मुख्यमंत्री की रेस : जेपी नड्डा से मिले बाबा बालकनाथ, राजनाथ समेत तीनों पर्यवेक्षक रविवार को आएंगे जयपुर

 0
मुख्यमंत्री की रेस : जेपी नड्डा से मिले बाबा बालकनाथ, राजनाथ समेत तीनों पर्यवेक्षक रविवार को आएंगे जयपुर

 

मुख्यमंत्री की रेस : जेपी नड्डा से मिले बाबा बालकनाथ, राजनाथ समेत तीनों पर्यवेक्षक रविवार को आएंगे जयपुर

 राजस्थान में भाजपा ने बहुमत से जीत हासिल की है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सीएम पद की रेस में कई नामों की चर्चा चल रही है। चुनाव नतीजे आए हुए पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का नाम अभी तक तय नहीं हो पाया है। इस पर चर्चा के लिए दिल्ली में बैठक जारी है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी दिल्ली में ही बनी हुई हैं। दिल्ली से बुलावे के बाद बुधवार रात वसुंधरा राजे दिल्ली के लिए रवाना हुईं थीं और अभी तक वहीं पर हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार तक विधायक दल की बैठक हो सकती है। इसकी सूचना विधायकों को समय रहते मिलेगी। शीर्ष नेतृत्व ने तीनों राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और सांसदों से भी चेहरे को लेकर रायशुमारी की है। सभी प्रमुख नेताओं की मजबूती और कमजोरी शामिल करते हुए प्रोफाइल तैयार की गई है।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के लिए मुश्किलें बढ़ी
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को विधायक ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने उनके पुत्र पर बाड़ेबंदी करने जैसे गंभीर आरोप लगा दिए। वहीं, जानकारी यह भी है कि राजस्थान भाजपा ने बागियों को लेकर एक रिपोर्ट दिल्ली भेजी है, जिसमें 45 नामों का जिक्र किया गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बागियों के चलते करीब 10 से ज्यादा सीटें भाजपा ने खो दी हैं। सूत्रों के मुताबिक भाजपा इन चुनावों में 130 तक सीटें जीतने का अनुमान लेकर चल रही थी, लेकिन 115 सीटें ही मिल पाईं। खास बात ये है कि इनमें से ज्यादातर नाम राजे के समर्थकों के बताए गए हैं। इनमें जयपुर, अलवर, चूरू, नागौर समेत पूर्वी राजस्थान के कुछ अन्य जिले भी शामिल हैं।

मौजूदा हालातों में इस वक्त भाजपा पदाधिकारियों और वसुंधरा राजे के बीच सीधे तौर पर टकराव की स्थिति नजर आ रही है। चुनाव नतीजे आने के दूसरे दिन ही राजे ने अपने आवास पर विधयकों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया था। इसमें करीब 40 विधायक शामिल भी हुए। इनमें से कुछ विधायकों ने बाहर आकर राजे को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग भी सार्वजनिक रूप से रखी। इसके दो दिन बाद ही विधायकों को रिसॉर्ट में ले जाने की घटना भी घट गई। इन सभी बातों का भी रिपोर्ट में जिक्र किया गया है।

Chief Minister's race: Baba Balaknath meets JP Nadda, Rajnath and all three observers will come to Jaipur on Sunday

  BJP has won with majority in Rajasthan, but it is not yet clear who will be the Chief Minister. Many names are being discussed in the race for the post of CM. Five days have passed since the election results came, but the name of the Chief Minister has not been decided yet. A meeting is going on in Delhi to discuss this. Former CM Vasundhara Raje also remains in Delhi. After the call from Delhi, Vasundhara Raje left for Delhi on Wednesday night and is still there.

According to information received from sources, the legislative party meeting may be held till Sunday. MLAs will get information about this in time. The top leadership has also taken opinion from the state presidents, organization general secretaries and MPs of the three states regarding the face. A profile has been prepared including the strengths and weaknesses of all the major leaders.

Difficulties increased for former CM Vasundhara Raje
The troubles for former CM Vasundhara Raje are not showing any signs of abating. On Thursday, MLA Lalit Meena's father Hemraj Meena made serious allegations against his son like fencing. At the same time, there is also information that Rajasthan BJP has sent a report to Delhi regarding the rebels, in which 45 names have been mentioned.
It has been told in the report that due to the rebels, BJP has lost more than 10 seats. According to sources, BJP was expecting to win up to 130 seats in these elections, but could get only 115 seats. The special thing is that most of these names are said to be of Raje's supporters. These include Jaipur, Alwar, Churu, Nagaur and some other districts of Eastern Rajasthan.

In the current circumstances, there seems to be a situation of direct conflict between BJP officials and Vasundhara Raje. The very second day after the election results were announced, Raje had invited the MLAs for dinner at his residence. About 40 MLAs also participated in it. Some of these MLAs also came out and publicly demanded that Raje be made the Chief Minister. Just two days later, the incident of taking the MLAs to the resort also happened. All these things have also been mentioned in the report.