100 रुपये सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, महिला दिवस पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

 0
100 रुपये सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, महिला दिवस पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

100 रुपये सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, महिला दिवस पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

LPG Price: महिला दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम हो गए हैं। पीएम मोदी ने आज इसका ऐलान X पर अपने एक पोस्ट के जरिए किया है। इससे पहले मोदी सरकार की कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के तहत प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी राहत एक साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी है। यह राहत प्रति सिलेंडर 300 रुपये की मिलती है। इस ऐलान से अब अन्य लाभार्थियों को आज से सिलेंडर 100 रुपये सस्ता मिलेगा।

X पर लिखे पोस्ट में मोदी ने कहा है," महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।"

अब किस रेट पर मिलेगा सिलेंडर
9 बजे तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर अपडेड नहीं हुए थे। बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 903 रुपये है तो कोलकाता में 929 रुपये। अब मोदी सरकार के इस ऐलान के बाद दिल्ली में यह 803 रुपये और कोलकाता में 829 रुपये में मिलेंगे।

मुंबई में 902.50 रुपये की जगह 802.50 और चेन्नई में 918.50 रुपये  की जगह 818.50 रुपये में मिलेंगे। बता दें आखिरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम 30 अगस्त 2023 को बदले थे। एक मार्च  2023 को एलपीजी के रेट दिल्ली में 1103 रुपये प्रति सिलेंडर थे। इसके बाद एक ही बार में 200 रुपये सस्ता कर दिया गया। 

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को राजधानी में गैस सिलेंडर 603 रुपये में ही मिलेगा
केंद्र ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी वर्ष 2024-25 में भी जारी रखने का फैसला किया है। करीब 10 लाख लाभार्थियों को फायदा मिलेगा। इन्हें वर्ष में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलेगी। दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 903 रुपये है पर योजना के तहत सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा।

LPG cylinder becomes cheaper by Rs 100, Modi government's big announcement on Women's Day

LPG Price: On the occasion of Women's Day, PM Narendra Modi has given a big gift to women. From today, the price of domestic LPG cylinder has been reduced by Rs 100. PM Modi has announced this today through one of his posts on Instagram. Earlier, the cabinet of Modi government has approved to extend the subsidy relief per LPG cylinder under the Ujjwala scheme for one year. This relief is available at Rs 300 per cylinder. With this announcement, other beneficiaries will now get the cylinder cheaper by Rs 100 from today.

In a post written on This step will also be helpful in environmental protection, which will also improve the health of the entire family."

Now at what rate will the cylinder be available?
Till 9 o'clock the rates of domestic LPG cylinders were not updated on the website of Indian Oil. The price of non-subsidised 14 kg domestic LPG cylinder is Rs 903 in Delhi and Rs 929 in Kolkata. Now after this announcement of Modi government, it will be available for Rs 803 in Delhi and Rs 829 in Kolkata.

In Mumbai it will be available for Rs 802.50 instead of Rs 902.50 and in Chennai it will be available for Rs 818.50 instead of Rs 918.50. Let us tell you that the prices of domestic cylinders were last changed on 30 August 2023. On March 1, 2023, the rate of LPG in Delhi was Rs 1103 per cylinder. After this it was made cheaper by Rs 200 in one go.

Beneficiaries of Ujjwala scheme will get gas cylinder in the capital for only Rs 603.
The Center has decided to continue the subsidy of Rs 300 per cylinder to the beneficiaries of the Ujjwala scheme in the year 2024-25 also. About 10 lakh beneficiaries will get the benefit. They will get subsidy on 12 cylinders in a year. The price of LPG cylinder in Delhi is Rs 903 but under the scheme the cylinder will be available for Rs 603.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT