बीकानेर में बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, 'भारत' कहने पर विरोध इसलिए क्योंकि मोदी का विरोध करना

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से निकल जा रही परिवर्तन यात्रा को लेकर जनता में बहुत उत्साह है और प्रदेश की जनता कांग्रेस के शासन से दुखी है। बीकानेर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री अर्जुन मेघवाल ने ये दावा किया। इस दौरान खुद के खिलाफ कैलाश मेघवाल के लगाए आरोपों पर केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि दो बार इस मामले में एसीबी FR लगा चुकी है

 0
बीकानेर में बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, 'भारत' कहने पर विरोध इसलिए क्योंकि मोदी का विरोध करना
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से निकल जा रही परिवर्तन यात्रा को लेकर जनता में बहुत उत्साह है. प्रदेश की जनता कांग्रेस के शासन से दुखी है. बीकानेर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने ये दावा किया. इस दौरान खुद के खिलाफ कैलाश मेघवाल के लगाए आरोपों पर केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि दो बार इस मामले में एसीबी FR लगा चुकी है.

पता नहीं गहलोत क्यों ऐसा कर रहे : अर्जुन मेघवाल ने कहा कि वह अपने सेवा काल में जहां भी रहे उन्होंने जनहित के काम किए हैं. ऑडिट में अगर आया है तो उसका जवाब भी होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस सैनिक बस्ती चूरू का मामला बताया जा रहा है उस मामले में दो बार एफआर लग चुका है. लेकिन पता नहीं अशोक गहलोत अब ऐसा क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैलाश मेघवाल एक साल पहले भी टिकट देने की बात को लेकर बहस कर चुके हैं.

मैं ईमानदार आचरण वाला : इस दौरान मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि वह सार्वजनिक जीवन में लंबे समय से हैं. सबको पता है कि उनका जीवन कैसा है. उन्होंने कहा कि मैं ईमानदार जीवन जीने वाला हूं और मेरे आचरण में ईमानदारी झलकती है.

भारत नाम से आपत्ति क्यों : इंडिया की जगह भारत नाम को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर चर्चा हुई है. संविधान को पढ़ना चाहिए और संविधान में अंग्रेजी में इंडिया और हिंदी में भारत लिखा हुआ है. बाकी दक्षिण भारत में एक राजनीतिक पार्टी ने अपनी पार्टी का नाम भी भारत के नाम से रखा है. तब कोई नहीं बोला हमने भी भारतमाला सड़क परियोजना शुरू की, लेकिन जब मोदी किसी काम को करते हैं तो सब केवल इसीलिए विरोध करते हैं.

संसदीय बोर्ड करेगा तय : पार्टी में चेहरे के दम पर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देशकाल राज्य की स्थिति के अनुसार निर्णय किया जाता है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा लगभग सामूहिक नेतृत्व को रखकर चुनाव लड़ने का निर्णय कर चुकी है. जबकि मध्यप्रदेश में हमारी सरकार है और वहां मुख्यमंत्री भी हैं. साथ ही मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करता है. पत्रकार वार्ता में अलवर से सांसद बालकनाथ, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी सहित स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

प्रियंका के बयान पर कटाक्ष : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के जी-20 सम्मेलन को महफिल बोलने पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि महफिल क्या होती है. यह उन्हें पता होना चाहिए, क्योंकि उनके पिताजी के समय एक जहाज का किस्सा सबको पता है. लेकिन मैं इसमें ज्यादा नहीं बोलना चाहूंगा लेकिन कुछ शर्म करनी चाहिए क्योंकि जी-20 सम्मेलन महफिल नहीं है. महफिल क्या होता है यह उन्हें पता होना चाहिए.

Bikaner. There is a lot of enthusiasm among the public about the Parivartan Yatra being undertaken by the BJP regarding the assembly elections in the state. The people of the state are unhappy with the Congress rule. Union Minister Arjun Meghwal made this claim while talking to journalists in Bikaner. Meanwhile, on the allegations made by Kailash Meghwal against himself, the Union Law Minister said that ACB has filed FR in this case twice.

Don't know why Gehlot is doing this: Arjun Meghwal said that wherever he has been during his service period, he has done work in public interest. If it has come up in audit then there is a reply also. He also said that FR has been registered twice in the case of Sainik Basti Churu which is being reported. But don't know why Ashok Gehlot is doing this now. He said that Kailash Meghwal had debated about giving ticket even a year ago.

I am of honest conduct: During this, Minister Arjun Meghwal said that he has been in public life for a long time. Everyone knows how their life is. He said that I live an honest life and honesty is reflected in my conduct.

Why objection to the name Bharat: On the question regarding the name Bharat instead of India, he said that there has been a discussion on this matter. The Constitution should be read and India is written in English and Bharat in Hindi. In the rest of South India, a political party has also named its party after Bharat. Then no one said that we also started the Bharatmala road project, but when Modi does any work, everyone opposes it only because of this.

Parliamentary Board will decide: On the question of contesting elections on the basis of face in the party, he said that the decision is taken according to the situation of the country and the state. In Rajasthan and Madhya Pradesh, BJP has almost decided to contest elections with collective leadership. Whereas we have a government in Madhya Pradesh and there is also a Chief Minister there. Also, regarding the face of the Chief Minister, he said that it is decided by the parliamentary board of the party. Alwar MP Balaknath, Kisan Morcha national president and MP Rajkumar Chahar, former Union Minister CR Chaudhary and local BJP leaders were also present in the press conference.

Sarcasm on Priyanka's statement: Objecting to Congress leader Priyanka Gandhi calling the G-20 conference a gathering, Union Minister Arjun Meghwal said what is a gathering. He should know this, because everyone knows the story of a ship during his father's time. But I would not like to say much in this but there should be some shame because the G-20 conference is not a gathering. They should know what a gathering is.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT