राजस्थान में क्यों नहीं चला गहलोत का जादू, क्या रहे हार के कारण...क्यों बीजेपी को मिली जीत

 0
राजस्थान में क्यों नहीं चला गहलोत का जादू, क्या रहे हार के कारण...क्यों बीजेपी को मिली जीत

 

राजस्थान में क्यों नहीं चला गहलोत का जादू, क्या रहे हार के कारण...क्यों बीजेपी को मिली जीत

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद अब भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी में सीएम फेस को लेकर अब लगातार बैठकों का दौर जारी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने के पहले मुख्यमंत्री लगातार अपनी गारंटियों के बलबूते सरकार को रिपीट करने का दावा कर रहे थे। लेकिन उनका जादू मोदी मैजिक के आगे फीका पड़ गया।

फ्री मोबाइल भी नहीं बदल सके रिवाज

गहलोत सरकार ने फ्री मोबाइल बांटने से लेकर चिरंजीवी योजना में इलाज का दायरा बढ़ने से लेकर अनेकों घोषणाएं की लेकिन इसके बाद भी राजस्थान में जनता ने हर 5 साल बाद सरकार बदलने का रिवाज कायम रखा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में भाजपा की जीत का कारण क्या रहा।

सनातन और हिंदुत्व बड़ा जीत का कारण

बाकी राज्यों की तरह राजस्थान में भी भाजपा ने यह चुनाव हिंदुत्व के कार्ड पर ही जीता है। यहां हिंदूवादी नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कई सभा और रोड शो करवाए गए। केवल इतना ही नहीं यहां पर कई महंत और संतों को टिकट दी गई। जिन्होंने जीत भी हासिल की।

गहलोत की हार का यह भी बड़ी वजह

वहीं यदि बात की जाए कांग्रेस पार्टी की हार की,तो उनकी हर के कई कारण है क्योंकि कांग्रेस के कई मंत्रियों और विधायकों का नाम भ्रष्टाचार में सरकार में रहते हुए ही सामने आ गया। कांग्रेस के शासन में एक के बाद एक राजस्थान में गैंगरेप और पेपरलीक जैसी घटनाओं को लेकर जनता में काफी आक्रोश था। भले ही चुनाव से पहले सचिन और गहलोत एक हो गए लेकिन कहीं ना कहीं गुटबाजी पार्टी में अंदरखाने चलती रही।

यह मुद्दे भी पूरे साल छाए रहे

वैसे तो राजस्थान में कांग्रेस के हारने के कई कारण हैं। लेकिन मुख्य मद्दों में करौली में हुए दंगे और उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की तालिबानी तरीके से हत्या जैसे कई बड़े मुद्दे अहम रहे। राजस्थान में भाजपा ने चुनाव प्रचार का अहम बिंदु बना लिया जिसके आधार पर राजस्थान में ध्रुवीकरण का मुद्दा छाया रहा। वहीं उनके ही सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढा की लाल डायरी भी एक बड़ा मुद्दा बना।

Why Gehlot's magic did not work in Rajasthan, what were the reasons for the defeat...why BJP got victory

After the assembly elections in Rajasthan, now the Bharatiya Janata Party is going to form its government. Now a series of meetings are going on in the Bharatiya Janata Party regarding the CM face. But do you know that before the assembly elections in Rajasthan, the Chief Minister was continuously claiming to repeat the government on the basis of his guarantees. But his magic paled in comparison to Modi magic.

Even free mobile could not change the customs

Gehlot government made many announcements ranging from distributing free mobile phones to increasing the scope of treatment under Chiranjeevi Yojana, but despite this, the people of Rajasthan continued the tradition of changing the government every 5 years. But do you know what was the reason for BJP's victory in Rajasthan?

Sanatan and Hindutva are the reason for big victory

Like other states, in Rajasthan too, BJP has won this election on the card of Hindutva. Many meetings and road shows of Hindutva leader and Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath were organized here. Not only this, many Mahants and saints were given tickets here. Who also won.

This is also a big reason for Gehlot's defeat

If we talk about the defeat of the Congress party, there are many reasons for its defeat because the names of many Congress ministers and MLAs came to the fore in corruption while they were in the government. During the Congress rule, there was a lot of anger among the public regarding the incidents like gangrape and paper leak one after the other in Rajasthan. Even though Sachin and Gehlot united before the elections, factionalism continued within the party.

These issues also remained prevalent throughout the year

Well, there are many reasons for Congress's defeat in Rajasthan. But among the main issues, many big issues like the riots in Karauli and the Talibani killing of tailor Kanhaiyalal in Udaipur were important. BJP made it an important point of election campaign in Rajasthan, on the basis of which the issue of polarization dominated Rajasthan. At the same time, the Lal Diary of Rajendra Gudha, who was a minister in his own government, also became a big issue.