राजस्थान; किराने की दुकान से चलाया घर, यहीं बैठकर की पढ़ाई, अब लगी एक दर्जन से ज्यादा सरकारी नौकरी

 0
राजस्थान; किराने की दुकान से चलाया घर, यहीं बैठकर की पढ़ाई, अब लगी एक दर्जन से ज्यादा सरकारी नौकरी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान; किराने की दुकान से चलाया घर, यहीं बैठकर की पढ़ाई, अब लगी एक दर्जन से ज्यादा सरकारी नौकरी

लाखों युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करते है, लेकिन उनमें से कुछ हजार युवा ही अपने सपने को पाने में कामियाब हो पाते है। राजस्थान का रहना वाला ऐसा ही एक युवा लोगों के लिए प्रेरणा बना है। इस युवक ने अपनी मेहनत के दम पर एक महीने में आधा दर्जन से ज्यादा बार सरकारी नौकरी पाने में कामियाबी हासिल की है। फिलहाल वह एम्स ऋषिकेश में ऑपरेशन इलेक्ट्रिकल और मैकेनिक के पद पर ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे हैं।

चारा बेचकर चलता था घर का गुजारा
राजस्थान के सीकर जिले के बाजोर गांव निवासी विकास कुमार लूणा की को लेकर चर्चा तेज है। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति हमेशा बहुत अच्छी नहीं थी, इसलिए अपना घर चलाने के लिए उन्होंने गाँव में एक छोटी सी किराने की दुकान चलानी शुरू कर दी और अपनी जीविका चलाने के लिए जानवरों चारा बेचना शुरू कर दिया।

पिता चलाते हैं ट्रक
विकास के पिता सीकर में एक ठेकेदार के यहां ट्रक ड्राइवर का काम करते हैं, जबकि परिवार में बड़ा भाई विदेश से पैसा कमाकर लौटा है। विकास बताते हैं कि 2020 में उन्होंने गांव में ही श्यामपुरा रोड पर दुकान खोली थी। इसके बाद वह दुकान पर बैठकर ही सरकारी नौकरी की तैयारी करने लगे। अगर किसी विषय को लेकर कोई कन्फ्यूजन होता तो वह इंटरनेट पर उसके बारे में रिसर्च करते।

एक दर्ज से ज्यादा सरकारी नौकरी
विकास ने बताया कि उन्हें एम्स भुवनेश्वर में वायरमैन, एम्स पटना में लिफ्ट ऑपरेटर, एम्स भोपाल में लिफ्ट ऑपरेटर, दिल्ली जल बोर्ड में शिफ्ट इंचार्ज, जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में वर्क असिस्टेंट वायरमैन और रेलवे में ग्रुप डी में आरआरसी की नौकरी मिली थी। लेकिन अब उन्होंने एम्स ऋषिकेश में ऑपरेटर इलेक्ट्रिकल और मैकेनिक के पद पर ड्यूटी ज्वाइन कर ली है।

Rajasthan; Ran the household from grocery shop, studied here, now got more than a dozen government jobs

Lakhs of youth prepare for government jobs, but only a few thousand of them are successful in achieving their dreams. One such resident of Rajasthan has become an inspiration for young people. On the basis of his hard work, this young man has succeeded in getting a government job more than half a dozen times in a month. Presently he is going to join duty in AIIMS Rishikesh on the post of Operation Electrical and Mechanic.

Used to survive by selling fodder
There is a lot of discussion about Vikas Kumar Luna, a resident of Bajor village in Sikar district of Rajasthan. The financial condition of his family was not always very good, so to run his household he started running a small grocery shop in the village and started selling animal fodder to earn his living.

father drives truck
Vikas's father works as a truck driver for a contractor in Sikar, while the elder brother in the family has returned after earning money from abroad. Vikas tells that in 2020 he had opened a shop on Shyampura Road in the village itself. After this, he started preparing for the government job while sitting at the shop. If there was any confusion regarding any topic, he would research about it on the internet.

More than one registered government job
Vikas told that he got the job of Wireman in AIIMS Bhubaneswar, Lift Operator in AIIMS Patna, Lift Operator in AIIMS Bhopal, Shift Incharge in Delhi Jal Board, Work Assistant Wireman in Jawaharlal University and RRC in Group D in Railways. But now he has joined duty in AIIMS Rishikesh as Operator Electrical and Mechanic.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT