राजस्थान कांग्रेस की 21 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को लेकर बड़ी खबर

 0
राजस्थान कांग्रेस की 21 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को लेकर बड़ी खबर

 

राजस्थान कांग्रेस की 21 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को लेकर बड़ी खबर

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अब तक 179 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार चुकी है। अब केवल 21 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया जाना बाकी है। इन सीटों पर मजबूत दावेदारों की अधिक हैं। ऐसे में प्रत्याशी चयन में कांग्रेस को पसीने छूट रहे है। जयपुर से भी एक झोटवाड़ा सीट पर प्रत्याशी को होल्ड पर रखा गया है। यहां पार्टी की ओर से किसी बड़े चहरे को मैदान में उतारे जाने की तैयारी है।

कांग्रेस अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने झालरापाटन से भी कोई प्रत्याशी फाइनल नहीं कर सकी है। वहीं सीकर के धोद, कोटा उत्तर की सीट पर भी पेंच फंसा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को भी भीलवाड़ा से टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन उनको भी अब तक टिकट नहीं मिला है।

इससे पहले कांग्रेस की ओर से 6 सूचियां जारी की जा चुकी हैं। इनमें पार्टी 179 सीटों पर राजस्थान के चुनावी रण में उम्मीदवार उतारा जा चुकी है। पार्टी ने पहली लिस्ट में 33, दूसरी में 44, तीसरी में 19, चौथी में 56, 5वीं में 5 और छठी सूची में 23 नाम का एलान किया था।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवंबर है। आज सार्वजनिक अवकाश के दिन नामांकन दाखिल नहीं होंगे। ऐसे में शेष प्रत्याशियों की सूची आज रात तक कभी भी आ सकती है।

कांग्रेस अब तक छह सूची जारी कर अपने 102 में से 81 मंत्री-विधायकों को टिकट दे चुकी है। 10 के टिकट कट चुके हैं। अभी 4 मंत्री और 7 विधायक टिकट के इंतजार में हैं। मंत्री शांति धारीवाल और जाहिदा का नाम छठी सूची में भी शामिल नहीं किया गया है।

1 मंत्री व और विधायकों के अब तक टिकट कटे
मंत्री महेश जोशी, विधायक भरतसिंह कुंदनपुर, भरोसीलाल जाटव, जौहरीलाल मीणा, विधायक बाबूलाल बैरवा, हीरालाल, खिलाड़ीलाल बैरवा, गायत्री त्रिवेदी, साफिया जुबेर और जे.पी. चंदेलिया।

अब तक 23 महिलाएं मैदान में
कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों में 12.84 फीसदी महिलाओं को भागीदारी दी है। पिछली पांच सूचियों में 20 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया था। छठी सूची में 3 और महिलाओं को मौका दिया है। इस तरह अब तक 23 महिला मैदान में उतारी गई हैं।

Big news regarding the final list of 21 candidates of Rajasthan Congress

Congress Party has so far fielded 179 candidates for the Rajasthan Assembly elections. Now candidates are yet to be announced for only 21 seats. There are more strong contenders on these seats. In such a situation, Congress is struggling in candidate selection. A candidate from Jhotwara seat from Jaipur has also been put on hold. Here the party is preparing to field a big face.

Congress has not yet been able to finalize any candidate from Jhalrapatan against former Chief Minister Vasundhara Raje. At the same time, there is a problem in Dhod, Kota North seat of Sikar. Chief Minister Ashok Gehlot's OSD Lokesh Sharma was also expected to get the ticket from Bhilwara, but he too has not received the ticket yet.

Before this, 6 lists have been released by Congress. Of these, the party has fielded candidates on 179 seats in the election battle of Rajasthan. The party had announced 33 names in the first list, 44 in the second, 19 in the third, 56 in the fourth, 5 in the 5th and 23 in the sixth list.

The last date for nomination for Rajasthan Assembly elections is 6 November. Nominations will not be filed today on a public holiday. In such a situation, the list of remaining candidates can come any time till tonight.

Congress has so far released six lists and given tickets to 81 out of 102 ministers and MLAs. 10 tickets have been sold. Currently 4 ministers and 7 MLAs are waiting for tickets. The names of ministers Shanti Dhariwal and Zahida have also not been included in the sixth list.

Tickets of 1 minister and more MLAs have been canceled so far
Minister Mahesh Joshi, MLA Bharat Singh Kundanpur, Bharosilal Jatav, Joharilal Meena, MLA Babulal Bairwa, Hiralal, Khiladi Lal Bairwa, Gayatri Trivedi, Safia Zuber and J.P. Chandelia.

So far 23 women are in the fray
Congress has given participation to 12.84 percent women among its candidates. In the last five lists, 20 women were made candidates. Three more women have been given a chance in the sixth list. Thus far, 23 women have been fielded.