दिवाली के बाद आई खुशखबरी, 57.5 रुपये सस्ता हो गया गैस सिलेंडर, अब क्या है नया रेट?

 0
दिवाली के बाद आई खुशखबरी, 57.5 रुपये सस्ता हो गया गैस सिलेंडर, अब क्या है नया रेट?
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

दिवाली के बाद आई खुशखबरी, 57.5 रुपये सस्ता हो गया गैस सिलेंडर, अब क्या है नया रेट?

दिवाली के बाद राहत वाली खबर आ गई है. आज से गैस सिलेंडर के रेट्स कम हो गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है. बता दें नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. 14 किलो वाले सिलेंडर के रेट्स जस के तस हैं. 

सरकारी तेल कंपनी IOCL की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, आज यानी 16 नवंबर से गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है. इस बार तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का भाव 57.50 रुपये सस्ता हो गया है. 

चेक करें नए रेट्स

आज की गई कटौती के बाद में दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1755.50 रुपये हो गया है. इसके अलावा कोलकाता में 1885.50 रुपये, मुंबई में 1728 रुपये और चेन्नई में 1942 रुपये प्रति सिलेंडर है.

1 तारीख को हुआ था इजाफा 

आपको बता दें दिवाली से ठीक पहले यानी 1 तारीख को कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट्स में 101.50 रुपये का इजाफा किया गया था. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें लगातार जस की तस बनी हुई हैं. 

30 अगस्त को सरकार ने 200 रुपये की कटौती

आपको बता दें घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 अगस्त को बदलाव किया गया था. उस समय पर सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई थी. वहीं, उज्जवला योजना वाले लाभर्थियों के लिए 400 रुपये की कटौती का ऐलान किया गया था.

क्या है 14 किलो वाले सिलेंडर के रेट्स

आम उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलो वाला LPG Cylinder दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का मिल रहा है. 

Good news after Diwali, gas cylinder became cheaper by Rs 57.5, what is the new rate now?

Relief news has come after Diwali. Gas cylinder rates have reduced from today. Government oil companies have reduced the prices of gas cylinders. Let us tell you that the new prices have come into effect from today. Apart from this, if we talk about the prices of domestic gas cylinders, there has been no change in them. The rates of 14 kg cylinder remain the same.

According to the information received from the government oil company IOCL, gas cylinders have become cheaper from today i.e. 16th November. This time oil companies have reduced the prices of commercial cylinders. The price of 19 kg commercial LPG cylinder has become cheaper by Rs 57.50.

Check new rates

After today's cut, the price of 19 kg cylinder in Delhi has become Rs 1755.50. Apart from this, it is Rs 1885.50 in Kolkata, Rs 1728 in Mumbai and Rs 1942 per cylinder in Chennai.

There was an increase on the 1st

Let us tell you that just before Diwali i.e. on 1st, the rates of commercial cylinders were increased by Rs 101.50. At the same time, the prices of domestic gas cylinders remain the same.

Government cut Rs 200 on August 30

Let us tell you that the prices of domestic gas cylinders were changed on August 30. At that time, the price of gas cylinder was reduced by Rs 200 by the government. At the same time, a deduction of Rs 400 was announced for the beneficiaries of Ujjwala scheme.

What are the rates of 14 kg cylinder?

For general consumers, 14.2 kg LPG Cylinder is available for Rs 903 in Delhi, Rs 929 in Kolkata, Rs 902.50 in Mumbai and Rs 918.50 in Chennai.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT