जारी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, क्या है आपके शहर में रेट

 0
जारी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, क्या है आपके शहर में रेट
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सरकारी तेल कंपनियों बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियन ऑयल द्वारा सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड का रेट 90.57 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 87.28 डॉलर प्रति बैरल है.

सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

चारों महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में कितने बदले दाम

– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– चंडीगढ़ में 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

The prices of petrol and diesel have been released by government oil companies BPCL, HPCL and Indian Oil at 6 am. There has been no change in the prices of petrol and diesel. In Delhi, one liter petrol is available for Rs 96.72 and diesel for Rs 89.62 per litre. The rate of Brent crude is $ 90.57 per barrel and the price of WTI crude is $ 87.28 per barrel.

Every day at 6 am the prices of petrol and diesel change and new rates are released. After adding excise duty, dealer commission, VAT and other things to the price of petrol and diesel, its price almost doubles the original price. This is the reason why we have to buy petrol and diesel so expensively.

Petrol diesel prices in all four metros

– Petrol in Delhi Rs 96.72 and diesel Rs 89.62 per liter

– Petrol in Mumbai Rs 106.31 and diesel Rs 94.27 per liter

– Petrol in Kolkata Rs 106.03 and diesel Rs 92.76 per liter

– Petrol in Chennai Rs 102.63 and diesel Rs 94.24 per liter

How much did the prices change in these cities?

– Petrol in Noida has become Rs 96.79 and diesel Rs 89.96 per liter.

– In Ghaziabad the price of diesel has become Rs 96.58 per liter and diesel has become Rs 89.75 per liter.

– In Lucknow, petrol has become Rs 96.57 and diesel Rs 89.76 per litre.

– In Patna, petrol has become Rs 107.24 and diesel Rs 94.04 per litre.

– In Chandigarh, diesel has become Rs 96.20 per liter and diesel Rs 84.26 per liter.

– Petrol in Bhopal has become Rs 108.65 and diesel Rs 93.90 per liter.

– Petrol in Port Blair has become Rs 84.10 and diesel Rs 79.74 per litre.

This is how you can know today's latest prices

You can also know the daily rate of petrol and diesel through SMS. Indian Oil customers can get information by typing RSP and their city code on number 9224992249 and BPCL customers can get information by sending SMS on number 9223112222 by writing RSP and their city code. At the same time, HPCL consumers can know the price by typing HPPrice and their city code and sending it to number 9222201122.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT