गर्ल्स कॉलेज की लड़कियों से छेड़छाड़:टैक्सी चालक गिरफ्तार, ऑपरेशन गरिमा टीम की कार्रवाई

 0
गर्ल्स कॉलेज की लड़कियों से छेड़छाड़:टैक्सी चालक गिरफ्तार, ऑपरेशन गरिमा टीम की कार्रवाई
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

नागौर के राजकीय माडी बाई गर्ल्स कॉलेज के बाहर खड़े हो आने जाने वाली कॉलेज की स्टूडेंट्स से छेड़छाड़ करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ऑपरेशन गरिमा के तहत आरोपी टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देशन मनचले युवकों के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन गरिमा के तहत माडी बाई राजकीय महिला महाविद्यालय नागौर के पास कार्रवाई की गई। टैक्सी चालक द्वारा छात्राओं को परेशान करने की सूचना मिली थी। जिस पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए मनचले अजमेरी गेट के बाहर रहने वाले 42 साल के साबिर पुत्र मोहम्मद अहसान को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।

दरअसल, माडी बाई महिला कॉलेज की छात्राओं ने कई बार कलेक्टर को भी ज्ञापन देकर ऐसी समस्या से अवगत करवाया था। छात्राओं की मांग थी कि कॉलेज की चारदीवारी करवाई जाए, गार्ड लगाए जाए, लेकिन बावजूद इसके एक भी कार्य नहीं हुआ। छात्राओं का कहना है कि दिन में कई मनचले कॉलेज परिसर में घुस जाते है, जिससे आने जाने में परेशानी होती है।

The police arrested the person who was molesting college students while standing outside the Government Madi Bai Girls College in Nagaur. The accused taxi driver was arrested under Operation Garima. Under the Operation Garima being run against unruly youth under the direction of SP Ramamurthy Joshi, action was taken near Madi Bai Government Women's College, Nagaur. There was information about the taxi driver harassing the girl students. Taking effective action on this, 42 year old Sabir son Mohammad Ahsan, living outside Manchale Ajmeri Gate, was arrested on the spot.

In fact, the students of Madi Bai Mahila College had many times given memorandum to the Collector making him aware of such problem. The students were demanding that the college's boundary wall be constructed and guards should be deployed, but despite this not a single work was done. Students say that many miscreants enter the college campus during the day, due to which there is difficulty in commuting.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT