होली से पहले महंगाई का झटका, राजस्थान में इतने रुपये महंगा हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर

 0
होली से पहले महंगाई का झटका, राजस्थान में इतने रुपये महंगा हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

होली से पहले महंगाई का झटका, राजस्थान में इतने रुपये महंगा हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर

मार्च के पहले ही दिन व्यापारियों को महंगाई का झटका लगा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. इसी के चलते राजस्थान के अजमेर जिले में अब यह सिलेंडर करीब 26 रुपये महंगा हो गया है. हालांकि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

दिल्ली और मुंबई में भी बढे़ दाम
अजमेर की कुक एंड कुक एजेंसी के मैनेजर अमित टांक ने बताया कि राजस्थान सहित अलग-अलग राज्यों में भी अलग-अलग कमर्शियल गैस के सिलेंडर के दाम बढे़ हैं. दिल्ली में 25.50 रुपये और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 26 रुपये महंगा हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लगातार दूसरे महीने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर महंगाई का झटका दिया है.

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत
14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले बीते फरवरी महीने में भी घरेलू सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया था. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो इसमें बीते वर्ष 30 अगस्त को अंतिम बार बदलाव हुआ था. इसके बाद से 14 किलो वाले सिलेंडर के भाव स्थिर बने हुए हैं. अभी घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपये में मिल रहा है.

राजस्थान में ये हैं नए रेट
दाम में इजाफे के बाद अब अजमेर में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1,770.50 रुपये हो गए हैं. अभी तक यह 1,7,45 रुपये में मिल रहा था. अजमेर  में कीमतों में भाव में 25.50 रुपये की तेजी आई है. वहीं एजेंसी के मैनेजर अमित टैंक ने बताया कि प्लांट से जितनी दूरी सप्लाई की होती है. उस हिसाब से 2-5 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए जाते हैं.

बढ़ सकते हैं फूड आइटम के प्राइज
होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट और स्ट्रीट वेंडर संचालक बताते हैं कि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से उनके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट के दाम मे भी बढ़ोतरी की जाएगी. वहीं लोहे की फैक्ट्री के ढलाई खाने में लोहे की कटाई और ढलाई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग होता है. ऐसे में फैक्ट्री से जुड़े प्रोडक्ट की रेट में थोड़ी सी बढ़ोतरी की जाएगी.


   
   
   

Inflation shock before Holi, LPG gas cylinder becomes costlier by so much rupees in Rajasthan

Traders have been hit by inflation on the very first day of March. Oil marketing companies have increased the prices of commercial gas cylinders. Due to this, this cylinder has now become costlier by about Rs 26 in Ajmer district of Rajasthan. However, there has been no increase in the prices of 14 kg domestic LPG cylinder.

Prices increased in Delhi and Mumbai also
Amit Tank, manager of Cook and Cook Agency, Ajmer, said that the prices of different commercial gas cylinders have increased in different states including Rajasthan. Commercial gas cylinder has become costlier by Rs 25.50 in Delhi and by Rs 26 in Mumbai. Oil marketing companies have given a shock to inflation by increasing the prices of 19 kg commercial gas cylinders for the second consecutive month.

Domestic gas cylinder prices remain the same
There is no change in the price of 14 kg domestic LPG cylinder. Earlier in the month of February too, there was no change in the prices of domestic cylinders. Talking about domestic LPG cylinder, the last change in it was on August 30 last year. Since then, the price of 14 kg cylinder has remained stable. Currently, domestic LPG cylinder is available in Delhi for Rs 903.

These are the new rates in Rajasthan
After the increase in price, now the price of 19 kg commercial LPG cylinder in Ajmer has become Rs 1,770.50. Till now it was available for Rs 1,7,45. In Ajmer the prices have increased by Rs 25.50. Meanwhile, agency manager Amit Tank said that the distance from the plant depends on the supply. Accordingly, Rs 2-5 per cylinder is increased.

Prices of food items may increase
Hotel, dhaba, restaurant and street vendor operators say that due to increase in the price of commercial gas cylinders, the price of the products made by them will also increase. Whereas commercial gas cylinders are used for cutting and casting of iron in the foundry of iron factory. In such a situation, there will be a slight increase in the rates of factory related products.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT