उपराष्ट्रपति ने खुलासा किया, कहा- अशोक गहलोत ने हेलीकॉप्टर उतरने में परमिशन नहीं दी थी

 0
उपराष्ट्रपति ने खुलासा किया, कहा- अशोक गहलोत ने हेलीकॉप्टर उतरने में परमिशन नहीं दी थी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

उपराष्ट्रपति ने खुलासा किया, कहा- अशोक गहलोत ने हेलीकॉप्टर उतरने में परमिशन नहीं दी थी

जयपुर, राजस्थान में सरकार बदलने के बाद गहलोत सरकार के कारनामे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। आज जयपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी गहलोत सरकार के कारनामों पर अब खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब अशोक गहलोत के समय मेरा हेलीकॉप्टर उतरना था, तो उन्होंने परमिशन नहीं दी थी। बाद में प्रेमचंद बैरवा की मदद ली गई थी।

विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस पर जयपुर में आये हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि मैंने आज तक कोई छुट्टी नहीं ली है, अब आपको भी छुट्टी नहीं लेने दी जाएगी। उन्होंने समाज को भी काम करने के लिए सभी अंग को मिलकर काम करने की बात कही।

राष्ट्रहित और राम मंदिर के मुद्दे पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि जो लोग राम को नहीं मानते हैं, वह राम का अपमान करते हैं। संविधान में भी राम, लक्ष्मण, सीता के फोटो छपे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब भारत 100 साल पूरे कर लेगा तो वह भारत का स्वर्णिम काल होगा और पूरी दुनिया में भारत सिरमौर होगा।

कांग्रेस नेता नहीं जाएंगे अयोध्या, इसके बावजूद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने अयोध्या जाने से किनारा किया है और लिखित में यह पत्र जारी किया है कि वे लोग अयोध्या नहीं जाएंगे। इस कारण पूरे देश भर में उनके खिलाफ माहौल बन रहा है। राजस्थान के कई जिलों में तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को ही छोड़ दिया है।

Vice President revealed, said- Ashok Gehlot had not given permission to land the helicopter.

After the change of government in Jaipur, Rajasthan, the exploits of Gehlot government are gradually coming to light. Vice President Jagdeep Dhankhar, who came to attend a program in Jaipur today, has also now revealed the exploits of the Gehlot government. He told that when my helicopter was to land during the time of Ashok Gehlot, he had not given permission. Later the help of Premchand Bairwa was taken.

The Vice President, who was in Jaipur on World Electropathy Day, said that I have not taken any leave till date, now you too will not be allowed to take leave. He also talked about all the organs working together to make the society work.

On the issue of national interest and Ram temple, the Vice President said that those who do not believe in Ram, insult Ram. Photos of Ram, Lakshman and Sita are also printed in the Constitution. He also said that when India completes 100 years, it will be the golden age of India and India will be the leader in the whole world.

Congress leaders will not go to Ayodhya, despite this the top Congress leaders have refrained from going to Ayodhya and have issued a letter in writing that they will not go to Ayodhya. Due to this, an atmosphere is being created against him across the country. In many districts of Rajasthan, Congress workers have left the party.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT