महंगाई हुई कम, सिलेंडर सस्ता, अब पेट्रोल-डीजल के घटेंगे दाम, सरकार ने कर ली बड़ी तैयारी?

हाल ही में गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम हुए हैं. उसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में भी कटौती की जा सकती है. इसके संकेत दो जगहों से मिले हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार किस प्लानिंग पर काम कर रही है.

 0
महंगाई हुई कम, सिलेंडर सस्ता, अब पेट्रोल-डीजल के घटेंगे दाम, सरकार ने कर ली बड़ी तैयारी?
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

टमाटर से महंगाई को कम करने के लिए नेपाल से आयात कर कीमतों को कम करने का प्रयास किया गया, नतीजा सभी के सामने हैं. जैसे ही प्याज की कीमतों में इजाफे की बात सामने आई, एक्सपोर्ट पर टैक्स लगा दिया गया. कीमतें स्थिर देखने को मिल रही है. वैसे ही गेहूं, चावल और बाकी सामान की कीमतों को स्थिर रखने के लिए सरकार की ओर से कदम उठाए गए हैं. हाल ही में आम लोगों को गैस सिलेंडर की कीमतों से राहत देने के लिए फ्लैट 200 रुपये कम कर दिए गए.

नए दाम 30 अगस्त से लागू भी हो गए. उसके बाद अब महंगाई को और कम करने और पेट्रोल और डीजल के दाम को कटौती होने के आसार हैं. इसके संकेत दो जगहों से मिले हैं. पहला संकेत केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की ओर से एक इंटरव्यू ने दिया गया है. वहीं दूसरा संकेत ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से मिलता हुआ दिखाई दिया है.

जुलाई के महंगाई के जो आंकड़ें सामने आए थे, वो सरकार और आम लोगों के लिए डराने वाले थे. इस महीने में रिटेल महंगाई 15 महीने के हाई पर पहुंच गई थी. वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत नहीं दी गई. मई 2022 के बाद से देश में फ्यूल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

ऐसे में सरकार पर भी काफी दबाव है. यह दबाव इसलिए भी बढ़ चुका है क्योंकि सरकार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के जिस नुकसान की बात कर रही थी, उसकी भरपाई हो चुकी है और प्रॉफिट में आ गई हैं. आइए आपको भी उन दो रिपोर्ट के सफर पर ले चलते हैं, जहां से पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती के संकेत मिले हैं.

हरदीप सिंह पुरी ने दिए संकेत

हाल ही में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की वकालत की और संकेत दिया कि आने वाले दिनों में दाम कम किए जा सकते हैं. पुरी ने इंटरव्यू में इस बात को माना कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों को फ्यूल की कीमतें कम करने के प्रयास में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और कीमतों को कम करने की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि 2021 और 2022 में, तेल की कीमतों में टैक्स को कम कर कंज्यूमर को राहत देने का प्रयास किया गया था. केंद्र सरकार ने 4 नवंबर, 2021 में टैक्स को कम करते हुए पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर रुपये प्रति लीटर की राहत दी थी. उसके बाद 22 मई, 2022 को सरकार ने फिर टैक्स को कम किया और पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की राहत दी.

कम हो सकती है फ्यूल की कीमतें

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सिटीग्रुप इंक के हवाले से कहा गया है कि रसोई गैस की कीमतों में कटौती के बाद भारत में महंगाई की दर कम हो सकती है और कुछ प्रमुख त्योहारों और चुनावों से पहले गैसोलीन और डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है. अर्थशास्त्री समीरन चक्रवर्ती और बाकर एम. जैदी ने बुधवार को एक नोट में कहा कि एलपीजी को कम करने के सरकार के फैसले से महंगाई में लगभग 0.30 फीसदी की कमी आ सकती है. उन्होंने कहा कि टमाटर की कीमतों में गिरावट के साथ गैस की कीमतों को कम करने से सितंबर में महंगाई 6 फीसदी से नीचे आने की संभावना बढ़ गई है.

उठाए हैं कई कदम

अधिकारी खुदरा कीमतों को कम करने के लिए सक्रिय कदम उठा रहे हैं, जो मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण जुलाई में 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची थी. भारत ने मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी की, जिससे लगभग 300 मिलियन उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिली. खाद्य पदार्थों की कीमतें कम करने और घरेलू बजट को कंट्रोल में रखने के लिए भारत ने पहले ही चावल, गेहूं और प्याज जैसे मुख्य खाद्य पदार्थों के निर्यात पर सख्ती कर दी है.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के तनाव और नॉर्मल के-शेप रिकवरी के बैकग्राउंड में, रसोई गैस की कीमत में कमी कंज्यूमर सेंटीमेंट के लिए काफी पॉजिटिव हो सकती है. खास बात तो ये है कि सितंबर के महीने में संभावित मांग-आपूर्ति की कमी के कारण प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी होगी? यह सवाल काफी अहम होने जा रहा है.

संभव है टैक्स में कटौती होगी

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कम से कम पांच राज्यों में इस साल की आखिरी तिमाही में चुनाव होंगे, इसके बाद 2024 की शुरुआत में आम चुनाव होंगे. जहां पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे टर्म को लेकर प्रयास करेंगे. अर्थशास्त्रियों ने कहा कि महंगाई को कंट्रोल करने और रूरल इनकम को सपोर्ट करने के लिए और अधिक राजकोषीय उपायों पर चर्चा हो सकती है.

ग्लोबल कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता के बावजूद गैसोलीन और डीजल की कीमतों में एक साल से अधिक समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि फ्यूल की लागत में किसी भी तरह की कटौती उत्पाद शुल्क में कटौती के माध्यम से की जानी चाहिए, जिसे चुनाव से पहले खारिज नहीं किया जा सकता है.

In order to reduce the inflation of tomatoes, efforts were made to reduce the prices by importing them from Nepal, the result is in front of everyone. As soon as the news of increase in onion prices came to light, tax was imposed on exports. Prices seem to be stable. Similarly, steps have been taken by the government to keep the prices of wheat, rice and other goods stable. Recently, to provide relief to the common people, the prices of gas cylinders were reduced by flat Rs 200.

The new prices also came into effect from 30 August. After that, there are chances of further reduction in inflation and reduction in the prices of petrol and diesel. Its indications have been found from two places. The first indication has been given by an interview by Union Minister Hardeep Singh Puri. The second indication has been seen matching the Bloomberg report.

The inflation figures that came out for July were scary for the government and the common people. Retail inflation had reached a 15-month high in this month. On the other hand, despite the fall in crude oil prices, no relief was given in the prices of petrol and diesel. There has been no change in fuel prices in the country since May 2022.

In such a situation, there is a lot of pressure on the government as well. This pressure has also increased because the losses of the oil marketing companies that the government was talking about have been compensated and they have become profitable. Let us also take you on the journey of those two reports, from which there are indications of reduction in the prices of petrol and diesel.

Hardeep Singh Puri gave hints

Recently, Union Petroleum and Natural Gas Minister Hardeep Singh Puri has given an interview. In which he advocated reduction in the prices of petrol and diesel across the country and indicated that the prices could be reduced in the coming days. Puri acknowledged in the interview that the central government is encouraging state governments to join the effort to reduce fuel prices and has started preparations to reduce the prices. He said that in 2021 and 2022, an attempt was made to provide relief to consumers by reducing taxes on oil prices. On November 4, 2021, the Central Government had given relief of Rs 5 per liter on petrol and Rs 5 per liter on diesel by reducing the tax. After that, on May 22, 2022, the government again reduced the tax and gave relief of Rs 8 per liter on petrol and Rs 6 per liter on diesel.

Fuel prices may come down

In a Bloomberg report, Citigroup Inc has been quoted as saying that after the cut in the prices of cooking gas, the rate of inflation in India may come down and there may be a reduction in the prices of gasoline and diesel before some major festivals and elections. . Economists Samiran Chakraborty and Bakar M. Zaidi said in a note on Wednesday that the government's decision to reduce LPG prices could reduce inflation by about 0.30 percent. He said that the fall in tomato prices along with reduction in gas prices has increased the possibility of inflation coming down to 6 percent in September.

have taken several steps

Authorities are taking active steps to reduce retail prices, which reached a 15-month high in July mainly due to rising food prices. India on Tuesday reduced LPG cylinder prices by Rs 200, providing some relief to about 300 million consumers. To reduce food prices and keep the domestic budget under control, India has already imposed restrictions on exports of staple food items like rice, wheat and onion.

He said that in the backdrop of stress and normal K-shaped recovery of the rural economy, the reduction in LPG prices can be very positive for consumer sentiment. The special thing is that onion prices will increase due to possible demand-supply shortage in the month of September? This question is going to be very important.

It is possible that there will be a tax cut

At least five states, including Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh, will go to polls in the last quarter of this year, followed by general elections in early 2024. Where Prime Minister Narendra Modi will try for his third term. Economists said that more fiscal measures may be discussed to control inflation and support rural income.

Despite volatility in global crude oil prices, there has been no change in the prices of gasoline and diesel for more than a year. He said any reduction in fuel cost should be done through reduction in excise duty, which cannot be ruled out before the elections.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT