राजस्थान में भाजपा का घोषणा पत्र जारी:गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार की जांच के लिए SIT बनाएंगे; हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार होगी

बीकानेर: भाजपा का घोषणा पत्र, 2700 रुपए प्रति क्विंटल में गेहूं की खरीद, महिलाओं के लिए एंटी रोमियो फोर्स, नौकरियों का वादा, SIT की जांच गहलोत सरकार के घोटालों के लिए, लाडो प्रोत्साहन योजना, आरआईटी-एम्स की तर्ज पर इंस्टीट्यूट्स, परिवारवाद के खिलाफ कांग्रेस का आरोप। संकल्प पत्र समिति को मिले 1 करोड़ 3 लाख सुझाव।

 0
राजस्थान में भाजपा का घोषणा पत्र जारी:गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार की जांच के लिए SIT बनाएंगे; हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार होगी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में भाजपा का घोषणा पत्र जारी:गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार की जांच के लिए SIT बनाएंगे; हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार होगी

विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने वादा किया है कि गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी। इसके साथ ही जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनवाई जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार करवाई जाएगी और हर थाने में एक महिला डेस्क बनाई जाएगी। वहीं मेरिट में आने वाली छात्राओं को 12वीं के बाद फ्री स्कूटी दी जाएगी। इसके साथ ही भाजपा ने पांच साल में ढाई लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है।

गहलोत सरकार के घोटालों की जांच के लिए SIT बनाएंगे
भाजपा ने वादा किया है कि सरकार आई तो गहलोत सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए SIT गठित की जाएगी। इसके तहत पेपर लीक, जल जीवन मिशन, वृद्धा पेंशन घोटाले समेत सभी घोटालों की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

मप्र की लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लाडो प्रोत्साहन योजना
इसमें 2 लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड हर नवजात बेटी को दिया जाएगा। इसमें छठी क्लास में साल का 6 हजार रुपए, नौंवी क्लास में 8 हजार रुपए, 10वीं क्लास में 10 हजार में, 12वीं क्लास में 14 हजार रुपए, प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपए और 21 साल की होने पर 1 लाख रुपए अकाउंट में डिपोजिट होगा।

आईआईटी-एम्स की तर्ज पर आरआईटी बनाएंगे
भाजपा ने युवाओं के लिए भी कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं। राजस्थान में आईआईटी और एम्स की तर्ज पर हर संभाग स्तर पर एक राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीटयृट ऑफ मेडिकल साइंस खोला जाएगा।

गहलोत के परिवार को 11 हजार करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला
घोषणा पत्र जारी करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक के रिकॉर्ड बने हैं। वृद्ध पेंशन योजना में भी 450 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिवार का 11 हजार करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट फैमिली से रिसीव हुआ है, यह बताता है कि कांग्रेस किस तरह से परिवारवाद-भ्रष्टाचार को बढ़ाती है।

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले पांच साल में 5 बातों के लिए जाना जाता हैं। भ्रष्टाचार, महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़, किसानों का तिरस्कार, पेपर लीक, गरीब-दलित और पिछड़ों पर अत्याचार।

संकल्प पत्र समिति को मिले 1 करोड़ 3 लाख सुझाव
संकल्प पत्र समिति के संयोजक और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि बीजेपी ने घोषणा पत्र के लिए 17 अगस्त को संकल्प पत्र समिति का गठन किया था। इस समिति में उनके सहित 25 सदस्यों को शामिल किया गया था। समिति का दावा है कि उसने करीब ढाई महीने तक अलग-अलग तरीकों से लोगों से संपर्क करके उनके सुझाव प्राप्त किए। समिति ने इस दौरान 1 करोड़ 23 लाख लोगों से संपर्क किया, जिनसे उन्हें 1 करोड़ 3 लाख सुझाव प्राप्त हुए हैं। उन्हीं सुझावों को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र तैयार किया गया है।

 

BJP's manifesto released in Rajasthan: Gehlot will form SIT to investigate government corruption; Anti Romeo force will be ready in every city


BJP has today released its manifesto regarding the assembly elections. BJP has promised that wheat crop will be purchased at Rs 2700 per quintal. Along with this, a committee will be formed to give compensation to the farmers whose land has been confiscated. For the safety of women, anti-Romeo force will be prepared in every city and a women's desk will be made in every police station. Whereas the girl students coming in merit will be given free scooty after 12th. Along with this, BJP has promised to provide government jobs to 2.5 lakh people in five years.

Gehlot will form SIT to investigate government scams
BJP has promised that if the government comes to power, a SIT will be formed to investigate the corruption in the Gehlot government. Under this, all the scams including paper leak, Jal Jeevan Mission, old age pension scam will be investigated and action will be taken against the culprits.

Lado Incentive Scheme on the lines of Ladli Lakshmi Scheme of Madhya Pradesh
In this, a saving bond of Rs 2 lakh will be given to every newborn daughter. In this, 6 thousand rupees per year in 6th class, 8 thousand rupees in 9th class, 10 thousand rupees in 10th class, 14 thousand rupees in 12th class, 50 thousand rupees for professional studies and after turning 21 years, 1 lakh rupees will be deposited in the account. will be.

Will create RIT on the lines of IIT-AIIMS
BJP has also made some big announcements for the youth. On the lines of IIT and AIIMS in Rajasthan, a Rajasthan Institute of Technology and Rajasthan Institute of Medical Sciences will be opened at every divisional level.

Gehlot's family got a contract worth Rs 11 thousand crores
After releasing the manifesto, BJP National President JP Nadda said that records of paper leak have been made in Rajasthan. There has also been a scam of Rs 450 crore in the old age pension scheme. Chief Minister Ashok Gehlot's family has received a contract worth Rs 11 thousand crore from the family, this shows how Congress increases nepotism and corruption.

JP Nadda said that Congress Party is known for 5 things in the last five years. Corruption, playing with the honor of women, contempt of farmers, paper leaks, atrocities on the poor, Dalits and backward classes.

Resolution letter committee received 1 crore 3 lakh suggestions
Sankalp Patra Committee convenor and Union Minister Arjunram Meghwal said that BJP had formed the Sankalp Patra Committee on August 17 for the manifesto. This committee included 25 members including him. The committee claims that it contacted people in different ways for about two and a half months and collected their suggestions. During this period, the committee contacted 1 crore 23 lakh people, from whom it received 1 crore 3 lakh suggestions. The manifesto has been prepared keeping those suggestions in mind.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT