Exit Poll: राजस्थान में चला गहलोत का जादू! कांटे की टक्कर में कांग्रेस ने मारी बाजी 

 0
Exit Poll: राजस्थान में चला गहलोत का जादू! कांटे की टक्कर में कांग्रेस ने मारी बाजी 

 

Exit Poll: राजस्थान में चला गहलोत का जादू! कांटे की टक्कर में कांग्रेस ने मारी बाजी 


Rajasthan Exit Poll Result: राजस्थान में इस बार 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुआ था. इस बार 75.45 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि 2018 के पिछले चुनावों में ये आंकड़ा 74.71 प्रतिशत था. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस फिर से सत्ता की कमान संभाल सकती है.

धोरों की धरती राजस्थान में इस बार सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका फैसला 3 दिसंबर को ही होगा, लेकिन इससे पहले आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में रिवाज बदलता नजर आ रहा है. यानी सूबे में कांग्रेस का राज बरकरार रह सकता है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को 86 से 106 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 80 से 100 सीटें आ सकती हैं. बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है, जबकि कांग्रेस को 42 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

एग्जिट पोल के आंकड़े सही साबित होते हैं तो राजस्थान में कांग्रेस चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत के साथ अगली सरकार बनाने की स्थिति में आ सकती है. कांग्रेस के सूत्रों ने दावा किया कि राजस्थान में सरकार की योजनाएं जैसे- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, सब्सिडी वाली सिलेंडर योजना कांग्रेस को राज्य में सत्ता तक पहुंचा सकती हैं.

कांग्रेस के लिए 'संजीवनी' बनीं ये योजनाएं
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी की ध्रुवीकरण की राजनीति राजस्थान में काम नहीं आई. ओपीएस, चिरंजीवी जैसी हमारी योजनाएं जमीन पर दिखीं. साथ ही कहा कि राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे विधायकों से सलाह लेंगे और तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार अगर बीजेपी राजस्थान में चुनाव हारती है, तो इसका कारण पेपर लीक, ध्रुवीकरण की राजनीति में शामिल होने की असफल कोशिश और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करना हो सकता है. 

मारवाड़ में कांग्रेस को बढ़त

राजस्थान के मारवाड़ (गोडवाड़) इलाके में कांग्रेस को 41 फीसदी तो बीजेपी को 40 फीसदी वोट मिल सकता है. यहां पिछले चुनाव में कांग्रेस को 37 फीसदी वोट शेयर मिला था, जबकि बीजेपी को 38 फीसदी वोट शेयर मिला था. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 18 सीटें और बीजेपी को 20 सीटें मिल सकती हैं. पिछली बार यहां कांग्रेस को 20 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी को 16 सीटें मिली थीं.

जैसलमेर-बीकानेर में कौन आगे?

जैसलमेर-बीकानेर में बीजेपी को 39 फीसदी वोट तो कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं. जबकि अन्य के खाते में 20 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. यहां कांग्रेस को 11 तो बीजेपी को 6 सीटें मिल सकती हैं.    

ढूंढाड़-जयपुर में चला कांग्रेस का जादू

राजस्थान के ढूंढाड़-जयपुर कांग्रेस को 45 तो बीजेपी को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. यहां कांग्रेस को 26 तो बीजेपी को 17 सीटें मिलने का अनुमान है. पिछले चुनाव में कांग्रेस को इस क्षेत्र में 25 सीटें मिली थीं, मतलब कांग्रेस ने एक सीट पर बढ़त बनाई है, जबकि बीजेपी को पिछली बार 12 सीटें मिली थीं. इस बार बीजेपी 5 सीटों की बढ़त बनाती हुई दिख रही है.

मेवाड़ में बीजेपी आगे

मेवाड़ (वागड़) इलाके में कांग्रेस को 12 तो बीजेपी को 20 सीटें मिलने का अनुमान है. यहां पिछली बार भी सीटों का आंकड़ा यही था. मतलब पिछले चुनाव में कांग्रेस ने इस क्षेत्र से 12 और बीजेपी ने 20 सीटें ही जीती थीं.      

अहीरवाल में कैसा है चुनावी गणित?

अहीरवाल इलाके में  22 सीटों पर मतदान हुआ था. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक यहां बीजेपी को 39 फीसदी वोट तो कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 21 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 10 और बीजेपी को 9 सीटें मिलने का अनुमान है. पिछली बार कांग्रेस के खाते में 12 और बीजेपी के खाते में 3 सीटें आई थीं. 

क्या कह रहा है शेखावटी का आंकड़ा?

राजस्थान के शेखावटी क्षेत्र में 21 सीटों पर वोटिंग हुई थी. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक यहां कांग्रेस को 12 सीटें तो बीजेपी को 7 सीटें मिलने का अनुमान है. शेखावटी में चुरू, झुंझुनू और सीकर शामिल है. पिछले चुनावों में यहां बीजेपी को 4 सीटों मिली थी, जबकि कांग्रेस को 15 सीटें मिली थीं.

राजस्थान में 199 सीटों पर हुई थी वोटिंग

बता दें कि राजस्थान में इस बार 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुआ था.  इस बार 75.45 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि 2018 के पिछले चुनावों में ये आंकड़ा 74.71 प्रतिशत था. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक पिछले चुनाव में 74.75 फीसदी पुरुष मतदाताओं और 74.67 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया था

Exit Poll: Gehlot's magic works in Rajasthan! Congress won in a close contest


Rajasthan Exit Poll Result: This time assembly elections were held on 199 seats in Rajasthan. This time 75.45 percent voting took place, whereas in the last elections of 2018 this figure was 74.71 percent. According to the exit poll of Aaj Tak-Axis My India, Congress can again take command of power in Rajasthan.

The decision on which side the camel of power will sit this time in Rajasthan, the land of horses, will be taken only on December 3, but before that, the results of Aaj Tak-Axis My India's exit poll have come. According to exit polls, customs seem to be changing in Rajasthan. This means that Congress rule can continue in the state. Congress may get 86 to 106 seats in the exit poll. Whereas BJP can get 80 to 100 seats. BJP may get 41 percent vote share, while Congress is expected to get 42 percent votes.

If the exit poll figures prove to be correct, then Congress may be in a position to form the next government in Rajasthan with Ashok Gehlot as Chief Minister for the fourth time. Congress sources claimed that government schemes in Rajasthan like Chiranjeevi Health Insurance Scheme, Subsidized Cylinder Scheme can bring Congress to power in the state.

These schemes became 'sanjeevani' for Congress
Rajasthan Government Cabinet Minister Pratap Singh Khachariyawas said that BJP's politics of polarization did not work in Rajasthan. Our schemes like OPS, Chiranjeevi were visible on the ground. Also said that Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge will consult the MLAs and decide who will become the Chief Minister. According to political experts, if BJP loses the elections in Rajasthan, it could be due to paper leak, unsuccessful attempt to get involved in the politics of polarization and not declaring a chief ministerial candidate.

Congress has lead in Marwar

In Marwar (Godwad) region of Rajasthan, Congress can get 41 percent votes and BJP can get 40 percent votes. Here in the last election, Congress got 37 percent vote share, while BJP got 38 percent vote share. According to the exit poll of Aaj Tak-Axis My India, Congress may get 18 seats and BJP may get 20 seats. Last time, Congress had got 20 seats here, while BJP had got 16 seats.

Who is ahead in Jaisalmer-Bikaner?

In Jaisalmer-Bikaner, BJP can get 39 percent votes and Congress can get 41 percent votes. Whereas others can get 20 percent vote share in their account. Here Congress can get 11 seats and BJP can get 6 seats.

Dhundhaar-Congress magic worked in Jaipur

Dhundhad-Jaipur of Rajasthan, Congress can get 45 percent votes and BJP can get 42 percent votes. Here Congress is expected to get 26 seats while BJP is expected to get 17 seats. In the last elections, Congress had got 25 seats in this region, which means Congress has taken lead on one seat, whereas BJP had got 12 seats last time. This time BJP seems to be leading on 5 seats.

BJP ahead in Mewar

In Mewar (Vagad) region, Congress is expected to get 12 seats and BJP 20 seats. Last time also the number of seats was the same. Meaning, in the last elections, Congress had won only 12 seats and BJP 20 seats from this area.

How is the election mathematics in Ahirwal?

Voting was held on 22 seats in Ahirwal area. According to the exit poll of Aaj Tak-Axis My India, BJP is expected to get 39 percent votes while Congress is expected to get 40 percent votes. Whereas others may get 21 percent votes. Apart from this, Congress is expected to get 10 seats and BJP 9 seats. Last time, Congress had 12 seats and BJP had 3 seats.

What is Shekhawati's data saying?

Voting was held on 21 seats in Shekhawati region of Rajasthan. According to the exit poll of Aaj Tak-Axis My India, Congress is expected to get 12 seats while BJP is expected to get 7 seats. Shekhawati includes Churu, Jhunjhunu and Sikar. In the last elections, BJP had got 4 seats here, while Congress had got 15 seats.

Voting was held on 199 seats in Rajasthan

Let us tell you that this time assembly elections were held on 199 seats in Rajasthan. This time 75.45 percent voting took place, whereas in the last elections of 2018 this figure was 74.71 percent. According to Rajasthan Chief Electoral Officer Praveen Gupta, 74.75 percent male voters and 74.67 percent female voters had voted in the last election.