‘राजस्थान में कोई भी योजना नहीं होगी बंद’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर CM भजनलाल का बड़ा ऐलान

 0
‘राजस्थान में कोई भी योजना नहीं होगी बंद’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर CM भजनलाल का बड़ा ऐलान
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

‘राजस्थान में कोई भी योजना नहीं होगी बंद’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर CM भजनलाल का बड़ा ऐलान

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को आज बीजेपी देशभर में सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने बड़ा ऐलान किया। सीएम भजनलाल ने कहा कि राजस्थान में चल रही किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा मुख्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मना रहा है। वाजपेयी ने विरोधियों को चेतावनी दी थी कि आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी का होगा. भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ आएगी।

उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने गरीब कल्याण की योजना बनाई और पीएम मोदी ने उसे आगे बढ़ाया और हम राजस्थान में उन योजनाओं को पूरा करेंगे। हमारे संकल्प पत्र के एक-एक वादे को सरकार पूरा करेगी। 100 दिन की कार्य योजना बनाई है और तय समय में ही योजना के सभी कामों को पूरा करके भी दिखाएंगे।

राजस्थान में कोई योजना नहीं होगी बंद
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस वाले कह रहे है कि हमारे काम और हमारी योजनाएं। लेकिन, मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि कोई भी योजना हम बंद नहीं करेंगे। हम इन योजनाओं को और भी अच्छा बनाएंगे और चलाए रखेंगे। हमने आयुष्मान योजना को 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक बढ़ाया। जिसे अब 25 लाख रुपए तक करने जा रहे हैं।

मिलती रहेंगी फ्री दवाई, और भी दवा करेंगे शामिल
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ये लोग कहते थे कि दवाईयां तक बंद हो जाएगी। लेकिन, मैं कहना चाहता हूं कि सरकारी अस्पतालों में फ्री मिलने वाली कोई भी दवाई बंद नहीं होगी। बल्कि जो दवाइयां मिलती रही है, उसमें भी ऐसी दवाइयों को बढ़ाया जाएगा…जिनकी आवश्यकता है। इसके लिए हमने केंद्र से भी बात की है। हम दवाईयों को कम नहीं करेंगे, बल्कि आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

भ्रष्टचारियों पर कसेंगे लगाम, सिफारिश करने वाले भी फंसेंगे
उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब महिलाओं पर अत्याचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचारियों पर भी लगाम कसेंगे। इसके लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए है कि अगर आपने कोशिश की तो सिफारिश करने वालों को भी बक्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने कहा है कि भ्रष्टाचार मामले पर जीरा टॉलरेंस पर काम किया जाएगा। वो कहते है ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा। अगर खा भी लिया तो बाहर निकाल लूंगा। मोदी ने जो भी कहा है, उस हर योजना को हमें आगे बढ़ाना है और भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना है।

'No scheme will be closed in Rajasthan' CM Bhajan Lal's big announcement on the birth anniversary of Atal Bihari Vajpayee

Today, BJP is celebrating the birth anniversary of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee as Good Governance Day across the country. On this occasion, Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma made a big announcement. CM Bhajanlal said that no scheme running in Rajasthan will be stopped.

Former Prime Minister Late. In the tribute meeting organized at BJP headquarters on the birth anniversary of Atal Bihari Vajpayee, CM Bhajanlal Sharma said that today the entire country is celebrating Vajpayee's birth anniversary as Good Governance Day. Vajpayee had warned his opponents that the coming time would be for the Bharatiya Janata Party. Bharatiya Janata Party will come with full majority.

He said that Vajpayee made the scheme for poor welfare and PM Modi took it forward and we will complete those schemes in Rajasthan. The government will fulfill every promise of our manifesto. An action plan of 100 days has been made and all the works of the plan will be completed within the stipulated time.

No scheme will be closed in Rajasthan
CM Bhajanlal Sharma said that Congress people are saying that our work and our plans. But, I want to tell you that we will not stop any scheme. We will make these schemes even better and keep them running. We increased the Ayushman scheme from Rs 5 lakh to Rs 10 lakh. Which is now going to be increased to Rs 25 lakh.

Free medicines will continue to be available, more medicines will be included
CM Bhajanlal Sharma said that these people used to say that even medicines would be stopped. But, I want to say that any medicine available free in government hospitals will not be stopped. In fact, the medicines which are available will also be increased to those which are required. We have also talked to the Center for this. We will not reduce medicines, but will work to increase them.

The corrupt will be reined in, even those who recommend them will be caught.
He said that now atrocities on women will not be tolerated at any cost in Rajasthan. We will also rein in the corrupt. For this, instructions have also been given to the officials that if you try then even those who make recommendations will not be spared. PM Modi has said that work will be done on zero tolerance on the corruption issue. He says neither will he eat nor will he let anyone eat. Even if I eat it, I will take it out. Whatever Modi has said, we have to take forward every scheme and eradicate corruption from its roots.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT