भजनलाल होंगे राजस्थान के सीएम, बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला

 0
भजनलाल होंगे राजस्थान के सीएम, बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला
भजनलाल होंगे राजस्थान के सीएम, बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला
राजस्थान में नए सीएम को लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है. सांगानेर सीट से विधायक बने भजन लाल शर्मा ही राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे. दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने विधायक दल की बैठक के बाद भजन लाल शर्मा का नाम तय कर लिया है.
 
भरतपुर के रहने वाले भजन लाल शर्मा संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं. वे प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया और पहली बार में ही वे सीएम बने हैं. मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया था. 
 
भजन लाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं. वे 4 बार प्रदेश महामंत्री रहे हैं. RSS और ABVP से जुड़े रहे हैं.
 
सांगानेर से विधायक
बताते चलें कि सांगानेर सीट भाजपा का गढ़ है. ऐसे में भजन लाल शर्मा ने जीत दर्ज की. संगठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. 
 
पर्यवेक्षकों संग बैठक में हुआ फैसला
भाजपा आलाकमान ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया था. आज दोपहर तीनों नेता जयपुर पहुंचे, विधायकों संग बैठक की. आज दोपहर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे से वन टू वन मीटिंग की थी. उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राजनाथ सिंह से फोन पर बात की थी.
 
बताते चलें कि राजस्थान का रण जीतने के बाद भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि सीएम किसे चुना जाए. लेकिन सीएम पद की यह रेस अब थम गई है. इस रेस में कई नाम चल रहे थे. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम वसुंधरा राजे का चल रहा था. वो पहले भी राजस्थान की कमान संभाल चुकी हैं. इसके अलावा राजस्थान में हिंदुत्व के पोस्टर बॉय बन गए बाबा बालकनाथ के नाम पर भी चर्चा थी. वहीं गजेंद्र शेखावत, सीपी जोशी, दीया कुमारी और राजवर्धन राठौड़ जैसे नाम भी रेस में थे. 
 
CM को लेकर अंत तक था सस्पेंस 
गौरतलब है कि एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी आलाकमान ने जिस तरह से फैसला लेकर सबको चौंका दिया, उसे देखकर राजस्थान में बीजेपी के सभी 115 विधायकों की उम्मीद जग गई थी कि बंद लिफाफे में उनका नाम भी हो सकता है. हुआ भी कुछ ऐसा ही. 
 
बिना सीएम फेस के BJP ने लड़ा था चुनाव
छत्तीसगढ़ और एमपी की तरह राजस्थान में भी बीजेपी ने बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा था. बीजेपी इन चुनावों में पीएम मोदी के चेहरे पर जमीन पर उतरी. राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर हुई वोटिंग में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. पार्टी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, 69 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली.
 
Bhajan Lal will be the CM of Rajasthan, decision in the BJP legislature party meeting
 
 
The suspense regarding the new CM in Rajasthan is now over. Bhajan Lal Sharma, who became MLA from Sanganer seat, will be the new Chief Minister of Rajasthan. The observers from Delhi have decided the name of Bhajan Lal Sharma after the meeting of the legislature party.
 
 
Bhajan Lal Sharma, resident of Bharatpur, has been working in the organization for a long time. He has been working as the State General Secretary. BJP made him contest elections for the first time from a safe seat like Sanganer of Jaipur and he has become the CM for the first time. By cutting the ticket of sitting MLA Ashok Lahoti, Bhajan Lal Sharma was made the candidate.
 
 
Bhajan Lal Sharma has become MLA for the first time. He has been the State General Secretary 4 times. Has been associated with RSS and ABVP.
 
 
MLA from Sanganer
Let us tell you that Sanganer seat is the stronghold of BJP. In this situation, Bhajan Lal Sharma won. Considering his important role in the organization, he has been given the huge responsibility of the post of Chief Minister.
 
 
Decision taken in meeting with supervisors
The BJP high command had made Union ministers Rajnath Singh, Vinod Tawde and Saroj Pandey as observers of Rajasthan. This afternoon the three leaders reached Jaipur and held a meeting with the MLAs. This afternoon, Union Minister Rajnath Singh had a one-to-one meeting with Vasundhara Raje. On the other hand, BJP National President JP Nadda also spoke to Rajnath Singh on phone.
 
 
Let us tell you that after winning the battle of Rajasthan, the biggest challenge before the BJP was that who should be elected as CM. But this race for the post of CM has now stopped. Many names were running in this race. The first name in this list was that of Vasundhara Raje. She has already held the command of Rajasthan. Apart from this, the name of Baba Balaknath who became the poster boy of Hindutva in Rajasthan was also discussed. Names like Gajendra Shekhawat, CP Joshi, Diya Kumari and Rajvardhan Rathore were also in the race.
 
 
There was suspense till the end regarding CM
It is worth noting that seeing the way the BJP high command surprised everyone by taking the decision in MP and Chhattisgarh, the hope of all the 115 BJP MLAs in Rajasthan was raised that their names could also be included in the sealed envelope. Something similar happened.
 
 
BJP had contested elections without CM face.
Like Chhattisgarh and MP, BJP had contested elections in Rajasthan also without a CM face. BJP won in these elections on the face of PM Modi. BJP has achieved a spectacular victory in the voting on 199 out of 200 seats in Rajasthan. The party has won 115 seats. At the same time, Congress won 69 seats.