बंद होने वाली है Paytm? 1 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला

 0
बंद होने वाली है Paytm? 1 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बंद होने वाली है Paytm? 1 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला

Paytm की पैरेंट कंपनी One 97 कम्युनिकेशन ने 1 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। ये कंपनी की अलग-अलग यूनिट्स में काम करते थे। कंपनी अपने अन्य बिजनेस पर फोकस करने के लिए कोस्ट कटिंग पर फोकस कर रही है। छंटनी का ये दौर पिछले कुछ महीनों से चल रहा है।

कंपनी ने कुल कर्मचारियों के 10% को लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने स्मॉट-टिकट कंज्यूमर लैंडिंग और 'बाय नाउ पे लेटर' में भी बदलाव किया है। RBI के अनसिक्योर लोन्स के फैसले को देखते हुए भी ऐसा किया गया है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने कहा था कि वह अब छोटे लोन्स देने बंद करने जा रही है। यानी अब सिर्फ बड़े लोन्स देने पर ही काम किया जाएगा।

Paytm के इस फैसले ने कई लोगों को चिंता बढ़ा दी है। अब माना जा रहा है कि कंपनी लोन सेक्शन से भी छंटनी कर सकती है। क्योंकि अब लोन के नियमों में बदलाव हुआ है और इसका सीधा असर कंपनी के बिजनेस पर भी पड़ेगा। फिलहाल कंपनी ने तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल बयान तो नहीं आया है। सीधी बात है कि इससे कंपनी के वर्कफोर्स भी सीधा असर पड़ेगा। यानी पेटीएम अब पैसे बचाने पर ज्यादा ध्यान दे रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये सबसे बड़ी छंटनियों में से एक मानी जा रही है। पेटीएम में छंटनी की खबर ऐसे समय में आई है जब स्टार्टअप सबसे ज्यादा फंडिंग ईशू का सामना कर रहे हैं। 2023 के फर्स्ट थ्री क्वार्टर में करीब 28 हजार कर्मचारियों को स्टार्टअप ने नौकरियों से निकाला है। जबकि 2022 में ये आंकड़ा 20 हजार और 2021 में 4080 का था। वेल्थ मैनेजमेंट करने के लिए पेटीएम की तरफ से लगातार नए फैसले लिए भी जा रहे हैं और ये एक ऐसा ही बड़ा फैसला माना जा रहा है।

Is Paytm going to shut down? More than 1 thousand people were laid off

Paytm's parent company One 97 Communication has laid off more than 1 thousand people. They worked in different units of the company. The company is focusing on coast cutting to focus on its other businesses. This round of layoffs has been going on for the last few months.

The company has decided to lay off 10% of the total employees. Apart from this, the company has also made changes in its small-ticket consumer landing and 'Buy Now Pay Later'. This has also been done in view of the decision of RBI on unsecured loans. Some time ago the company had said that it is now going to stop giving small loans. This means that now work will be done only on giving big loans.

This decision of Paytm has increased the concern of many people. Now it is believed that the company may also do layoffs from the loan section. Because now there has been a change in the loan rules and it will directly impact the company's business. At present, no official statement has come from the company on this. The simple thing is that this will directly affect the workforce of the company. That means Paytm is now paying more attention to saving money.

If media reports are to be believed, this is considered to be one of the biggest layoffs. The news of layoffs in Paytm has come at a time when startups are facing the biggest funding issue. The startup has laid off about 28 thousand employees in the first three quarters of 2023. Whereas in 2022 this figure was 20 thousand and in 2021 it was 4080. Paytm is continuously taking new decisions for wealth management and this is considered to be one such big decision.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT