चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, जाट नेता नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा ने थामा भाजपा का दामन

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व कांग्रेस नेत्री ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए.

 0
चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, जाट नेता नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा ने थामा भाजपा का दामन
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दिग्गज पूर्व जाट नेता व पूर्व सांसद नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा ने सोमवार को भाजपा का दामन थाम लिया. ज्योति मिर्धा पूर्व में कांग्रेस की टिकट पर नागौर से सांसद रह चुकी हैं, लेकिन सोमवार को उन्होंने कांग्रेस से अपने सभी नाते तोड़ दिए और भाजपा में शामिल हो गईं. ज्योति मिर्धा ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस में उन्हें घुटन महसूस हो रही थी, इसलिए वो भाजपा में शामिल हुई हैं और अब पार्टी की सच्चे सिपाही की तरह काम करेंगी.

कांग्रेस में हो रही थी घुटन - भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. यहां सुशासन देने की बात थी, लेकिन गहलोत सरकार इसमें पूरी तरह से विफल हो चुकी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. लगातार पार्टी में घुटन महसूस हो रही थी, इसलिए उन्होंने कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बुलाया, उनसे बातें की. साथ ही उन्हें पार्टी में शामिल होने को कहा, जिस पर वो राजी हुईं और राज्य में पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब नेता और कार्यकर्ताओं की जिस तरह से अनदेखी हो रही है, उससे वहां काम करने की कोई गुंजाइश नहीं है. मिर्धा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू किया, लेकिन अब उन्हें कांग्रेस में घुटन महसूस होने लगी थी. ऐसे में राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं. पार्टी के आगे की जो दिशा निर्देश होंगे, वो उसके अनुसार निस्वार्थ भाव से काम करेंगी. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन पर जो विश्वास जाता है, वो उस पर सौ फीसद खरा उतरने की कोशिश करूंगी.

जाट समाज में मजबूत पकड़ - ज्योति मिर्धा के भाजपा में शामिल होने को कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि जाट समुदाय में मिर्धा परिवार का दबदबा माना जाता है. बता दें कि प्रदेश के जाट समुदाय में मिर्धा परिवार की अच्छी पकड़ है. पिछले लोकसभा चुनाव में मिर्धा को भाजपा और आरएलपी के संयुक्त उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने हराया था. उससे पहले 2009 में ज्योति नागौर से कांग्रेस की सांसद रही हैं.

 वहीं, साल 2019 में कांग्रेस ने नागौर सीट से ज्योति मिर्धा को मैदान में उतारा था, उनके सामने भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के गठबंधन में रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल थे, जिन्होंने उन्हें हरा दिया था. इस बार हनुमान बेनीवाल ने दावा किया है कि वो इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस के साथ कोई गठजोड़ नहीं करेंगे. ऐसे में माना जा सकता है कि भाजपा ज्योति मिर्धा को नागौर से लोकसभा उम्मीदवार बना सकती है.

Jaipur. Congress has suffered a big setback before the assembly elections in Rajasthan. Jyoti Mirdha, granddaughter of Congress's veteran former Jat leader and former MP Nathuram Mirdha, joined BJP on Monday. Jyoti Mirdha has previously been an MP from Nagaur on Congress ticket, but on Monday she broke all her ties with Congress and joined BJP. Jyoti Mirdha said during this time that she was feeling suffocated in Congress, hence she has joined BJP and will now work like a true soldier of the party.

Congress was suffocating - after joining BJP, former MP Jyoti Mirdha said that there is no such thing as law and order in Rajasthan. There was talk of providing good governance here, but the Gehlot government has completely failed in this. Congress workers and leaders are being ignored. He was constantly feeling suffocated in the party, so he left Congress and joined BJP. He said that the national leadership of BJP called him and talked to them. She was also asked to join the party, to which she agreed and expressed her desire to work for the party in the state.


He said that the way leaders and workers are now being ignored in Congress, there is no scope for working there. Mirdha said that he started his political career with Congress, but now he started feeling suffocated in Congress. In such a situation, she has joined the Bharatiya Janata Party to ensure her participation in nation building. She will work selflessly as per the future guidelines of the party. She further said that she will try to live up to the trust reposed in her by Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah and party president JP Nadda.


Strong hold in Jat community - Jyoti Mirdha's joining BJP is being seen as a big blow for Congress, because the Mirdha family is considered dominant in the Jat community. Let us tell you that the Mirdha family has a good hold in the Jat community of the state. In the last Lok Sabha elections, Mirdha was defeated by Hanuman Beniwal, the joint candidate of BJP and RLP. Before that in 2009, Jyoti had been Congress MP from Nagaur.


At the same time, in the year 2019, Congress had fielded Jyoti Mirdha from Nagaur seat, in front of her was RLPA supremo Hanuman Beniwal in the alliance of BJP and Rashtriya Loktantrik Party, who defeated her. This time Hanuman Beniwal has claimed that he will not make any alliance with BJP and Congress in the assembly elections this time. In such a situation, it can be assumed that BJP can make Jyoti Mirdha the Lok Sabha candidate from Nagaur.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT