पेट्रोल-डीजल के रेट घर से निकलने से पहले जरूर कर लें चेक, क्योंकि 92 डॉलर के पार हो गया कच्चा तेल

 0
पेट्रोल-डीजल के रेट घर से निकलने से पहले जरूर कर लें चेक, क्योंकि 92 डॉलर के पार हो गया कच्चा तेल
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कच्चे तेल के दाम एक बार फिर उबलने शुरू हो गए हैं। ब्रेंट क्रूड का नवंबर वायदा 92.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई का अक्टूबर वायदा 88.93 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। इसके बावजूद भारत में 485 दिन से पेट्रोल-डीजल के रेट में राहत बरकरार है। एलपीजी (LPG price) की कीमतों में कटौती के बाद अब जनता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) की कीमतों में कटौती का इंतजार करने लगी है। लेकिन, क्रूड के बढ़ते रेट को देखते हुए उम्मीदों को झटका लग सकता है। पेट्रोलियम कंपनियों ने सुबह छह बजे ही पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दीं और पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। आखिरी बार 21 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव हुआ था। 

पेट्रोल कई राज्यों में 100 रुपये लीटर

आज भी पेट्रोल कई राज्यों में 100 रुपये लीटर से ऊपर बिक रहा है। बिहार,केरल, महाराष्ट्र,  तेलंगाना, सिक्किम, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, मणिपुर,पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु ,आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है। ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में डीजल 100 रुपये से ऊपर है।

इन शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के पार

  •  इंदौर में पेट्रोल के दाम 108.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.94 रुपये है। 
  • पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल  94.04 रुपये प्रति लीटर है।
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72 रुपये लीटर बिक रहा है।
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये वहीं, डीजल 94.27 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है।
  • चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये और डीजल के भाव 94.24 रुपये है।

सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74:  देश में आज देश में सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74  प्रति लीटर पोर्ट ब्लेयर में है। दूसरी तरफ सबसे महंगा ईंधन राजस्थान कें श्रीगंगानगर में है। यहां पेट्रोल की कीमत ₹113.48 है, जबकि डीजल ₹98.24 में बिक रहा है। आज दिल्ली की तुलना में जयपुर में जहां पेट्रोल करीब 12 रुपये लीटर महंगा है, वहीं, पोर्ट ब्लेयर में इतना ही सस्ता।

यहां पेट्रोल 100 के नीचे

  • गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.50 रुपये और डीजल  89.68 रुपये है।
  • अमृतसर  में पेट्रोल 98.74 और डीजल 89.04 रुपये लीटर बिक रहा है।
  • दिल्ली में पेट्रोल  ₹96.72 लीटर व डीजल ₹89.62 पर स्थिर है।
  • गुजरात के अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये लीटर है। 
  • दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल के दाम 96.79 और डीजल 89.96 रुपये है।
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 और डीजल 84.26 रुपये लीटर है।
  • हरियाणा के फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है। 
  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है।  

Crude oil prices have started boiling once again. The November futures of Brent crude have reached $ 92.11 per barrel. October futures of WTI have become $ 88.93 per barrel. Despite this, relief in petrol and diesel rates continues in India for 485 days. After the reduction in LPG prices, now the public has started waiting for the reduction in the prices of Petrol-Diesel (Petrol Diesel Price Today). But, given the rising rates of crude, expectations may get a setback. Petroleum companies updated the rates of petrol and diesel at 6 in the morning and there was no change in the price of petrol and diesel. The last time the rates of petrol and diesel were changed was on 21 May 2022.

Petrol Rs 100 per liter in many states

Even today petrol is being sold above Rs 100 a liter in many states. Petrol is above Rs 100 in all the districts of Bihar, Kerala, Maharashtra, Telangana, Sikkim, Jharkhand, Karnataka, Punjab, Manipur, West Bengal, Madhya Pradesh, Odisha, Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan. Diesel is above Rs 100 in Odisha, Rajasthan and Madhya Pradesh.

Petrol price crosses Rs 100 in these cities

The price of petrol in Indore is Rs 108.66 per liter and diesel is Rs 93.94.
Petrol in Patna is Rs 107.24 and diesel is Rs 94.04 per liter.
In Jaipur, petrol is being sold at Rs 108.48 and diesel at Rs 93.72 per litre.
In Mumbai, petrol is being sold at the rate of Rs 106.31 per litre, while diesel is being sold at the rate of Rs 94.27 per litre.
Petrol price in Chennai is Rs 102.63 and diesel price is Rs 94.24.

Cheapest petrol at ₹84.10 and diesel at ₹79.74: Today the cheapest petrol in the country is at ₹84.10 and diesel at ₹79.74 per liter in Port Blair. On the other hand, the most expensive fuel is in Sriganganagar, Rajasthan. The price of petrol here is ₹113.48, while diesel is being sold for ₹98.24. Today, compared to Delhi, petrol in Jaipur is costlier by about Rs 12 a litre, whereas in Port Blair it is cheaper.

Here petrol is below Rs 100

In Ghaziabad, one liter petrol is Rs 96.50 and diesel is Rs 89.68.
In Amritsar, petrol is being sold at Rs 98.74 and diesel at Rs 89.04 per litre.
In Delhi, petrol is stable at ₹96.72 per liter and diesel at ₹89.62.
In Ahmedabad, Gujarat, petrol is Rs 96.42 and diesel is Rs 92.17 per liter.
The price of petrol in Noida of Delhi-NCR is Rs 96.79 and diesel is Rs 89.96.
In Chandigarh, petrol is priced at Rs 96.20 and diesel at Rs 84.26 per litre.
In Faridabad, Haryana, petrol is priced at Rs 97.49 and diesel at Rs 90.35 per litre.
In Lucknow, the capital of Uttar Pradesh, petrol is priced at Rs 96.57 and diesel at Rs 89.76 per litre.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT