आज जारी हो सकती है लोकसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, CEC मीटिंग में 100 से ज्यादा नाम फाइनल!

 0
आज जारी हो सकती है लोकसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, CEC मीटिंग में 100 से ज्यादा नाम फाइनल!
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

आज जारी हो सकती है लोकसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, CEC मीटिंग में 100 से ज्यादा नाम फाइनल!

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार रात 11 बजे बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक  शुरू हुई जो देर रात तक चली. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष शामिल हुए, जिन्होंने लोकसभा चुनाव  के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया और फाइनल नाम तय किए.

आज या कल जारी हो सकती है पहली लिस्ट
सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने इस मीटिंग में 100 से 120 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं, जिनके नामों की पहली लिस्ट आज या कल जारी की जा सकती है. बताया ये भी जा रहा है कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी नए चेहरों को मौका देने वाली है, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और युवाआ होंगे. इस बार बीजेपी का फोकस 2019 और 2014 के लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीट जीतने पर हैं. इसके लिए गहन विचार मंथन किया जा रहा है. इसी रणनीति पर आगे बढ़ते हुए बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने वाली है.

पीएम आवास पर नड्डा-शाह के साथ मीटिंग
गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की ये बैठक शाम 6 बजे से शुरू होनी थी. लेकिन उसये पहले जेपी नड्डा और अमित शाह की प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी के साथ मैराथन बैठक हुई, जो करीब तीन घंटे से ज्यादा वक्त तक चली. इस बैठक के बाद ही रात करीब 11 बजे से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हुई. इस बैठक में पहले उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की लोकसभा सीट पर विचार मंथन चला, और उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए. उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी जल्द ही लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

पहली लिस्ट में मोदी-शाह का नाम संभव
भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. ऐसा इसीलिए भी है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के लिए 370 सीट का टारगेट सेट कर दिया है. इस लक्ष्य को पाने के लिए बीजेपी नेतृत्व बैक-टू-बैक बैठकें कर रहा है. यही नहीं, पार्टी आज या कल 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है. इस सूची में नाम किसका होगा ये काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. बहरहाल जानकारी के अनुसार, पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का नाम शामिल हो सकता है. यही नहीं, पार्टी रणनीति के तहत खास उस सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है जहां उसे कमजोर माना जाता है.

राजस्थान की 25 सीटें दो कैटेगरी में बटीं
बताते चलें कि पिछले विधानसभा चुनाव की तरह पार्टी ने राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों को भी 'ए' और 'बी' कैटेगरी में बांटा है. 'ए' कैटेगरी में ऐसी सीटें शामिल हैं, जो सुरक्षित और जिताऊ मानी जा रही हैं. इनमें कोटा-बूंदी, झालावाड़-बारां, जोधपुर, जालोर, पाली, बीकानेर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, उदयपुर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं, चूरू और राजसमंद सीटें आती हैं. जबकि 'बी' कैटेगरी में  दौसा, भरतपुर, करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, बाड़मेर,  नागौर और अलवर लोकसभा सीटों को शामिल किया गया है. 

राजस्थान की 15 सीटों पर चेहरे बदलने की कवायद
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नागौर सीट को आरएलपी के हनुमान बेनीवाल से गठबंधन कर जीता था. इस बार गठबंधन न होने के कारण बीजेपी सभी 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. इसके लिए नागौर समेत करीब 15 सीटों पर चेहरे बदलने की कवायद चल रही है. इनमें से 6 सीटें वह हैं, जिनके लोकसभा सांसदों को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव लड़ाया था. इनमें राजसमंद सांसद रहीं दीया कुमारी, जयपुर ग्रामीण सांसद रहे कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और अलवर सांसद रहे बाबा बालकनाथ विधायक बन चुके हैं. इसलिए राजसमंद, जयपुर ग्रामीण और अलवर लोकसभा सीट पर नए उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे. इनके अलावा 3 सीटों के सांसद विधानसभा चुनाव हार गए थे. इसलिए उन सीटों पर भी उम्मीदवार बदलने की भी पूरी संभावना बन रही है. इनमें जालोर-सिरोही से देवजी पटेल, अजमेर से भागीरथ चौधरी और झुंझुनूं से नरेंद्र कुमार खींचड़ हैं, जिनको टिकट मिलने पर संशय है. 


   
   
   

First list of BJP candidates for Lok Sabha elections may be released today, more than 100 names finalized in CEC meeting!

The BJP Central Election Committee meeting started at 11 pm on Thursday night in the country's capital Delhi and continued till late night. In this meeting, Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah, BJP National President JP Nadda and Chief Ministers and State Heads of many states participated, who brainstormed the names of candidates for the Lok Sabha elections and decided the final names.

The first list may be released today or tomorrow
If sources are to be believed, BJP has finalized candidates for 100 to 120 Lok Sabha seats in this meeting, the first list of whose names can be released today or tomorrow. It is also being told that BJP is going to give opportunity to new faces in this Lok Sabha elections, in which most of them will be women and youth. This time BJP's focus is on winning the seats lost in 2019 and 2014 Lok Sabha elections. Intensive brainstorming is being done for this. Moving forward on this strategy, BJP is going to field its candidates in the Lok Sabha elections.

Meeting with Nadda-Shah at PM residence
This meeting of the Central Election Committee was to start at 6 pm on Thursday in Delhi. But before that, JP Nadda and Amit Shah had a marathon meeting with Narendra Modi at the Prime Minister's residence, which lasted for more than three hours. Only after this meeting, the meeting of the Central Election Committee started at around 11 pm. In this meeting, first brainstorming took place on the Lok Sabha seats of states like Uttar Pradesh, West Bengal, Rajasthan, Madhya Pradesh, and the names of the candidates were finalized. It is expected that BJP may soon release its first list of candidates for the Lok Sabha elections.

Modi-Shah's name possible in the first list
Bharatiya Janata Party does not want to leave any stone unturned before the elections. This is also because Prime Minister Narendra Modi has set a target of 370 seats for the elections. To achieve this goal, BJP leadership is holding back-to-back meetings. Not only this, the party can also release the first list of more than 100 candidates today or tomorrow. Whose name will be in this list is going to be very important. However, according to the information, the names of Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah may be included in the first list. Not only this, as part of the party's strategy, it can also announce the names of candidates on those special seats where it is considered weak.

25 seats of Rajasthan divided into two categories
Let us tell you that like the last assembly elections, the party has also divided 25 Lok Sabha seats of Rajasthan into 'A' and 'B' categories. 'A' category includes such seats which are considered safe and winnable. These include Kota-Bundi, Jhalawar-Baran, Jodhpur, Jalore, Pali, Bikaner, Jaipur City, Jaipur Rural, Bhilwara, Chittorgarh, Ajmer, Udaipur, Dungarpur-Banswara, Sriganganagar-Hanumangarh, Sikar, Jhunjhunu, Churu and Rajsamand seats. Whereas Dausa, Bharatpur, Karauli-Dholpur, Tonk-Sawai Madhopur, Barmer, Nagaur and Alwar Lok Sabha seats have been included in 'B' category.

Effort to change faces on 15 seats of Rajasthan
In the 2019 Lok Sabha elections, BJP won the Nagaur seat in alliance with RLP's Hanuman Beniwal. This time, due to no alliance, BJP will field its candidates on all 25 seats. For this, efforts are being made to change faces on about 15 seats including Nagaur. Out of these, 6 seats are those whose Lok Sabha MPs were contested by BJP in the assembly elections. Among them, Rajsamand MP Diya Kumari, former Jaipur Rural MP Colonel Rajyavardhan Singh Rathore and Alwar MP Baba Balaknath have become MLAs. Therefore, new candidates will be fielded on Rajsamand, Jaipur Rural and Alwar Lok Sabha seats. Apart from these, MPs from 3 seats had lost the assembly elections. Therefore, there is every possibility of change of candidates on those seats also. Among them are Devji Patel from Jalore-Sirohi, Bhagirath Chaudhary from Ajmer and Narendra Kumar Khekar from Jhunjhunu, who are doubtful about getting the ticket.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT