सिर्फ एक बार के विधायक भजन लाल शर्मा को क्यों बनाया राजस्थान का मुख्यमंत्री, जानें 6 सबसे बड़ी वजह

 0
सिर्फ एक बार के विधायक भजन लाल शर्मा को क्यों बनाया राजस्थान का मुख्यमंत्री, जानें 6 सबसे बड़ी वजह
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
 

कौन हैं राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा? विधायकों के ग्रुप फोटोशूट में चौथी लाइन पर बैठा शख्स बना प्रदेश का मुखिया

भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बना कर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने सबको चौंका दिया है । यह वह नाम है जो किसी के भी जहन में नहीं था, लेकिन विधायक दल की बैठक शुरू हुई तो उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया । उसके बाद आलाकमान ने जब उनका नाम सामने किया तो एक साथ सभी ने सहमति दी और भजनलाल मुख्यमंत्री चुन लिए गए । कौन जानता था कि विधायकों के फोटोशूट में चौथी लाइन में बैठे हुए एक सामान्य विधायक को भारतीय जनता पार्टी कुछ पल के बाद मुख्यमंत्री बनने वाली है।

13 साल में तीन बार अध्यक्ष बदल...लेकिन भजनलाल नहीं बदले
भजनलाल शर्मा मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर जिले से आते हैं । भरतपुर जिले में हुए खेती-बाड़ी से भी जुड़े हुए हैं और पिछले कई सालों से हुए भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और सदस्य हैं । वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भी रहे और उसके बाद पार्टी के प्रदेश प्रबंधन में भी उनका नाम हमेशा चलता रहा। लगातार 13 सालों से वह प्रदेश महासचिव और प्रदेश महामंत्री के पदों पर रहे। सबसे बड़ी बात यह है इन 13 साल में तीन बार अध्यक्ष बदल गए लेकिन उन्हें नहीं बदल गया।

वसुंधरा राजे के भी करीबी हैं भजनलाल
भजनलाल शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भी करीबी माने जाते हैं । बताया जा रहा है जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली से आए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह के साथ उनकी गाड़ी में एयरपोर्ट से भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय की तरफ आ रही थी , उसी समय वसुंधरा राजे को भजनलाल शर्मा के बारे में बता दिया गया था और यही कारण रहा की पार्टी ने उन्हें विश्वास में लेकर काम किया। जिससे वसुंधरा राजे का कद भी बरकरार रहा और मुख्यमंत्री भी अलग से चुन लिया गया।

सिर्फ एक बार के विधायक भजन लाल शर्मा को क्यों बनाया राजस्थान का मुख्यमंत्री, जानें 6 सबसे बड़ी वजह

राजस्थान की कमान भजनलाल शर्मा को सौंप दी है। उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया है। बता दें कि  हैरानी बात यह है कि भजनलाल पहली बार ही विधायक बने हैं और अब सीधे उन्हें सीएम बना दिया गया है। जयपुर के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई और सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया। तो आइए जानते हैं राजस्थान के मुखिया की पूरी प्रोफाइल वो कौन हैं और क्यों उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई।
 
भजनलाल को सीएम बनाने की ये हैं 6 वजह
 
1, भजनलाल शर्मा राजस्थान में ब्राह्मण चेहरा है और आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए ब्राह्मणों को खुश करने की पार्टी की योजना है।
 
2. सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि पार्टी में चल रही गुटबाजी को रोकने के लिए भजनलाल शर्मा को चुना गया है।
 
3. शुरू से कार्यकर्ता स्तर के व्यक्ति को मुख्यमंत्री चुनकर पार्टी ने राजस्थान में बड़ा संदेश दिया है।
 
4. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य रहे और उसके बाद आरएसएस पर भी अच्छे पद पर रहे , लगातार पार्टी से जुड़े रहे हैं।
 
5. भाजपा में मुख्यमंत्री कोई भी रहे भजनलाल शर्मा हमेशा बड़े पदाधिकारी रहे और कभी भी उनका किसी से भी बैर नहीं हुआ।
 
6. भजनलाल शर्मा के नाम पर किसी ने आपत्ति भी दर्ज नहीं की और पहली बार में ही उनके नाम पर सहमति बन गई।

Who is Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma? The person sitting on the fourth line in the group photoshoot of MLAs became the head of the state.

Bharatiya Janata Party has surprised everyone in Rajasthan by making Bhajan Lal Sharma the Chief Minister. This is a name which was not in anyone's mind, but when the Legislative Party meeting started, he was elected the leader of the Legislative Party. After that, when the high command put forward his name, everyone agreed together and Bhajan Lal was elected Chief Minister. Who knew that an ordinary MLA sitting in the fourth row in the photoshoot of the MLAs was going to become the Chief Minister of the Bharatiya Janata Party after a few moments.

President changed thrice in 13 years...but Bhajanlal did not change
Bhajanlal Sharma originally comes from Bharatpur district of Rajasthan. He is also associated with farming in Bharatpur district and has been an active worker and member of the Bharatiya Janata Party for the last many years. He also remained in the Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad and after that his name always remained in the state management of the party. He held the posts of State General Secretary and State General Secretary for 13 consecutive years. The biggest thing is that in these 13 years the President changed three times but he was not changed.

Bhajanlal is also close to Vasundhara Raje
Bhajanlal Sharma is also considered close to former Chief Minister Vasundhara Raje. It is being told that when former Chief Minister Vasundhara Raje was coming from the airport to the Bharatiya Janata Party office in her car along with observer Rajnath Singh who had come from Delhi, at the same time Vasundhara Raje was informed about Bhajanlal Sharma and this is the reason. The party worked taking him into confidence. Due to which Vasundhara Raje's stature remained intact and the Chief Minister was also elected separately.

Why only one time MLA Bhajan Lal Sharma was made the Chief Minister of Rajasthan, know the 6 biggest reasons
 
The command of Rajasthan has been handed over to Bhajanlal Sharma. He has been made the Chief Minister of Rajasthan. Let us tell you that the surprising thing is that Bhajanlal has become MLA for the first time and now he has been directly made the CM. BJP legislature party meeting was held at the state office in Jaipur and Sanganer MLA Bhajanlal Sharma was elected the leader of the legislature party. So let us know the complete profile of the Chief of Rajasthan, who he is and why he was given such a big responsibility.
 
These are the 6 reasons for making Bhajan Lal the CM
 
1, Bhajanlal Sharma is the Brahmin face in Rajasthan and the party plans to appease the Brahmins for the upcoming Lok Sabha elections.
 
2. The most important reason is that Bhajanlal Sharma has been chosen to stop the ongoing factionalism in the party.
 
3. By electing a worker level person as the Chief Minister from the beginning, the party has given a big message in Rajasthan.
 
4. Was an active member of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad and after that also held a good position in RSS and has been continuously associated with the party.
 
5. No matter who the Chief Minister was in BJP, Bhajan Lal Sharma was always a big functionary and he never had enmity with anyone.
 
6. No one even registered any objection on the name of Bhajanlal Sharma and consensus was reached on his name in the first attempt itself.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT