राजस्थान में गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा

 0
राजस्थान में गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा

राजस्थान के डीग जिले में गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद भी पुलिस तस्करों का पीछा करती रही और दो तस्करों को पकड़ लिया। हालांकि फायरिंग की इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। इस दौरान तस्कर कंटेनर में गोवंश भरकर हरियाणा की तरफ ले जा रहे थे। इसकी पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने इनका पीछा किया। पकड़े गए कंटेनर में करीब दो दर्जन गोवंश मिले। पुलिस पर फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना बीती देर रात की बताई जा रही है।

पुलिस ने पीछा किया तो, फायरिंग कर दी
DST टीम प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि पुलिस को एक कंटेनर में गो तस्करी कर ले जाने की सूचना मिली। इस पर डीएसटी टीम ने नाकाबंदी की। इस बीच एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो, कंटेनर के चालक ने अपना रास्ता बदल लिया और अलवर की तरफ कंटेनर को भगाकर ले गया। इस बीच जब पुलिस ने कंटेनर का पीछा किया तो, कंटेनर में बैठे लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग कर दी। लेकिन पुलिस ने कंटेनर का पीछा नहीं छोड़ा। बाद में लगातार पीछा कर कंटेनर को पकड़ लिया।

टायर फटने के बाद भी कंटेनर को दौड़ता रहा चालक
इस दौरान पुलिस को देखकर ड्राइवर कंटेनर को भगाने लगा। इस बीच कंटेनर का टायर फट गया। इसके बावजूद कंटेनर चालक ट्रक को 8-10 किमी तक दौडाता रहा। अलवर नगर रोड पर कंटेनर का पहिया एक गड्ढे में फस गया। जिसके बाद डीएसटी टीम ने घेरकर कंटेनर को पकड़ लिया। साथ ही उसमें सवार दो तस्कर लाडमका थाना गोपालगढ़ निवासी असलम और उटमडा निवासी सलमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब कंटेनर चेक किया तो, उसमें 20 से 25 गोवंश मिले। इसके अलावा आरोपियों के पास से अवैध देशी कट्टा भी बरामद हुआ।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी गई हैं।

The morale of cattle smugglers is high in Rajasthan, the police chased them and opened fire, but still they could not escape.

Cow smugglers opened fire on the police in Deeg district of Rajasthan. Even after this, the police continued chasing the smugglers and caught two smugglers. However, no one was injured in this firing incident. During this time, smugglers were filling the container with cattle and taking it towards Haryana. The police got information about this and the police chased them. About two dozen cows were found in the seized container. There was sensation in the area after the incident of firing on police. This incident is said to have happened late last night.

When the police chased them, they opened fire
DST team in-charge Sultan Singh said that the police received information about smuggling of cows in a container. The DST team imposed blockade on this. Meanwhile a container was seen coming. When the police signaled him to stop, the driver of the container changed his route and drove the container towards Alwar. Meanwhile, when the police chased the container, the people sitting in the container opened fire on the police vehicle. But the police did not give up chasing the container. Later, they chased continuously and captured the container.

The driver kept running the container even after the tire burst
During this, after seeing the police, the driver started driving away the container. Meanwhile, the tire of the container burst. Despite this, the container driver continued to drive the truck for 8-10 km. The wheel of the container got stuck in a pit on Alwar Nagar Road. After which the DST team surrounded and captured the container. Also, two smugglers traveling in it, Aslam, resident of Ladamka police station, Gopalgarh and Salman, resident of Utmada, were arrested. When the police checked the container, they found 20 to 25 cows in it. Apart from this, illegal country made pistol was also recovered from the accused. At present the police are busy investigating the entire matter.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT