स्कूल से लेकर कॉलेज तक के छात्र पा सकते हैं ये स्कॉलरशिप, पढ़ें डिटेल और तुरंत कर दें अप्लाई

 0
स्कूल से लेकर कॉलेज तक के छात्र पा सकते हैं ये स्कॉलरशिप, पढ़ें डिटेल और तुरंत कर दें अप्लाई
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

स्कूल से लेकर कॉलेज तक के छात्र पा सकते हैं ये स्कॉलरशिप, पढ़ें डिटेल और तुरंत कर दें अप्लाई

पढ़ाई पूरी करने के लिए अगर पैसों की जरूरत पड़ रही है तो इन स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हर किसी के लिए आवेदन के तरीक से लेकर, पात्रता, राशि और लास्ट डेट तक सब अलग है. इनके बारे में डिटेल जानकारी पाने के लिए आपको संबंधित संस्थान की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा. शॉर्ट में जानकारी हम यहां दे रहे हैं. आज हम बात करेंगे जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम 2023-24, सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 और एलआईसी एचएफएल स्कॉलरशिप के बारे में.

एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलपशिप

एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलपशिप 2023 एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड द्वारा दी जाती है जो समाज के वंचित वर्ग के छात्रों के लिए है. इसके लिए क्लास 11-12, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुशन के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. 11वीं और 12वीं में दो साल तक हर साल 15 हजार रुपये दिए जाते हैं. ग्रेजुएशन में तीन साल तक हर साल 25 हजार रुपये मिलेंगे और पीजी कोर्स के लिए हर साल दो साल तक 30 हजार रुपये की राशि मिलेगी. आवेदन करने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2023 है.

पात्रता क्या है

इसके लिए कैंडिडेट के पिछली क्लास में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी हैं. साथ ही उनके फैमिली इनकम 3.6 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. क्राइसेस फेस कर रहे बच्चे भी अप्लाई कर सकते हैं. लड़कियों को प्राथमिकता मिलेगी. डिटेल्स के लिए lichousing.com पर जाएं.

सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम

ये स्कॉलरशिप सेंसोडाइन के मेकर्स, इंडियन डेंटल एसोसिएशन और बडी फॉर स्टडी ने मिलकर लॉन्च की है. इसके तहत डेंटल कोर्स के पहले साल के स्टूडेंट्स को ये स्कॉलरशिप दी जाएगी. ये सरकारी या प्राइवेट किसी भी कॉलेज के हो सकते हैं. इसके लिए एप्लीकेंट की एनुअल इनकम 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. उसके हायर सेकेंडरी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए और कैंडिडेट बीडीएस के पहले साल में होना चाहिए.

मिलेगी इतनी राशि

इस स्कॉलरशिप के तहत हर साल और चार सालों तक कैंडिडेट को 1 लाख 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. लेकिन कैंडिडेट को हर साल कम से कम 60 प्रतिशत अंक मेंटेन करने होंगे. लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2023 है.

जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम

जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप है. इसके तहत सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस कर रहे पहले साल के छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है. राशि की बात करें तो 4.5 साल तक हर साल 1 लाख रुपये की राशि इन छात्रों को मिलती है.

क्या है लास्ट डेट

आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 10 अक्टूबर 2023 है. आवेदन के लिए कैंडिडेट के 12वीं बोर्ड में 60 परसेंट से कम मार्क्स नहीं होने चाहिए. एप्लीकेंट की फैमिली इनकम साल के 6 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. डिटेल्स के लिए gsk.com पर जाएं. 

If you need money to complete your studies, you can apply for these scholarships. Everything is different for everyone, from the method of application, eligibility, amount and last date. To get detailed information about these, you will have to visit the official website of the concerned institute. We are giving brief information here. Today we will talk about GSK Scholars Program 2023-24, Sensodyne IDA Shining Star Scholarship Program 2023-24 and LIC HFL Scholarship.

LIC HFL Vidyadhan Scholarship

LIC HFL Vidyadhan Scholarship 2023 is offered by LIC Housing Finance Limited for the students from the underprivileged section of the society. For this, students of class 11-12, graduation and post graduation can apply. Rs 15,000 is given every year for two years in 11th and 12th. For graduation, you will get Rs 25,000 every year for three years and for PG course, you will get Rs 30,000 every year for two years. The last date to apply is 30 September 2023.

what is eligibility

For this, the candidate must have at least 60 percent marks in the previous class. Also, their family income should not be more than Rs 3.6 lakh. Children facing crises can also apply. Girls will get priority. Visit lichousing.com for details.

Sensodyne IDA Shining Star Scholarship Program

This scholarship has been jointly launched by the makers of Sensodyne, Indian Dental Association and Buddy for Study. Under this, this scholarship will be given to the students of the first year of dental course. These can be from any government or private college. For this, the annual income of the applicant should not be more than Rs 8 lakh. He should have at least 60 percent marks in Higher Secondary and the candidate should be in the first year of BDS.

you will get this much amount

Under this scholarship, Rs 1 lakh 5 thousand will be given to the candidate every year for four years. But the candidate will have to maintain at least 60 percent marks every year. Last date is 31 October 2023.

GSK Scholars Program

The GSK Scholars Program is a scholarship offered by GlaxoSmithKline Pharmaceuticals Limited. Under this, scholarship is given to first year students doing MBBS from government medical colleges. Talking about the amount, these students get an amount of Rs 1 lakh every year for 4.5 years.

what is the last date

The last date to apply is 10 October 2023. To apply, the candidate should not have less than 60 percent marks in 12th board. The family income of the applicant should not be more than Rs 6 lakh per year. Visit gsk.com for details.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT