बीकानेर: सात विधानसभा सीटों के नतीजे - बीजेपी को तीन सीटें, कांग्रेस को तीन, एक सीट पर कॉमरेड

 0
बीकानेर: सात विधानसभा सीटों के नतीजे - बीजेपी को तीन सीटें, कांग्रेस को तीन, एक सीट पर कॉमरेड

 

बीकानेर: सात विधानसभा सीटों के नतीजे - बीजेपी को तीन सीटें, कांग्रेस को तीन, एक सीट पर कॉमरेड

बीकानेर,बीकानेर की सातों विधानसभा सीटों पर नतीजें 3 दिसंबर की दोपहर तक सामने आ जाएंगे। अब नतीजे आने में महज दो दिन ही शेष है, लेकिन यह समय भी प्रत्याशियों व राजनीतिक व्यक्तियों की नींदे उड़ाने वाला साबित हो रहा है। मतगणना का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो रही है। स्थानीय विश्लेषक सात में से चार सीटें बीजेपी की झोली में डाल रहे हैं। वहीं तीन पर कांग्रेस व एक पर कॉमरेड को विजयी बना रहे हैं। वहीं पार्टीवादी विश्लेषक अपनी अपनी पार्टियों को आगे बता रहे हैं।

हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस बार बीकानेर की सातों विधानसभा सीटों का सटीक विश्लेषण कर पाने में अच्छे अच्छे विश्लेषक भी असफल हो रहे हैं। ख़ासतौर पर श्रीडूंगरगढ़ व लूणकरणसर विधानसभा ने सबको असमंजस में डाल रखा है।

विश्लेषकों व पार्टीवादी विश्लेषकों के इतर एक सर्वे में बीजेपी को सात में से तीन सीटें मिल रही है। यह सर्वे बीकानेर पूर्व, कोलायत व खाजूवाला की जीत का मजबूत दावा करता है। वहीं बीकानेर पश्चिम की सीट पर हवा के विपरीत कांग्रेस की जीत बताता है। सर्वे के अनुसार पश्चिम में डॉ बीडी कल्ला 2 से 5 हजार मतों से विजयी होंगे। वहीं नोखा की सीट पर भी यह सर्वे हवा के विपरीत कन्हैयालाल झंवर को विजयी बना रहा है। हालांकि यह दावा इतना मजबूत नहीं है। सर्वे में सुशीला डूडी व कन्हैया लाल झंवर में कांटे की टक्कर भी बताई जा रही है। वहीं लूणकरणसर में त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस के डॉ राजेंद्र मूंड व श्रीडूंगरगढ़ में कॉमरेड गिरधारी लाल महिया के जीतने की संभावनाएं अधिक है।

Bikaner: Results of seven assembly seats - BJP gets three seats, Congress three, Comrade on one seat.

Bikaner: Results for all seven assembly seats of Bikaner will be out by the afternoon of 3rd December. Now only two days are left for the results to come, but this time is also proving to be giving sleepless nights to the candidates and political persons. As the time of counting of votes is approaching, the heartbeats of the candidates are increasing. Local analysts are putting four out of seven seats in BJP's bag. They are making Congress victorious on three and Comrade on one. At the same time, party analysts are telling their respective parties ahead.

However, it cannot be denied that this time even the best analysts are failing to accurately analyze the seven assembly seats of Bikaner. Especially Sridungargarh and Lunkaransar assembly has left everyone in confusion.

According to a survey conducted by other analysts and party analysts, BJP is getting three seats out of seven. This survey makes a strong claim of victory in Bikaner East, Kolayat and Khajuwala. On the other hand, Bikaner West seat indicates the victory of Congress against the wind. According to the survey, Dr. BD Kalla will win in the West by 2 to 5 thousand votes. At the same time, in Nokha seat also, this survey is making Kanhaiyalal Jhanwar victorious against the wind. However this claim is not so strong. The survey also shows a close contest between Sushila Dudi and Kanhaiya Lal Jhanwar. Whereas in the triangular contest in Lunkaransar, Dr. Rajendra Mund of Congress and Comrade Girdhari Lal Mahiya of Sridungargarh have more chances of winning.