आज सोना गिरा धड़ाम, चौथे दिन भी चांदी के दाम लुढ़के, जानें गोल्ड-सिल्वर की नई कीमत

 0
आज सोना गिरा धड़ाम, चौथे दिन भी चांदी के दाम लुढ़के, जानें गोल्ड-सिल्वर की नई कीमत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. बाजार जाने से पहले नए रेट जान लें.  रिपोर्ट के मुताबिक आज 29 सितंबर को मध्य प्रदेश में लगातार चौथे चांदी और तीसरे दिन सोना सस्ता हुआ है. जानिए प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज शुक्रवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की क्या कीमत है. साथ ही चांदी के क्या भाव है- 

सोने के गिरे दाम

मध्य प्रदेश में की राजधानी भोपाल में आज लगातार तीसरे दिन सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. आज शुक्रवार को सोना करीब 630 रुपए सस्ता हुआ है. 24 कैरेट सोने में 630 रुपए की गिरावट आई है, जिसके बाद दाम घटकर 57,620 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. 22 कैरेट सोने की कीमत में आज 600 रुपए की गिरावट आई है. इसके बाद सोने की कीमत 54,880 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. 

गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत  55,480 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 55,480 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. इससे पहले बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 58,520 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 55,730 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.

लगातार चौथे दिन सस्ती हुई चांदी

चांदी की कीमत में आज लगातार चौथे गिरवाट आई है. मंगलवार को चांदी 300 रुपए लुढ़ककर 79,000 रुपए प्रति किलो हो गई थी. बुधवार को चांदी की कीमत में 1400 रुपए गिरावट आई और भाव  77,600 रुपए प्रति किलो हो गए. गुरुवार को भी चांदी की कीमत में 600 रुपए की गिरावट आई और दाम 77,000 रुपए प्रति किलो हो गए. आज शुक्रवार को चांदी 500 रुपए लुढ़की है. इसके बाद कीमत 76,500 रुपए प्रति किलो हो गई है.

 

कैसे पहचानें सोने की शुद्धता

अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (International Organization for Standardization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 99.9, 23 कैरेट पर 95.8, 22 कैरेट पर 91.6, 21 कैरेट पर 87.5 और 18 कैरेट पर 75.0 ग्राम शुद्धता लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.

जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है. बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

If you are also planning to buy gold and silver, then there is important news for you. Know the new rates before going to the market. According to the report, today on September 29, silver has become cheaper in Madhya Pradesh for the fourth consecutive day and gold has become cheaper for the third day. Know what is the price of 24 carat and 22 carat gold in the state capital Bhopal today Friday. Also what is the price of silver-

gold prices fell

A decline in the price of gold has been recorded for the third consecutive day today in Bhopal, the capital of Madhya Pradesh. Today on Friday, gold has become cheaper by about Rs 630. There has been a fall of Rs 630 in 24 carat gold, after which the price has come down to Rs 57,620 per 10 grams. The price of 22 carat gold has fallen by Rs 600 today. After this the price of gold has increased to Rs 54,880 per 10 grams.

On Thursday, the price of 24 carat gold was Rs 55,480 per 10 grams while the price of 22 carat gold was Rs 55,480 per 10 grams. Earlier on Wednesday, the price of 24 carat gold was Rs 58,520 per 10 grams and the price of 22 carat gold was Rs 55,730 per 10 grams.

Silver became cheaper for the fourth consecutive day

Today the price of silver has fallen for the fourth consecutive time. On Tuesday, silver fell by Rs 300 to Rs 79,000 per kg. On Wednesday, the price of silver fell by Rs 1400 and the price became Rs 77,600 per kg. On Thursday also the price of silver fell by Rs 600 and the price became Rs 77,000 per kg. Today on Friday, silver has fallen by Rs 500. After this the price has become Rs 76,500 per kg.

How to identify the purity of gold

Hall marks are given by the International Organization for Standardization to identify the purity of gold. The purity of 24 carat gold jewelery is written as 99.9, 23 carat as 95.8, 22 carat as 91.6, 21 carat as 87.5 and 18 carat as 75.0 grams. Mostly gold is sold in 22 carat, while some people also use 18 carat. Carat is not more than 24 and the higher the carat, the purer the gold will be.

Know the difference between 22 and 24 carat gold

24 carat gold is 99.9 percent pure and 22 carat gold is approximately 91 percent pure. Jewelery is prepared by mixing 9% other metals like copper, silver, zinc in 22 carat gold, whereas 24 carat gold is the purest. Let us tell you that jewelery cannot be made of 24 carat gold, hence most of the shopkeepers sell gold in 22 carat.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT