राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजन लाल शर्मा पर है 46 लाख रुपये का कर्ज, जानें क‍ितनी संपत्‍त‍ि के माल‍िक

 0
राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजन लाल शर्मा पर है 46 लाख रुपये का कर्ज, जानें क‍ितनी संपत्‍त‍ि के माल‍िक
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
 
राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजन लाल शर्मा पर है 46 लाख रुपये का कर्ज, जानें क‍ितनी संपत्‍त‍ि के माल‍िक
 
राजस्‍थान में बीजेपी की व‍िधायक दल की बैठक में मुख्‍यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई है. 56 वर्ष वर्षीय भजन लाल ने राजस्‍थान की सांगानेर व‍िधानसभा सीट से चुनाव जीता है. भजन लाल शर्मा पर एक करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्‍ति है और 43 लाख 60 हजार रुपये की चल संपत्‍त‍ि है. वहीं राजस्‍थान के नए मुख्‍यमंत्री के पास एक करोड़ रुपये की अचल संपत्‍ति है. भजन लाल पर 46 लाल रुपये की देनदार‍ियां है और इन्‍होंने पोस्‍ट ग्रेजुएशन क‍िया है. भजन लाल श्री कृष्ण कन्हैया एंड कंपनी के माल‍िक है.
 
दिलचस्प बात यह है कि प्रदेश कार्यालय के जिस मंच पर विधायक दल की बैठक हुई, वहां लगे पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का चेहरा नहीं है. पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के भी पोस्टर हैं.
 
राजस्‍थान में 200 में से 199 सीट के लिए हुए चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किये जा चुके हैं. 115 सीट पर जीत हासिल कर भाजपा बहुमत हासिल करने में कामयाब रही है.
 
Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma has a loan of Rs 46 lakh, know the owner of how much property
 
The name of Bhajan Lal Sharma has been approved as the Chief Minister in the BJP Legislative Party meeting in Rajasthan. 56 year old Bhajan Lal has won the election from Sanganer Assembly seat of Rajasthan. Bhajan Lal Sharma has assets worth Rs 1 crore 50 lakh and movable assets worth Rs 43 lakh 60 thousand. The new Chief Minister of Rajasthan has immovable property worth Rs 1 crore. Bhajan Lal has liabilities of Rs 46 lakh and has done post graduation. Bhajan Lal is the owner of Shri Krishna Kanhaiya & Company.
 
Interestingly, the face of former Chief Minister Vasundhara Raje is not in the poster put up on the stage of the state office where the legislative party meeting was held. Apart from Prime Minister Narendra Modi, there are also posters of National President JP Nadda and State President CP Joshi on the poster.
 
The results of elections for 199 out of 200 seats in Rajasthan have been declared on December 3. BJP has succeeded in gaining majority by winning 115 seats.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT