़ाई गाड़ी, तीन गिरफ्तार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवक पर चढ़ाई गाड़ी, तीन गिरफ्तार

नागौर. रोल थाना क्षेत्र में भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवक को जान से मारने का प्रयास करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों ने युवक को कुचलने का प्रयास किया था. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

तीनों आरोपी नागौर से गिरफ्तार : मूण्डवा सीओ धन्नाराम ने बताया कि दो-ढाई साल पहले इंदरचंद हत्याकांड हुआ था. इसका मामला कोतवाली थाने में दर्ज था. हत्या का एक आरोपी दिनेश जाट इन दिनों जमानत पर बाहर था. गुरुवार को राजेश डिडेल, ललित उर्फ सीपू, सलीम खान समेत कुछ बदमाशों ने दिनेश को कार से कुचलने की कोशिश की. इसपर वो पास के एक मकान में छिप गया. भीड़ देखते हुए आरोपी वहां से फरार हो गए. दिनेश के पिता अर्जुनराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस टीम ने जांच के बाद तीनों आरोपियों का पता लगाया और उन्हें नागौर से गिरफ्तार कर लिया.

भाई की हत्या का बदला लेना चाहते थे : सीओ धन्नाराम ने बताया कि राजेश डिडेल और ललित के बड़े भाई इंदरचंद की वर्ष 2021 में मारपीट कर हत्या कर दी गई थी. मामले में दिनेश भी गिरफ्तार हुआ था. वह कई दिनों तक जेल में रहा और कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा था. राजेश डिडेल और ललित अपने भाई की हत्या का बदला लेने की फिराक में थे. इसके लिए उन्होंने सलीम खान समेत कुछ और लोगों को इस प्लान में शामिल किया. प्लान के मुताबिक गुरुवार को आरोपियों ने बाइक सवार दिनेश पर रोल चौराहे पर कार चढ़ा दी, जिसमें दिनेश घायल हो गया और पास ही एक मकान में छिप गया. इसके बाद आरोपी उसके बाहर आने का इंतजार करते रहे, लेकिन भीड़ जमा होने पर वे वहां से भाग गए. राजेश और ललित भाई हैं और रोल के रहने वाले हैं, जबकि सलीम खान भावण्डा के दियावड़ी का निवासी है.

To avenge brother's murder, a young man was run over by a car, three arrested
 
Nagaur. Police on Sunday arrested three accused who tried to kill a young man to avenge the murder of his brother in Roll police station area. The three accused had tried to crush the young man. Police is searching for other accused.
 
All three accused arrested from Nagaur: Mundwa CO Dhannaram told that Indarchand murder case took place two-two and a half years ago. Its case was registered in Kotwali police station. Dinesh Jat, an accused in the murder, was out on bail these days. On Thursday, some miscreants including Rajesh Didel, Lalit alias Seepu, Salim Khan tried to crush Dinesh with a car. On this he hid in a nearby house. Seeing the crowd, the accused fled from there. Police registered a case on the report of Dinesh's father Arjunram. After investigation, the police team traced the three accused and arrested them from Nagaur.
 
Wanted to take revenge of brother's murder: CO Dhannaram told that Rajesh Didel and Lalit's elder brother Indarchand were beaten to death in the year 2021. Dinesh was also arrested in the case. He remained in jail for several days and was released on bail some time ago. Rajesh Didel and Lalit were out to avenge their brother's murder. For this, he included Salim Khan and some other people in this plan. According to the plan, on Thursday, the accused ran a car over bike rider Dinesh at Roll intersection, due to which Dinesh got injured and hid in a house nearby. After this the accused kept waiting for him to come out, but when the crowd gathered, they ran away from there. Rajesh and Lalit are brothers and residents of Roll, while Salim Khan is a resident of Diawadi, Bhavanda.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT